Hyundai Creta N Line – अगर आप मिड रेंज मे बेहतर SUV लेने के लिए प्लेन बना रहे है तो Hyundai कम्पनी ने अपना एक अपडेटेड मॉडल लौंच किया है यह जो शानदार 18kmpl के Milage के साथ आ रही है यह एक काफी स्पोर्टी लुक मे मिड SUV car है जो लोगो को काफी पसंद आ रही है क्योंकि यह Creta का ही अपडेटेड वर्जन है।
कम्पनी ने काफी शानदार तरीके से डिजाइन, इंटीरियर और एक्स्टिरियार पर काम किया है साथ ही दमदार Advanced Technology से इसे लेस किया गया है। कम्पनी की यह SUV Hyundai Creta N Line है जिसके बारे मे हम आपको इसकी क़ीमत से लेकर फिचर्स तक पूरी जानकारी देने वाले है।
Hyundai Creta N Line
कम्पनी की Hyundai Creta N Line SUV अपने N Line वेरियंट का तीसरा मॉडल है इससे पहले कम्पनी ने i20 और Venue के भी N वेरियंट Launch कर दिये है। Hyundai Creta N Line को Launch करते समय कम्पनी के CEO ने कहा कि ” हमने इस स्पोर्टी SUV को हमारे ग्राहकों की जरूरतों का पुरा ध्यान रखते हुए तैयार किया है ताकि Customer को किसी भी तरह की परेशानी ना हो।
Hyundai Creta N Line Design
Hyundai Creta N Line के नये मॉडल के डिजाइन के बारे मे बात करे तो इसके लुक को और भी स्पोर्टी बनाया गया है इसके Side Profile को लेटेस्ट R18 अलॉय व्हील्स के साथ शार्प लूक दिया गया है।
इसमे नया फ्रंट बम्पर के साथ स्पोर्टी Front ग्रिल्स और रेड इंसर्ट भी दिये गए है। वहीं इस मिड SUV मे 2610mm का व्हीलबेस देखने को मिल जाता है। केबिन मे कई Advanced technology और फिचर से सजाया गया है। इसके गियर नॉब पर N बेजिंग दी गयी है। साथ ही इसमे प्रीमियम लेदर सीट्स और मेटल पेडल दिये गए है।
Hyundai Creta N Line Engine
अगर इसके इंजन के बारे मे बात करे तो इसमे 6 स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन के साथ 1.5 लीटर की क्षमता का Turbo GDi इंजन का इस्तेमाल किया गया है। कम्पनी की तरफ से कहा गया है कि इसे 0 से 100kmph की स्पीड पकड़ने मे मात्र 8.9 सेकंड लगते है यह इंजन 160PS की पावर और 253NM की पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Hyundai Creta N Line मे Driving Experience को अच्छा बनाने के लिए इसमे तीन Driving Modes ईको, नॉर्मल एंड स्पोर्ट मॉड्स दिये गए है। जिससे Drive करने मे आसानी होती है। कम्पनी ने कहा है कि यह 1 लीटर Fuel से 18km तक चलने को ताक़त रखती है।
ALSO READ – Ola E-Rickshaw Launch Date in India 2024 – महिंद्रा को पछाड़ने के लिए आ रहा ओला का इलेक्ट्रिक रिक्शा!
Hyundai Creta N Line Features
सबसे पहले तो इसके अंदर 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल कलस्टर मिलता है इसमें Multi Language UI सिस्टम भी दिया गया है। जिससे इसमे क्वालिटी इंप्रूव होने के साथ साथ अच्छा इंटरफेस मिलता है। साथ ही साथ सेफ्टी के लिए इसमे ADS फिचर भी दिया गया है।
जिसमे Blind Spot view को भी शामिल किया गया है। Hyundai Creta N Line कहीं हद तक एक सेफ SUV होने वाली है।
Hyundai Creta N Line Price in India
जानकारी के लिए बता दें कि Hyundai के इस लेटेस्ट मॉडल की क़ीमत 16,82,300 रुपये से शुरु होती है जो कि बेस मॉडल की क़ीमत है वहीं इसके टॉप मॉडल की क़ीमत 22,29,990 रुपये होने वाली है और यह एक्स शोरूम क़ीमत है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
What is the expected price of Hyundai Creta N line?
The introductory prices for the Creta N Line range from Rs 16.82 lakh to Rs 20.29 lakh (ex-showroom).
Why is it called N Line?
Hyundai claims the “N” refers to two elements. First, the Namyang district in South Korea, home of Hyundai’s Global Research & Development Center where the brand ‘N’ was founded; second, the Nürburgring racetrack in Germany, home to Hyundai’s European Technical Center and where all the ‘N’ models are tested.
Is there a difference between Hyundai N and N Line?
N Line brings enhanced performance and a balanced combination of tech, safety, and premium amenities.