iQoo Z9 5G नजर आया मज़ेदार फिचर्स के साथ, डिटेल्स जाने

Ashfak Ansari

iQoo Z9 5G Launch Date In India – स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनी iQoo जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन iQoo Z9 5G भारत मे Launch करने वाली है ये स्मार्टफोन पहले ही कई सारी Tech Websites पर नज़र आ चुका है। जहाँ इसके कुछ Specifications का पता चला है जो काफी अच्छे और दमदार होने वाले है।

मालूम हो कि कम्पनी अपने बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन कि वजह से लोगो को खूब पसंद आ रही है। एक लीक के मुताबिक इसमे डिजाइनर रेंडर का भी पता चला है।

यहाँ हम आपको iQoo Z9 5G के बारे मे जो भी जानकारी हमे मिली है उसके बारे मे विस्तार से बताने वाले है साथ ही इसकी क़ीमत भारत मे कितनी होगी ये सब बाते विस्तार से आपको नीचे जानने को मिलेगी।

iQoo Z9 5G Launch Date In India

आपको बता दें कि iQoo Z9 5G स्मार्टफोन को गीकबेंच Website पर मॉडल नंबर 2302 के साथ देखा गया था। इसकी लिस्टिंग से इसके बारे मे कुछ जानकारी भी सामने आई है जो काफी इंट्रेस्टिंग है और परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा होने कि उम्मीद है।

iQoo Z9 5G स्मार्टफोन भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) पर भी देखने का मिला था जिससे ये स्पष्ट होता है कि भारत मे इसे जल्द से जल्द Launch किया जायेगा।

iQoo Z9 5G Display & Battery

अगर हम iQoo Z9 5Gमे डिस्प्ले की बात करे तो इसमे 6.4 इंच की Full Hd+IPS डिस्प्ले और 1.5 रेजोल्युशन दी जाने वाली है जो काफी स्मूद है। इसका डिस्प्ले रेजोल्युशन 2388×1080 है डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है, बैटरी भी इसकी लोंग लास्टिंग रहेगी क्योंकि इसमे 5000Mah की बैटरी दी गयी है  जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

साथ ही Android 13 पर बेस्ड ORIGIN OS 3.0 के साथ आता है। जो लाजवाब है। इनके अलावा भी iQoo Z9 5G मे कई सारे अपग्रेड्स मिलने की उम्मीद है।

Also Read : UPI Launched in France 2024 – फ्रांस ने भी एक्सेप्ट किया UPI से पैमेंट, जाने मामला!

iQoo Z9 5G  Features

iQoo Z9 5G के Features के बारे मे बात करे तो इसमे Mediatek Dimensity 7200 Soc प्रोसेसर को इस्तेमाल किया जायेगा जो काफी मज़ेदार प्रोसेसर है। जबकि इसके पहले खबर आई थी कि इसमे Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर को काम मे लिया जायेगा।

बता दें कि Geekbench 6 पर K6886V1_64 कोडनेम वाले चिपसेट के साथ iQoo Z9 5G ने सिंगल कोर टेस्ट मे 2683 अंक हासिल किये थे।

🔥 IQOO Z9 5G With Snapdragon 7 GEN 3 | ⚡ IQOO Z9 Specs, Price, Features, Launch Date in India

इस स्मार्टफोन मे हाई परफॉर्मेंस के लिए इसमे 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज का उपयोग किया जाना है। जबकि यह Android 14 Operating system पर बेस्ड होगा।

ये स्मार्टफोन टेक्चर्ड लाईट ब्लू Back पैनल के साथ आता है ये एक Dual Camera Unit के साथ आता है जिसमे 64MP का Primary Camera और 2MP का अल्ट्रा वाइड सेकेंडरी कैमरे का इस्तेमाल किया जायेगा जबकि इसमे Front मे सेल्फी और वीडियो Calling के लिए 16MP कैमरा मिलने वाला है। बता दें कि इस स्मार्टफोन IQOO Z8 का सक्सेसर होगा।

iQoo Z9 5G Price in India

अगर हम iQoo Z9 की क़ीमत के बारे मे बात करे तो भारत मे फिल्हाल इसकी क़ीमत के बारे मे किसी भी तरह की जानकारी सामने नही आई है लेकिन एक अनुमान के मुताबिक यह भारत मे 35,000 से 40,000 रुपये की रेंज मे लौंच किया जा सकता है।

साथ ही इस स्मार्टफोन की Launch Date की भी किसी भी प्रकार से पुष्टि नही हुई है ऐसे मे आपको हमे इस बात की जानकारी मिलेगी आपको बता दी जायेगी।

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Q1. What processor is in the iQOO Z9?

Ans. The Z9 has 8GB of RAM onboard with the Dimensity 7200 SoC at the helm.

Q2. What is the full form of iQOO?

Ans. iQOO – which stands for ‘I Quest On and On’

Q3. Is iQOO a Chinese brand?

Ans. Chinese smartphone maker Vivo’s sub-brand

Q4. Which country owns iQOO?

Ans. China

Share This Article
Leave a comment