iQOO Neo 9 Pro Launch – आक़्यू स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनी ने अपना एक लेटेस्ट स्मार्टफोन लौंच कर दिया है यह आक़्यू Neo सीरीज का लेटेस्ट फोन है जिसका नाम iQOO Neo 9 Pro है। इस स्मार्टफोन को भारत मे लौंच कर दिया गया है। यह फोन को गेमर्स के लिए स्पेशल तौर पर तैयार किया गया है जिसमे बेहद ताक़तवर प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 को यूज किया गया है जो काफी कमाल का प्रोसेसर है।
iQOO Neo 9 Pro Launch
कम्पनी के इस स्मार्टफोन का हार्डवेयर काफी Excellent है और परफॉर्मेंस भी काफी शानदार है इसकी बैटरी Life काफी ठीक ठाक है और Stand By Mode ने 3 दिन तक चल सकती है। Primary Camera बहुत बेहतरीन है और इसकी स्क्रीन AMOLED डिस्प्ले है। iQOO Neo 9 Pro जी और बाकी सारे फीचर्स के बारे मे आपको नीचे पूरी जानकारी डिटेल मे दी गयी है।
iQOO Neo 9 Pro Display
बात दें कि iQOO कम्पनी के स्मार्टफोन बहुत जोरदार आते है अब iQOO Neo 9 Pro मे कम्पनी ने 6.78 इंच की डिस्प्ले दी है यह 1.5k AMOLED डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 1 से 144hz रिफ्रेश रेट तक स्विच करने का दम रखती है।
iQOO Neo 9 Pro Battery & Storage
इस स्मार्टफोन को गेमर्स को ध्यान मे रखकर तैयार किया गया है यानी कि यह बहुत स्मूद होने वाला है ऐसे मे फोन मे 12GB RAM दी गया है इसके अलावा 256GB तक इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है।
वहीं बात करे बैटरी की तो इसमे 5160Mah की पावरफुल बैटरी दी गयी है जो काफी Long Time चलन के लिए काफी है और इसे चार्ज करने के लिए 120w की अल्ट्रा फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
ALSO READ – इंतेजार खत्म! Realme Narzo 70 Pro Launch होते ही रेडमि के छक्के छुड़ा देगा
iQOO Neo 9 Pro Features
बात करे iQOO Neo 9 Pro के फीचर्स के बारे मे तो इसमे आपको 12Gb तक रैम मिलती है और यह Android 14 Operating system पर चलता है जिस पर FunTouch OS की लेयर है।
iQOO के इस स्मार्टफोन मे dual Camera Set Up दिया गया है जिसमे रियर मे 50MP का प्राइमरी कैमरा है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाईजेशन को सपोर्ट करता है वही सेकेंडरी कैमरा के तौर पर 8MP का अल्ट्रा वाईड एंगल कैमरा दिया गया है
कम्पनी ने यह दावा किया है कि यह स्मार्टफोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकती है साथ ही Night Mode भी इसमे दिया गया है इन सबके अलावा सेल्फी और वीडियो calling के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसके Other Features के बारे मे बात करे तो इसमे इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर, Type-C चार्जिंग पोर्ट, स्टीरियो स्पीकर मोड आदि इसमे शामिल है। फोन के ग्लास मेटेरियल का वजन 196 ग्राम और फोन के लेदर मेटेरियल का वजन 160 ग्राम है।
iQOO Neo 9 Pro Price In India
स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरियंट मे लाया गया है जिनमे 8GB+128GB मॉडल की क़ीमत 35,999₹, 8GB+256GB मॉडल की क़ीमत 37,999₹ और 12GB+256GB मॉडल की क़ीमत 39,999₹ रखी गयी है। बता दें की यह स्मार्टफोन Amazon और iQ के oNline store पर बेचा जायेगा। इसकी सेल 23 फरवरी से शुरू हो चुकी है फोन को काफी अच्छा रिस्पोंस मिलने की उम्मीद है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Q1. What is the price of iQOO Neo 9 Pro in India?
Ans. The iQOO Neo 9 Pro will be available in three variants – 8GB + 128GB, 8GB+256GB and 12GB + 256GB. The retail prices of these devices are – Rs 35,999, Rs 37,999 and Rs 39,999
Q2. What is the refresh rate of iQOO Neo 9 Pro?
Ans. 120Hz
Q3. What is the processor of iQOO Neo 9?
Ans. Snapdragon 8 Gen 2