iphone 16 Pro Launch Date in India – आप सभी को मालूम है कि iphone हर साल अपने स्मार्टफोन लौंच करता है और हर बार कई तरह ले फिचर्स हटके देखने को मिलते है कम्पनी अब अपनी iphone 16 सीरीज को लौंच करेगी (iphone 16 Pro Launch Date in India) जिसमे iphone 16 Pro खासा चर्चा मे है क्योंकि इसमे इसका कैमरा अलग डिजाइन मे आने वाला है। अगर आप भी iphone के दीवाने है तो हम आपके लिए ही यहाँ iphone 16 Pro से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाले है।
आइये हम आपको iphone 16 Pro Launch Date in India और इसके फिचर्स के बारे मे Details मे बताते है।
iphone 16 Pro Launch Date in India
बता दें कि कम्पनी अपने iphone 16 सीरीज को साल के आखिर मे (iphone 16 Pro Launch Date in India) लाने वाली है जिसमे iphone 16 Pro भी शामिल है जो काफी तगड़े फिचर्स के साथ मार्केट मे आने वाला है। इसमे 8GB RAM और 128GB बेस वेरीयंट होगा जबकि इसके अलावा भी कई वेरियंट्स आने वाले है साथ ही साथ इस सेट मे मेमोरी कार्ड सपोर्ट नही करेगा।
iphone 16 Pro Display
Apple के iphone 16 Pro मे बहुत ही बेहतरीन डिस्प्ले दी जाने वाली है जो लोगो का दिल जीत लेगी। इसमे 6.12 इंच की Super Ratina XDR Oled डिस्प्ले मिलने वाली है जिसका पिक्सल रेजोल्युशन 1200×2666 होने वाला है। और पिक्सल डेन्सिटी 460PPI होने वाला है।
यह स्मार्टफोन डायनामिक आईलेंड डिस्प्ले के साथ आने वाला है। इस डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120Hz होगी जिसकी मदद से काफी स्मूदली यह काम करेगी। इस डिस्प्ले का पीक ब्राईटनेस 2500 निट्ज है।
ALSO READ – 5 Craziest Tech We Saw At MWC 2024 – इन 10 गजेट्स ने MWC मे सबको हैरान कर दिया!
iphone 16 Pro Camera
iphone के स्मार्टफोन अपने कैमरे की वजह से काफी मशहूर है क्योंकि इसकी कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी मानी जाती है बता दें कि इस iphone 16 Pro मे रेडिकल कैमरा डिजाइन देखने को मिलने वाला है
इसमे ट्रिपल कैमरा सेट अप होगा जिसमे 48MP का Primary और 12MP+12MP का सेकेंडरी और अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलने वाला है इस कैमरा से 4K @30 FPS पर वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
इसके फिचर्स की बात करे तो इसमे आपको नेक्स्ट जेन पोट्रेट, HDR 5, पनोरमा, नाईट स्लो मोशन और इनके अलावा भी कई Advanced फिचर्स इसमे मिलने वाले है।
इसमे सेल्फी और वीडियो Calling के लिए 12MP का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है जिससे भी 4K @30 FPS को वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
iphone 16 Pro Specifications
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iphone 16 Pro मे 3334 mah की लिथियम आयन से बनी बैटरी दी जाने वाली है। यह Non Removable होगी। यह Battery Fast चार्जिंग सुविधा को सपोर्ट करती है जिसको 15w के फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।
इसमे IOS V18 पर बेस्ड फोन 16Pro मे बायोनिक A18 Pro चिपसेट के साथ Hexa Core का इस्तेमाल किया गया है। यह चार कलर मे मार्केट मे लौंच होने वाला है जिसमे ब्लेक, नेचुरल टाईटेनियम, ब्लू और white शामिल है।
इसे IP68 रेटिंग दी गयी है यानी कि यह किसी भी प्रकार के धूल, मिट्टी और पानी से काफी हद तक सेफ रहने वाला है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Is iPhone 16 Pro launched?
the iPhone 16 series of smartphones is only expected to arrive in the third quarter of 2024.
iphone 16 Pro IP Rating?
IP68
iphone 16 Pro battery?
3334Mah