Krystel Integrated Services Listing 2024 – कम्पनी की हुई Share Market पर खतरनाक एंट्री, निवेशक हुए खुश! 

Ashfak Ansari

Krystel Integrated Services Listing – क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज का IPO 14 मार्च से 18 मार्च, 2024 तक निवेश के लिए ओपन था जिसमे इंवेस्टर ने अपना पैसा इंवेस्ट कर दिया था ऐसे मे यह IPO 13.21 गुना Subscribe किया गया है। जबकि इसकी लिस्टिंग BSE और NSE पर 21 मार्च को हो गयी है और यह IPO निवेशकों के लिए बहुत फायदे वाला साबित होने वाला है। 

Krystel Integrated Services Listing

Share market मे हाल ही मे एक और धमाकेदार IPO की लिस्टिंग हो गयी है जो कि Krystel Integrated Services का IPO था। कम्पनी इस IPO से 300 करोड़ रुपये जुटाने के लिए के मकसद से मार्केट मे आई थी और इस IPO को 13.21 गुना Subscribe किया गया है। 

उम्मीद की जा रही थी कि कम्पनी के IPO की BSE और NSE पर धीमी लिस्टिंग हो सकती है। लेकिन इसके उलट इसकी लिस्टिंग 795 रुपये पर हुई थी जबकि इसका Price Band 715 रुपये था। 

Krystel Integrated Services Details

जानकारी के लिए बताते चले कि IPO की लिस्टिंग 11 प्रतिशत प्रीमियम पर हुई है जिससे कि निवेशकों को मुनाफा हुआ है इस IPO को 13.21 गुना तक Subscribe किया गया था। कम्पनी ने इस IPO मे 175 करोड़ रुपये के नये शेयर्स जारी किये थे। जबकि ऑफर फॉर सेल के लिए 125.13 करोड़ रुपये के 17.5 लाख शेयर प्रोमोटर द्वारा पेश किये गए थे। 

IPO के शेयर खरीदने के लिए एक कम से कम एक लॉट खरीदना जरूरी था जिसके एक लॉट मे 20 शेयर थे और इस एक लॉट की क़ीमत 14,300 रुपये थी। कम्पनी के IPO की BSE और NSE पर धीमी लिस्टिंग हो सकती है। लेकिन इसके उलट इसकी लिस्टिंग (Krystel Integrated Services Listing)795 रुपये पर हुई थी जबकि इसका Price Band 715 रुपये था।

POST LISTING STRATEGY🔥Krystal Integrated Services IPO Listing पर आई Bulk Deals | All IPO Latest GMP

Krystel Integrated Services पैसे का इस्तेमाल कहाँ करेगी

Krystel Integrated Services अपने IPO से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल अपने बिजनेस मे करने वाली है इस पैसे मे से 100 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कम्पनी अपने धंधे को बढ़ाने के लिए अलग अलग जगह खर्च करेगी। वही कुछ पैसे का इस्तेमाल अपने कर्ज को चुकाने के लिए भी करेगी जबकि बाकी बचे हुए अमाउंट का इस्तेमाल अपनी Corporate जरूरतों के लिए करने वाली है। 

क्या काम करती है Krystel Integrated Services 

यह कम्पनी सेफ्टी, कैटरिंग सर्विसेज, पर्सनल सिक्युरिटी, पैरोल प्रोजसिंग, स्टफिंग, प्लम्बर सर्विसेज आदि जैसे कई सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाती है उम्मीद की जा रही है की Krystel Integrated Services Listing के IPO से मिलने वाले पैसे से कम्पनी आगे बढ़ेगी और अपने निवेशकों को ज्यादा मुनाफा और Return देगी। 

कम्पनी के IPO की BSE और NSE पर धीमी लिस्टिंग (Krystel Integrated Services Listing) हो सकती है। लेकिन इसके उलट इसकी लिस्टिंग 795 रुपये पर हुई थी जबकि इसका Price Band 715 रुपये था।

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

How do I know if my IPO is fully subscribed?

Open the desired IPO for which you want to check the subscription status.

How do I check my IPO balance?

1. Search for ‘Status of Issue Application. ‘
2. Click ‘Equity’ and choose the issue.
3. Enter your application number and PAN.
4. Click ‘Search’ to view your IPO allotment status.

What happens if IPO is not subscribed?

As mentioned earlier in the piece, in case the IPO is undersubscribed below 90%, the shares are forfeited and the money is refunded.

krystal integrated services ipo listing price. 

krystal integrated services ipo listing price is 795rs.

Share This Article
Leave a comment