List Of All Companies Under Adani Group – आज के समय मे भारत मे कई सारे बिज़नेस फल फूल रहे हौ और बहुत तेज़ी से Growth कर रहे है ऐसे मे एक बिज़नेस मैन जो आजकल चर्चाओ मे बना हुआ है आज हम उनकी सभी लिस्टेड कंपनियों के बारे मे बात करेंगे और जिनके बारे मे हम बात करेंगे वो कोई और नही बल्कि देश के जाने माने उद्योगपति Gautam Adani है।
यह भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों मे शामिल है और फिल्हाल भारत के और एशिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी है। गौतम अदानी कई सारी कम्पनियों के मालिक है जो न सिर्फ अच्छा प्रदर्शन कर रही है बल्कि निबेशको को भी मोटा मुनाफा कमा रही है।
दोस्तों आज हम इस Article के मध्यम से आपको List Of All Companies Under Adani Group के बारे मे पुरी जानकारी देंगे कि अडानी की कौन कौन सी कंपनी शेयर मार्केट मे लिस्टेड है।
List Of All Companies Under Adani Group
आपको बता दें कि गौतम अडानी ने अपने Adani Group की शुरुआत साल 1988 मे की थी। और अभी के समय मे साल 2024 मे इस ग्रूप मे कई सारी कंपनिया शामिल हो चुकी है। और अडानी की सम्पति दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है।
Adani Power
Gautam Adani ने अडानी पावर को 22 अगस्त, 1996 को शुरू किया था इस कम्पनी के तहत अडानी बिजली का उत्पादन करते है यह कम्पनी एक Private Thermal Producer Company है जिसका मुख्य कार्यालय अहमदाबाद मे है।
Adani Power एक बहुत बड़ी कम्पनी है और इस कम्पनी ने 3000 से भी ज्यादा लोगो को रोजगार दे रखा है और कई परिवारों का पेट पाल रही है आज के समय मे कम्पनी के पास कई सारे Government Projects है।
Adani Wilmar
Adani Group के अंतर्गत गौतम अडानी ने Adani Wilmar को साल 1999 ने स्थापित किया था। अडानी ग्रूप की इस कम्पनी ने international Wilmar से जॉइंट एग्रीमेंट किया हुआ है जिसके तहत दोनों मिलकर काम करते है ये एक इंडियन मल्टीनेशनल फूड & बेवरेज कम्पनी है।
Adani Wilmar के कुछ Products मे पोहा, आटा , शुगर, कूकिंग ऑयल और चावल आदि शामिल जय जिनको कम्पनी अफ्रिका, साउथ ईस्ट एशिया और मीडिल ईस्ट के देशों मे Export करती है।
Adani Enterprises
इस कम्पनी को गौतम अडानी ने साल 1993 मे स्थापित किया था। इस कम्पनी का प्रमुख कार्य कोयला और खनिज की Mining/Trading करना है। वहीं इसका मुख्य कार्यालय गुजरात के अहमदाबाद शहर मे है।
बता दें कि ये एक बहुत बड़ी कम्पनी hai जिसमे कई सारी कम्पनियां शामिल है (List Of All Companies Under Adani Group ) जिनमे Adani agro Fresh, Adani Cement, Adani Airport Holding और adani Mining शामिल है। इस कम्पनी का नाम पहले Adani Exports Limited था जिसको 2006 मे बदलकर Adani Enterprises कर दिया गया था।
Adani Ports & SEZ
Adani ने अपने अडानी ग्रूप के तहत Adani Ports & SEZ कम्पनी को साल 1998 मे शुरू किया था जो काफी तेजी से Grow होती चली गयी और यहाँ तक कि यह कम्पनी Adani Group की सबसे बड़ी कम्पनियों मे से एक कम्पनी है। जिसे भारत के बंदरगाहों को संभालते हुए इस क्षेत्र मे 25 साल हो गए है।
फिलहाल कम्पनी पूरे भारत मे 15 से ज्यादा पोर्ट को संभाल रही है जिनमे से सबसे अहम Port गुजरात का मुंद्रा पोर्ट है। यह कम्पनी एक Private Port Operator Company है। जो पूरे भारत मे ports संभालने का काम करती है।
Adani’s Biggest Company
Adani Group बहुत सारी कम्पनियों का ग्रूप है जिसमे कई सारी कम्पनिया शामिल है और इन सब कम्पनियों मे से सबसे बड़ी कम्पनी Adani Enterprises Limited है। अडानी एंटरप्राईजेज Limited एक मल्टी नेशनल पब्लिक रूप से शेयर मार्केट मे लिस्टेड है। ( List Of All Companies Under Adani Group) जो कि अडानी ग्रूप का हिस्सा है। यह कम्पनी कई सारे सेक्टर मे एक्टिव है और काम कर रही है जिनमे एयरपोर्ट ऑपरेशन, खान पान, तेल, डेटा, सड़क और mining आदि शामिल है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Q1. How many companies are under Adani Group?
Ans. 10 publicly traded companies
Q2. Which is Adani biggest company?
Ans. Adani Enterprises Limited