8300Mah बैटरी और 8 स्पीकर से लैस Honor Pad 9 Tablet लौंच, जाने फिचर्स

Ashfak Ansari

Honor Pad 9 Tablet Launch – स्मार्टफोन बनाने वाली बहुत सारी ऐसी कम्पनिया है जो अच्छे टेबलेट लौंच करती रहती है जो काफी सारे फिचर्स से भरपूर होते है इनकी मदद से कई सारे कामो मे आसानी होती है यहाँ तक कि Tablet कि मदद से Gaming भी बहुत स्मूदली कर सकते है

क्योंकि इसके फिचर्स स्मार्टफोन के मुकाबले काफी अच्छे होते है इसलिए लोगो को टेबलेट काफी पसंद आते है इसी तरह हाल ही मे Honor ने अपना एक नया टेबलेट लौंच किया है जिसका नाम Honor Pad 9 Tablet है जो कई सारे ताबड़तोड़ फिचर्स से लैस है। 

आइये आज हम आपको Honor Pad 9 टेबलेट के बारे मे पूरी जानकारी देते है ताकि आपको इसके बारे मे सारी बाते मालूम हो सके। 

Honor Pad 9 Tablet

Honor ने अपने Honor Pad 9 Tablet को चाईना मे दिसंबर, 2023 मे ही लौंच कर दिया था लेकिन उस समय दुनिया के अन्य बाजार मे इसे नही पेश किया गया था ऐसे मे अब एक रिपोर्ट मे आया है कि इस टेबलेट को जल्द ही भारत मे भी लौंच किया जा सकता है लेकिन अभी भारत से पहले इसे UK और आयरलेंड जैसे देशो मे लौंच किया गया है। 

Honor Pad 9 Display

जैसा की आपको पता होगा कि टेबलेट की डिस्प्ले स्मार्टफोन की तुलना मे काफी बड़ी होती है और इसी तरह Honor Pad 9 टैब मे भी 12.1 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलती है जिसमे 2560×1600 पिक्सल का रेजोल्युशन दिया गया है यह 2.5k डिस्प्ले है जिसमे 500 निट्ज की पीक ब्राईटनेस दी गयी है यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। 

Honor Pad 9 Battery & Performance

बता दें कि अच्छी परफॉर्मेंस के लिए इसमे 8300Mah की पावरपेक बैटरी दी गयी है जो काफी Long Time के लिए काफी है इस बैटरी को चार्ज करने के लिए इसके साथ 35w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है Honor ने अपने इस Tab मे स्टाईलस और Keyboard का भी सपोर्ट दिया है साउंड क्वालिटी के लिए कम्पनी ने इसमे 8 स्पीकर दिये है। जिसके साथ ही साउंड एन्हेंस्मेंट फिचर भी दिया है। 

honor pad 9 unboxing best budget tablet price in india review

Honor Pad 9 Features

यह MagicOS 7.2 पर रन करता है जो कि Android 13 पर बेस्ड है इसमे 13MP का रियर प्राइमरी कैमरा दिया गया है जबकि सेल्फी और वीडियो Calling के लिए इसमे Front पर 8MP कैमरा दिया गया है Honor Pad 9 Tablet मे इनबिल्ट स्पीकर भी दिये गए है इसमे प्रोसेसिंग के लिए Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है जिसमे 12GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है 

Honor Pad 9 Price in India

बता दें कि Honor Pad 9 को फिल्हाल UK मे लौंच किया गया है जहाँ इसको 300 यूरो मे लौंच किया गया है जिसमे 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है कम्पनी ने इस टैब को Sapce Grey कलर मे लौंच किया है। इसके साथ कम्पनी इसमे 50 यूरो का कीबोर्ड भी दे रही है इसकी सेल 25 फरवरी से शुरू हो रही है। 

भारत मे इसकी क़ीमत की बात करे तो यह लगभग 27,000₹ क़ीमत मे लौंच किया जा सकता है इसे जल्द ही भारत मे लौंच किया जायेगा। 

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Q1. What is the refresh rate of the Honor Pad 9

Ans. 120Hz

Q2. Who owns the Honor tablet?

Ans. Honor (Chinese: 荣耀) is a Chinese consumer electronics brand majority-owned by Shenzhen Zhixin New Information Technology Co. Ltd. 

Q3. Is the Honor 9 waterproof?

Ans. Huawei Honor 9 is IPX3 rated which is basic splashproof level

Share This Article
Leave a comment