How To Delete Paytm Details – भारत की कम्पनी Paytm Payments Bank पर जबसे ही RBI ने कार्रवाई की है तब ही से लोग सकपका गए है बता दें कि Paytm App भारत मे सबसे बड़ी संख्या मे इस्तेमाल होने वाली Apps मे से एक है और इसको इस्तेमाल करने वाले लोगो की संख्या भी बहुत ज्यादा है।
इस App से कई सारी सर्विसेज आपको मिलती है लेकिन जबसे RBI ने Paytm Payments Bank पर एक्शन लिया है तब से ही लोग इसके इस्तेमाल से कतरा रहे है और अब कईयो का भरोसा भी उठा गया है।
बहुत सारे लोगो ने सवाल किया है कि क्या वह अपनी Details को Paytm से Remove (How To Delete Paytm Details) कर सकते है अगर कर सकते है तो क्या तरीका है?, अगर आपका भी यही सवाल है तो अब चिंता न करिये क्योंकि अब हम आपको आपके इस सवाल How To Delete Paytm Details का जवाब यहाँ देने वाले है।
How To Delete Paytm Details
Paytm से क्या क्या Remove कर सकते है
Paytm के बहुत सारे यूजर्स है जो इसका इस्तेमाल कई सालों से कर रहे है लेकिन RBI के Action के बाद कई लोग यूज करने से कतरा रहे है ऐसे मे आप अगर अपना Paytm Account Delete करना चाहते है तो Account Delete कर सकते है, अपनी KYC Details डिलीट कर सकते है (How To Delete Paytm Details) लेकिन इस बात का Confirmation अभी तक नही आया है कि आप अपनी Transaction History Delete कर सकते है या नही।
ALSO READ – Top 2 Upcoming Smartphone Under 30,000-30,000 के अंदर आने वाले 2 बेहतरीन स्मार्टफोन
How To Delete Paytm Account
अगर आप अपना Paytm Account Delete करना (How To Delete Paytm Details) चाहते है तो हमारे बताये गए Steps को Follow करके आसानी से Account Delete कर सकते हो।
- सबसे पहले आपको अपने Account मे Log in करना है।
- Log in करने के बाद आपको इसमे हैम्बर्गर मेन्यू पर जाना है, यह Menu आपको Top लेफ्ट कॉर्नर पर मिलेगा।
- इस Menu पर आपको एक 24×7 का विकल्प दिखाई देगा यहाँ आपको Profile Setting पर क्लिक करना है।
- अगर आपको यह आपश्न यहाँ नही मिल रहा है तो आपको More Products & Services मे जाना है जिसमे आपको I Need To Close/Delete My Account पर क्लिक करना है।
- इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपसे Paytm Account को बंद करने की वजह पूछी जायेगी जिसमे से आप I Don’t Use This Paytm Account पर क्लिक करना है। अब आपको Message Us पर टेप करना है।
- अब आखिर मे आपको कम्पनी की ओर से रिव्यु के लिए Call आयेगा और Call करने के बाद आपको कम्पनी की तरफ से मेसेज मे एक लिंक आयेगा जिस पर क्लिक करके आप अपना Account Close कर सकते है।
How To Delete Paytm KYC Details
- अगर आप अपने Paytm Account से KYC Details को Remove करना चाहते है तो इसे भी बड़ी आसानी से कर सकते है यह करने के लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को Follow करना होगा।
- Paytm KYC Details रिमूव करने के लिए आपको सबसे पहले Customer Service के जरिये E-mail से संपर्क करना होगा या फिर आप Paytm के Customer Care Number से Call कर सकते है।
- अब आपको Paytm के Customer Service वालो से आपको KYC Details Remove करने के लिए कहना है जो आपने KYC करवाते समय जमा करवाये थे।
- ये काम करने के बाद आपके Details को Verify किया जायेगा और आपके Documents को Delete कर दिया जायेगा।
Note – एक बात का ख्याल रखे कि KYC या अन्य जानकारी डिलीट करने के चक्कर मे किसी भी अन्य लिंक पर क्लिक न करे, जल्दबाज़ी न करे क्योंकि कई बार इस तरह Account Delete के चक्कर मे कई लोग Scam का भी शिकार हो जाते है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Can I delete my Paytm account and start again?
No, a Paytm account once deleted cannot be restored
Can I delete my Paytm KYC?
Yes, In case you have done your KYC on a mobile number you no longer have access to and need to get KYC done on a new mobile number please go to our 24×7 Help section and raise a ticket in the ‘I want to know the process to De-Link my KYC document’ section.
Can I use Paytm without SIM card?
Yes as longer you have a working wifi connection and you account logged in!