Moongfali Business Success Story: इन 6 लड़कों ने मूंगफली से बना डाला करोड़ों की बिज़नेस ! देखें स्टोरी

Iswar Satnami
Moongfali Business Success Story

Moongfali Business Success Story: चलिए दोस्तों आप सभी को एक ऐसे बिज़नेस के ideas के विषय पर बताने वाला हु जिसमे कुछ लोग इस बिज़नेस को सफल कर के दिखाया हैं | आप सभी को पता ही होगा बिज़नेस हमारे इंडिया में कितना तरक्की कर रहे हैं , केवल भारत ही नहीं बल्कि पुरे वर्ल्ड बिज़नेस के ओर बढ़ रहे हैं और अपना अपना करियर बिज़नेस में लगा रहे हैं |

आप सभी को एक ऐसे छोटे स्टोरी बताने वाला हु जो की इस बिज़नेस में 6 लोग होते हैं और वें सभी दोस्त होते हैं , इन सभी ने साथ में ही पढाई लिखाई की हैं और कुछ भी बात को एक दुसरे के साथ शेयर करते हैं |

ये लोग छोटे से ही अपने दम पर कुछ करना चाहते थे और पढाई के साथ साथ यहाँ सभी एक साथ होकर कुछ नया बिज़नेस ideas के विषय में चर्चा करते रहते हैं | आप सभी को बता दे इन सभी के नाम :- यांक वोरा, मिलन गोपानी, हिरेन शेटा, महतवा शेटा, उमेश गजेरा और चेतन कनानी बचपन के दोस्त एक दूसरे से सबकुछ शेयर करते थे।

Moongfali Business Success Story – यहाँ बिज़नेस की सुरुवात कैसे हुआ

Moongfali Business Success Story– आप सभी को बता दे जब यहाँ छ लोग की 2015 में अपने अपने ग्रेजुएट कम्पलीट कियें और यहाँ लोग हेल्थ से चूड़ी  मुद्दों पर रिसर्च करनी शुरू कर दी। रिसर्च के दौरान उन्हें पता चला कि हमारे भारत में मूंगफली का मक्खन जो कि सेहत के लिए अच्छा है, के बारे में लोगों को ज्यादा पता नहीं है। उन्होंने सोचा जब यहां मूंगफली उगाई जाती हैं तो उसका मक्खन क्यों नहीं बनाया जाता?

आप सभी को बता दें इनलोगों ने जब मार्केट रिसर्च कर रहे थे तब इन सभी को 100 पेटी पीनट बटर चाहिए थे जो यहाँ खरीद कर अपने नाम से बेचना चाहते थे और यहाँ एक Manufacturing के पास था और वें लोग इस मैन्युफैक्चरर वालें को 100 पेटी पीनट बटर मांगने लगे तभी उसने बोला की 500 पीनट बटर लेगना होगा अन्यथा कुछ नहीं मिलेंगे (Moongfali Business Success Story) |

Moongfali Business six Friends Success STory

लेकिन वें लोग हार नहीं माने और वही पर बैठे रहे ओर लास्ट में वें लोग 100 पीनट बटर ले ही गया | अब इन 100 पीनट बटर को बेचना था और इसके लिए अमेजन और स्नैपशील की मदद ली। पर पॉपुलेरिटी कम होने की वजह से इन पेटियों को बेचने में 3 महीने लग गए। आप सभी को बता दें अल्पिनो कंपनी के माध्यम से इन सभी ने अपने प्रोडक्ट को सेल किया और सुरुवाती में ही Rs. 25 लाख तक कमाई कियें थे (Moongfali Business Success Story) |

Moongfali Business Success Story – पीनट बटर का बाजार

Moongfali Business Success Story– भारत में पीनट बटर की खपत का मार्केट साइज 100 मिलियन डॉलर से कम है। लेकिन, अमेरिका जैसे देश में, यह बड़ा व्यवसाय है। IMARC समूह के अनुसार, वर्तमान में पीनट बटर का वैश्विक बाजार 3.3 बिलियन डॉलर का है और इसकी मांग 2010-2017 के दौरान लगभग छह प्रतिशत के सीएजीआर से बढ़ी है। विभिन्न प्रकार के स्वाद, नए मिश्रण, उपभोक्ताओं की बढ़ती डिस्पोजेबल आय, और पौष्टिक उत्पादों की बढ़ती प्राथमिकताएं इस वृद्धि का प्रमुख कारक हैं।

Moongfali Business Success Story – Alpino Health Food Company

Moongfali Business Success Story– चेतन कनानी ल्पिनो हेल्थ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं। लिमिटेड. स्थानीय बाजार में पीनट बटर की बढ़ती मांग को देखने के बाद कनानी और उनके कॉलेज के दोस्तों ने 2016 में कंपनी शुरू की। कंपनी हाइड्रोजनीकृत तेल, ट्रांस वसा या खराब कोलेस्ट्रॉल के बिना मूंगफली का मक्खन बनाती है।

आप सभी को बता दे इस कंपनी पहेले से थे लेकिन ज्यादा तर इन 6 दोस्तों ने मिलकर यहाँ कंपनी को ओर भी बड़ा बना डाला और इस कंपनी पर आज लाखों लोग ट्रस्ट करते हैं |

Company DetailsName
Legal NameAlpino Health Foods Private Limited
HeadquartersSurat, Gujarat, India
Founding Date1st Jul 2016
Business ModelB2C,  B2B,  D2C
No. of Employees41 to 60
Team Co-Fonder NameChetan Kanani
Company RevenueRs. 1 Lakh – 100 करोड़
Moongfali Se Bana Dala Crore ki Business देखें पूरी जानकारी 2024

FAQ

  1. यहाँ बिज़नेस की सुरुवात कैसे हुआ ?

    आप सभी को बता दे जब यहाँ छ लोग की 2015 में अपने अपने ग्रेजुएट कम्पलीट कियें और यहाँ लोग हेल्थ से चूड़ी  मुद्दों पर रिसर्च करनी शुरू कर दी। रिसर्च के दौरान उन्हें पता चला कि हमारे भारत में मूंगफली का मक्खन जो कि सेहत के लिए अच्छा है, के बारे में लोगों को ज्यादा पता नहीं है।

  2. पीनट बटर का बाजार क्या हैं ?

    भारत में पीनट बटर की खपत का मार्केट साइज 100 मिलियन डॉलर से कम है। लेकिन, अमेरिका जैसे देश में, यह बड़ा व्यवसाय है। IMARC समूह के अनुसार, वर्तमान में पीनट बटर का वैश्विक बाजार 3.3 बिलियन डॉलर का है और इसकी मांग 2010-2017 के दौरान लगभग छह प्रतिशत के सीएजीआर से बढ़ी है।

  3. Alpino Health Food Company क्या हैं ?

    चेतन कनानी ल्पिनो हेल्थ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं। लिमिटेड. स्थानीय बाजार में पीनट बटर की बढ़ती मांग को देखने के बाद कनानी और उनके कॉलेज के दोस्तों ने 2016 में कंपनी शुरू की। कंपनी हाइड्रोजनीकृत तेल, ट्रांस वसा या खराब कोलेस्ट्रॉल के बिना मूंगफली का मक्खन बनाती है।

  4. Alpino Health Foods Private Limited की Co-Founder की नाम क्या हैं ?

    Alpino Health Foods Private Limited की Co-Founder की नाम Chetan Kanani हैं |

Share This Article
By Iswar Satnami Author (Content Writer)
Follow:
नमस्कार दोस्तों में ईस्वर सतनामी हूँ , में एक प्रोफेशनल कंटेंट्स राइटर और ऑथर हूँ, मेरा खुद की एक वेबसाइट हैं IndiaExpress24 | मेरा रूचि मनोरंजन , टेक्नोलॉजी , बायोग्राफी पर हैं |
Leave a comment