Ice Cube Factory Business 2024 – गर्मी मे जेब गर्म कर देगा ये धंधा, लपक्के होगी कमाई! 

Ashfak Ansari

Ice Cube Factory Business – कम बजट में अगर आप भी कोई अच्छा सा बिजनेस करना चाहते है तो अब टेंशन न ले क्योंकि हम आपको यहाँ एक ऐसे बिजनेस के बारे मे बताने वाले है जिसे अगर आप शुरु करते है तो बहुत मोटा पैसा कमा सकते हो। जिस बिजनेस के बारे मे हम आपको बतायेंगे वह Ice Cube Factory Business है जिसमे आप कम पूंजी लगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हो। 

आजकल बर्फ की डिमांड हर जगह होने लगी है साथ ही साथ गर्मी का सीजन भी आ रहा है ऐसे मे अब शरबत-शिकंजी से लेकर किसी भी तरह के ज्यूस मे बर्फ काम आता है। ऐसे मे यह भी जरूरी नहीं है कि Ice Cube Factory आप किसी शहर या मुख्य जगह पर लगाए, इसे आप को किराये वाली जगह या आस पास जहा कोस्ट कम आती हो वहाँ भी लगा सकते हो। 

Ice Cube Factory Business

गर्मी के सीजन मे बर्फ की डिमांड हमेशा बनी रहती है। शादी हो या पार्टी हर जगह गर्मी मे बर्फ चाहिए ही होती है। हर जगह इसका खूब इस्तेमाल होता है। ऐसे मे आप अगर आईस क्यूब बनाने वाली फेक्ट्री लगाकर तगड़ी इंकम कर सकते हो। 

Ice Cube Factory Business Demand

जानकारी के लिए बता दें कि आज के समय मे यह धंधा गजब चल रहा है और इसकी डिमांड बहुत है लेकिन Supply पूरी नही हो पा रही है। अगर आप भी Ice Cube Factory Business करना चाहते है तो आपको सबसे पहले एक काम करना है।

आपको सबसे पहले अपने क्षेत्र के प्रशासनिक कार्यालय मे Registration करवाना है। यह रजिस्ट्रेशन जब सफलतापूर्वक हो जाए उसके बाद आपको बर्फ जमाने की मशीन यानी कि फ्रीज़र खरीदना है और उसको Set up कर लेना है। 

आइस क्यूब बिज़नेस मशीन ।। Ice Cube Machine Installation Demo & Ice Making business idea in Hindi 🍹🍹

बता दें कि इसकी डिमांड दी ब दी बढ़ती ही जा रही है और शहरों के साथ साथ अब गाँवों और कस्बो मे भी लोग र्फ का इस्तेमाल करने लगे है जिससे यह कारोबार फलत फुलता दिखाई दे रहा है। आप फ्रीजर की मदद से बर्फ को अलग अलग डिजाईन और शेप भी दे सकते है जिससे कि ग्राहक को Attractive लगे और आपके ग्राहक बढ़ते जाए। 

Ice Cube Factory Business Investment

आप अगर पक्के तौर पर बर्फ फेक्ट्री लगाने के लिए तैयार है तो सबसे पहले इसमे आपको Investment के लिए पूंजी जमा करनी है यह काम शुरू करने के लिए आपको शुरु मे 1 लाख रुपये की जरूरत होने वाली है। इसमे से आपको 50,000 रूपये तक मे एक अच्छा फ्रीजर खरीदना है जो कि डीप फ्रीजिंग कर सके। 

डीप फ्रीजर के साथ आपको इसके अलावा कुछ अन्य Tools भी खरीदना है। Ice Cube Factory Business शुरु करने के लिए आपको शरुआत मे इतना ही निवेश करना है और फिर जब आपका काम बढ़ता जाए तो धीरे धीरे अपने कारोबार को बढ़ा ले। लेकिन इसमे एक बात का खास तौर पर ध्यान रखे कि Ice Cube Factory Business शुरु करने से पहले अपने आस पास के एरिये की पूरी तरह से रिसर्च कर ले ताकि आपको Competition का सामना न करना पड़े। 

Ice Cube Factory Business Profit

बिजनेस मे आपको कितना प्रॉफिट होगा यह बात सीधे तौर पर आपकी सेलिंग पर डिपेंड करती है और सेलिंग करने का सबसे बड़ा Secret आपके व्यवहार मे है। आप अपने Customer से जिस तरीके से व्यवहार करोगे आप उतना अच्छा प्रॉफिट कर पाओगे। व्यवहार से ही धंधा चलता है। 

हालांकि इन बातो से इतर अगर आप इस काम मे अगर 1 लाख रुपये लगाते हो तो आप इससे महीने के 25,000 रुपये से 40,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हो। 

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

How to start ice cube factory?

You’ll need an ice production facility and a reliable distribution network.

Is making ice a good business?

high profit margins it can generate.

Who invented ice factory?

In 1853, Alexander Twining was awarded U.S. Patent for developing the first commercial refrigeration system to artificially produce ice.

Share This Article
Leave a comment