HP Envy x360 15 Laptop Price in India – ताबड़तोड़ फिचर्स के साथ लौंच हुआ HP का ये Laptop

Ashfak Ansari

HP Envy x360 15 Laptop Price in India – HP अपने क्वालिटी वाले लेप्टोप के लिए जानी जाती है हाल ही मे इसने भारत मे नया 360x 15 Laptop लौंच किया है यह एक मल्टी टास्किंग लेप्टोप है जो विशेष रूप से Content Creator के लिए शानदार है और यह Content Creators की स्पीड परफॉर्मेंस और पोर्टेबलिटि बढ़ाने का काम करता है

यह 13th Gen के intel प्रोसेसर और I-Max सपोर्टेड डिस्प्ले के साथ आता है इस Laptops के फीचर्स के बारे ने आज हम आपको पूरी डिटेल्स मे बतायेंगे और इसकी क्या क़ीमत होने वाली है और कहाँ से आप इसको खरीद सकते हो इसकी भी पूरी जानकारी आपको दी जायेगी।

HP Envy x360 15 Laptop Price in India

ये Laptop लेटेस्ट AMD Ryzen प्रोसेसर के साथ आता है कंपनी यह दावा करती है कि इसे एक बार चार्ज करने पर 15 घंटे तक बिना रोक चलाया जा सकता है। यह Wi-Fi 6E और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। HP के नये लेप्टोप्स बायोमेट्रिक अंलॉकिंग के लिए IR फेस रिकग्निशन के साथ कीबोर्ड पर डेडिकेटेड इमोजी मिलते है

एचपी कम्पनी के लेपटॉप्स की क़ीमत बजट फ्रेंडली और एक्सपेंसिव दोनों ही तरह से होती ऐसे में अगर आप अपने प्रोफेशनली वर्क के लिए लेपटॉप लेना चाहते है तो कंटेंट राइटिंग के लिए यह एक बेस्ट चॉइस है आप इसके साथ जा सकते है

HP Envy x360 15 Laptop  स्पेसिफ़िकेशंस

HP की यह लेटेस्ट Envy x360 15 लेप्टोप सीरीज IMAX enhanced सर्टिफिकेशन वाली पहली सीरीज है इसमे 13th जनरेशन के इंटेल कोर i7 CPUs प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जबकि AMD Radeon या NVIDIA Ge force RTX 3050 ग्राफिक्स Card का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इसमे 16GB तक LPDDR5 RAM दिया गया है।

इस नये HP Envy x360 15 सीरीज लेप्टोप मे आईसैफ सर्टिफिकेशन के साथ 15.6 इंच OLED टचस्क्रीन डिस्प्ले और 88% तक स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है।HP Envy x360 15 Laptop आम तौर पर भारत में लांच होने से पहले इंटरनेशनली लांच हो चूका है और अब यह भारत में लांच होने को तैयार है

HP Envy x360 15 Laptop Price in India

इनमे Windows हेलो फेस रिकोग्निशन के लिए 5Mp कैमरा और IR फेस रिकग्निशन सेंसर भी मिलता है।

Keyboard है लाजवाब

इस HP Envy x360 15 Laptop मे एक भौतिक इमोजी मेनू और HP क्विक ड्रॉप टेक्नोलोजी शामिल है। कनेक्टिविटी ऑप्शन मे ब्लूटूथ 5.3 और wi-fi 6E सपोर्ट, USB Type-c पोर्ट और A3.5MM हेडफोन जैक शामिल है।

कंपनी ने ये दावा किया है कि इसे एक बार फास्ट चार्ज करने पर 15 घंटे तक बिना रोके चलाया जा सकता है जो सिर्फ 30 मिनट मे 50% तक चार्ज किया जा सकता है।

Also Read : Xiaomi 14 Series Launch – 16GB RAM के साथ होगा इंटरनेशनल सबके होश उड़ा देगा शाओमी 

Intel वेरियंट

प्रोसेसर – Intel Core i5 – 1335U या i7-1355U  इन प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के आईरिस XE ग्राफिक्स या NVIDIA Geforce RTX 350 लेप्टोप GOU दिया गया है। वहीं 8GB RAM के साथ 16GB LPDDR5 RAM दी गयी है। इसके अलावा इसमे थंडरबोल्ट 4 पोर्ट भी देखने को मिलेगा।

AMD वेरियंट

लेप्टोप के AMD वेरियंट मे Ryzen 5 7530U या AMD Ryzen 7 7730U चिपसेट ऑपशन के साथ ग्राफिक्स के लिए AMD Radeon, 8GB/16GB LPDDR4X RAM दी गई है।

HP Envy 360 15 सीरीज की क़ीमत

HP Envy 360 15 सीरीज एक Online Content Creator के लिए बहुत अच्छा लेप्टोप है और इसमे काफी अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है वहीं बात करे इसकी क़ीमत की तो (HP Envy x360 15 Laptop Price in India) HP के इस शानदार लेप्टोप की क़ीमत 78,999₹ रुपये के क़रीब है। आप इस लेप्टोप को HP के online Store और HP  वर्ल्ड ऑफलाईन स्टोर से खरीद सकते है। इस Laptop को आप नेचुरल Silver और Nightfall Black रंग मे खरीद सकते है।

Q1 Is HP Envy x360 15 available in India

Ans. Yes, Available in India

Q2 Is HP Envy x360 15 a good laptop?

Ans. it’s a great all-around machine with a 15-inch touchscreen.

Q3 Is HP Envy x360 long lasting?

Ans. In our battery life test, the HP Envy x360 lasted for just over eight hours

Q4 What are the advantages and disadvantages of HP Envy x360?

Ans. You also get an SD card slot, which is not usually found on a mainstream laptop. Despite its good looks, stellar webcam and comfortable keyboard, the Envy x360 15 is hard to recommend because of its dim, 16:9 display. If the display isn’t an issue for you, just be sure to wait for a good sale price.

Share This Article
Leave a comment