La Pinoz Pizza Success Story – दोस्तो आजकल का युवा फास्ट फूड के पीछे दीवाना हुआ पड़ा है ऐसे मे पिज़्ज़ा भी Fast Food मे ही गिना जाता है। पिज़्ज़ा के बड़े बड़े Brands है लेकिन वो सभी विदेशी थे लेकिन अब हाल ही मे एक देशी pizza Brand उभरकर सामने आया है जिसका नाम La Pinoz Pizza है।
La Pinoz Pizza एक भारतीय पिज़्ज़ा ब्रांड है जिसकी शुरुआत सनम कपूर ने की थी। आज आप यक़ीन नही मानेंगे कि देखते ही देखते La Pinoz का Turn Over 1000 करोड़ रुपये सालाना तक पहुँच गया है ऐसे मे सनम कपूर ने किस तरह अपनी मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया La Pinoz Pizza Success Storyक्या है। आइये इसके बारे मे बात करते है।
La Pinoz Pizza Success Story
देश मे पिज़्ज़ा की मांग काफी बढ़ती जा रही है ऐसे मे कई सारी कम्पनिया है जो भारत मे अपना पिज़्ज़ा कारोबार चला रही है और खूब मुनाफा कमा रही है।ऐसे ही एक देसी Brand La Pinoz Pizza भी है जो कि भारत की तीसरी सबसे बड़ी पिज़्ज़ा चैन है यह एक ऐसी पिज़्ज़ा कम्पनी है (La Pinoz Pizza Success Story) जिसकी शुरुआत एक भारतीय ने ही की थी।
La Pinoz Pizza की शुरुआत ऐसे हुई
सनम कपूर एक समय पर जानी मानी IT कम्पनी मे जॉब करते थे लेकिन वह चाहते थे कि वो बिजनेस ही करे और हमेशा से ही वह Job के समय से अपना खुद का Business करने की सोचते रहते थे। वहीं उनकी दिलचस्पी भी फूड बिजनेस मे थी।
Food Business मे दिलचस्पी होने के कारण ही उन्होंने 2011 मे अपनी IT जॉब को छोड़ दिया था और इस Job को छोड़ने के साथ ही 2011 मे ही चंडीगढ़ मे अपना पहला pizza स्टोर शुरु किया। (La Pinoz Pizza Success Story) और धीरे धीरे अपने व्यापार को बढ़ाते गए।
उनका ये पहला स्टोर सिर्फ 120 स्क्वायर फीट की जगह मे ही खुला था जिसका नाम उन्होंने Pinocchio Pizza रखा।
ALSO READ – Bharti Hexacom IPO – 3 अप्रैल को खुल रहा इस कम्पनी का IPO, जाने Details!
Competition मे रखा क़दम
जब इन्होंने Pizza Store खोला उस वक़्त मार्केट मे हर जगह पिज़्ज़ा नही मिलता था लेकिन Domino’s और पिज़्ज़ा Hut जैसी international Chain मौजूद थी। उस समय भारत मे पिज़्ज़ा मार्केट मे Domino’s की हिस्सेदारी 54% थी। साथ ही पिज़्ज़ा का 90% मार्केट देश मे Pizza Hut, Papa John’s और Domino’s के पास ही था।
लेकिन सनम ने हार नही मानी और धीरे धीरे अपने व्यापार को बढ़ाते चले गए। ऐसे मे उन्होंने बिना Funding के ही अपना कारोबार बढ़ा लिया क्योंकि उन्होंने अपनी कमाई को Reinvest करते चले गए।
उन्होंने Pizza को पुरा नही बेचा बल्कि Pizza के स्लाईसेस बेचना शुरू किया जिस वजह से कम्पनी को उन्होंने बिल्कुल अलग बनाया। (La Pinoz Pizza Success Story) और धीरे से उन्होंने अपना नाम भी Pinocchio Pizza से बदलकर La Pinoz Pizza रख लिया।
आज देश भर मे है 600 से ज्यादा Outlet’s
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कम्पनी की तरफ से पहली Franchisee 2013 मे किसी को दी गयी थी। और बहुत तेजी से आगे बढ़ते हुए कम्पनी ने 2015 तक अपनी 50 Franchisee बाँट दी। जबकि 2017 मे 100 और 2019 मे यह 200 तक पहुँच गयी थी। वहीं 2021 मे कम्पनी की 300 Franchisee और 2023 तक 600 Franchisee हो गयी।
La Pinoz Pizza Turn Over & Profit
La Pinoz Pizza बहुत तेजी से आगे बढ़ती हुई पिज़्ज़ा चैन है यह देश की तीसरी सबसे बड़ी पिज़्ज़ा चैन है। कम्पनी का अपनी Franchisee से यह कहना था या शर्त थी कि वो कच्चा माल उनकी कम्पनी से ही खरीदे। जिसका मकसद था क्वालिटी को मैनटैन रखना। ऐसे मे कम्पनी यहाँ से तो कमा ही रही थी
साथ ही कम्पनी Franchisee से 8% रॉयल्टी भी ले रही थी कम्पनी का कुल रेवेन्यू का 83 फीसदी हिस्सा कच्चे माल से ही आता है। इस तरह कंपनी का सालाना Turn over 1,000 करोड़ रुपये तक पहुँच गया है। और धीरे धीरे अब यह विदेशो मे (La Pinoz Pizza Success Story) भी अपने स्टोर्स खोलने लगी है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
La Pinoz Pizza का Turn over कितना है?
1000 करोड़ रुपये
La Pinoz Pizza की शुरुआत किसने की?
सनम कपूर ने