Landing Page Kya Hai In Hindi – यहाँ Landing Page की मदद से Business मे होगी Growth ! देखें पूरी जानकारी

Iswar Satnami
Landing Page Kya Hai In Hindi

Landing Page Kya Hai In Hindi: दोस्तो Landing Page एक नॉर्मल होता हैं, लेकिन बहुत Important Page है इसका Purpose किसी प्रोडक्ट को सेल करना होता है। इसकी मदद से आप अपने Product को आसानी से बेच सकते है। ये एक High Converting Page होता है क्योंकि इसमें किसी भी तरह का कोई Distraction नही होता है जिससे Customer जल्दी Engage होकर Convert होते है और हमे प्रॉफिट होता है (Landing Page Kya Hai In Hindi)।

Landing Page Kya Hai In Hindi

Landing Page आम तौर पर Lead Genration, Product Selling, Webinar Registration आदि के काम आते है इसके माध्यम से कोई भी User बिना किसी Interaction के सीधे हमारे Landing Page par आता है और ज्यादातर Convert हो ही जाता है। Landing Page मे सिर्फ एक Single Web Page ही होता है (Landing Page Kya Hai In Hindi)।

जब हम अपने किसी भी Digital या Physical Product का Ad करते है तो उसे अपने Lading Page के URL से Link कर देते है फिर जैसे ही कोई User AD पर क्लिक करता है वो Redirect होकर हमारे Landing Page पर पहुँच जाता है (Landing Page Kya Hai In Hindi)। 

Landing Page एक बहुत अच्छा तरीका है जिसके माध्यम से हम अपने Business को बड़ी Growth दे सकते है क्योंकि जब User लैंडिंग पेज पर आता है उसके बाद हम अपने Product को उसे बेच सकते है इस उसे किसी Webinar मे Register करवा सकते है या फिर Lead Genaration के Purpose से Details भरवा सकते है। 

Landing Page के बहुत सारे फायदे है। (Landing page kya hai) इसकी मदद से हम E-mail कलेक्ट कर सकते है, अपने Product की अवेयनेस लोगो मे फैला सकते है। और Campaigning कर सकते है (Landing Page Kya Hai In Hindi)।

Landing Page Kya Hai In Hindi

Difference Between Landing Page & Website

आप अब तक यह तो समझ ही गए होंगे कि Landing Page क्या है और किस काम आता है अब हम Landing Page और Website के अंतर को भी जान लेते है। 

  • Landing Page मे एक सिंगल Web Page होता है जबकि Website मे बहुत सारे Pages होते है। 
  • Landing Page को सिर्फ कुछ समय के लिए बनाया जाता है जबकि Website को लंबे समय के लिए बनाया जाता है। 
  • Landing Page किसी खास मक़सद के तहत बनाया जाता है जिसका Goal Lead Generation से लेकर Product Selling तक हो सकता है वहीं Website के मक़सद बहुत सारे हो सकते है
  • Website पर आने के बाद विजिटर Distract होते है जबकि Landing Page स्पेसिफिक किसी एक चीज को लेकर चलता है इसलिए इस पर Visitor Distract नही होते। 
  • Landing Page पर सभी लिंक एक ही Webpage पर Redirect होते है जबकि Website पर Multiple Links होते है जो अलग अलग Webpages पर Redirect होते है। 
  • Landing Page के जरिये Visitors आसानी से Convert हो जाते है जबकि Website पर Visitor’s को Convert करना मुश्किल होता है।

Landing Page Benefits क्या हैं ?

  • Landing Page के बहुत सारे फायदे होते है इसलिए इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है। कुछ फायदे ये है। 
  • Landing page मे किसी भी तरह का Distraction नही होने के कारण High Conversion Ratio देखने को मिलता है। 
  • Landing Page से आप आसानी से E-mails कलेक्ट कर सकते हो।
  • आप Landing Page की मदद से अपने Marketing Goals Achieve कर सकते हो। 
  • Landing पेज जी जरिए आप आसानी से (Landing page kya hai) अपने Product Sell कर सकते हो और Lead Generation कर सकते हो। 

Landing Page Kya Hai In Hindi – उम्मीद करते यहाँ आर्टिकल आप सभी को बहुत ही बढ़िया लगा होगा आप सभी इस पेज को यूज़ कर के अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं और आप सभी को यहाँ जानकारी अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को शेयर जरुर करें |

Share This Article
By Iswar Satnami Author (Content Writer)
Follow:
नमस्कार दोस्तों में ईस्वर सतनामी हूँ , में एक प्रोफेशनल कंटेंट्स राइटर और ऑथर हूँ, मेरा खुद की एक वेबसाइट हैं IndiaExpress24 | मेरा रूचि मनोरंजन , टेक्नोलॉजी , बायोग्राफी पर हैं |
Leave a comment