KP Green Engineering IPO – मार्केट मे बहुत सारे IPO रोजाना आते है जिनमे कुछ फायदे का सौदा होते है और कुछ मे निवेशक को नुकसान उठाना पड़ता है ऐसे मे KP Green Engineering कम्पनी का इश्यू भी आज से निवेश के लिए ओपन हो गया है जिसका रिस्पोंस काफी धमाकेदार देखने को मिला है और पहले ही दिन यह पूरी तरह भर चुका है।
बता दें कि यह कम्पनी फेब्रिकेटेड स्टील प्रोडक्ट्स बनाने वाली कम्पनी है जिसका IPO 15 मार्च को खुला था और एक ही दिन मे 1.75 गुना से ज्यादा Subscribe किया जा चुका है यह एक SME सेगमेंट का IPO है जो कि भारत का सबसे बड़ा अब तक का SME इश्यू बताया जा रहा है।
KP Green Engineering IPO
आपको बता दें कि KP Green Engineering IPO मे निवेश करने के लिए निवेशकों के पास 19 मार्च, 2024 तक का वक़्त है। IPO के तहत 1,31,60,000 करोड़ नये शेयर्स जारी किये जायेंगे वहीं इस IPO का Price Band 137 से 144 रुपए प्रति शेयर रखा गया है।
IPO की Closing होने और इसे SME और BSE पर 22 मार्च, 2024 को लिस्ट किया जाना है। जबकि कम्पनी ने एंकर बुक्स से 54 करोड़ रुपये भी जुटा लिये है।
KP Green Engineering IPO Details
आपको जानकारी हो कि IPO मे पैसा इंवेस्ट करने के लिए निवेशक को एकमुश्त 1,000 शेयर का एक लॉट खरीदना होगा क्योंकि इश्यू का लॉट साइज 1,000 शेयर्स का है। यानी कि आपको इसमे एकमुश्त 1 लाख 44 हजार रुपये खर्च करने होंगे।
साथ ही यह कम्पनी के शेयर 20 मार्च को निवेशकों को अलॉट कर दिये जायेंगे। एक स्टॉक ब्रेकिंग वेबसाइट के मुताबिक कम्पनी के शेयर ग्रे मार्केट प्रीमियम मे 144 से यानी कि 27.78 प्रतिशत पर ट्रेड कर रहे है।
इस IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर के तौर पर Beeline Capital Advisors Pvt Ltd को रखा गया है जबकि BigShare Services PVT LTD Registraar है।
इसके प्रोमोटर्स की बात करे तो इसके प्रोमोटर्स हसन फारुख पटेल और फारुख भाई पटेल है। इसके प्रोमोटर्स की कम्पनी मे हिस्सेदारी 90.27 प्रतिशत है जो कि इस IPO के बाद कम्पनी मे इनकी हिस्सेदारी घटकर 66.59% ही रह जायेगी।
इसमे मार्केट मेकर के लिए 6.58 लाख शेयर्स रिजर्व है मार्केट मेकर के लिए रिजर्व हिस्सा निकलने के बाद बचा हुआ इश्यू, नेट इश्यू है।
KP Green Engineering क्या काम करती है
KP Green Engineering कई सारे प्रोडक्ट्स बनाती है जिनमे लैटिस टॉवर, सबस्टेशन स्ट्रक्चर, आर्थिंग स्ट्रैप्स, केवल ट्रे और बीमा क्रेश करियर शामिल है।
ALSO READ – Paytm UPI Service – Paytm ने मिलाया 4 बैंको से हाथ, अब UPI सर्विस चलेगी बेधड़क!
KP Green Engineering IPO से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कहाँ करेगी?
KP Green Engineering अपने इस IPO से मिलने वाले पैसे मे से 156.1 करोड़ रुपये का इस्तेमाल नई मेन्युफेकचरिंग यूनिट लगाने मे खर्च करने वाली है जबकि बाकी पैसे का इस्तेमाल नॉर्मल Corporate के उद्देश्यों मे किया जाने वाला है।
बता दें कि वर्तमान मे कम्पनी की Manufacturing फेसिलिटी वड़ोदरा मे है। और इसके अलावा कम्पनी का एक और प्लांट लगाने का इरादा भरुच मे है। इस प्लांट को लगाने से कम्पनी अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और बढ़ाने वाली है साथ ही प्लांट लगने से प्रोडक्शन भी बढ़ने की उम्मीद है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Kp green engineering ipo gmp today
Kp green engineering ipo gmp today is 224 रुपये
Kp green engineering कम्पनी क्या बनाती हैं?
यह कम्पनी कई सारे प्रोडक्ट्स बनाती है जिनमे लैटिस टॉवर, सबस्टेशन स्ट्रक्चर, आर्थिंग स्ट्रैप्स, केवल ट्रे और बीमा क्रेश करियर शामिल है।।
kp green engineering share price?
137 से 144 रुपये