Honda Activa 7G Launch Date in India – भारत मे जानी मानी कम्पनी Honda ने पिछले साल अपना Honda Activa 7G को शोकेस किया था जो काफी सारे फिचर्स से लबरेज होने वाला है ऐसे मे कम्पनी अब इसे भारत मे लौंच करने की तैयारी मे लगी है।
बता दें कि कम्पनी का Activa मॉडल भारत मे काफी फेमस है और इसकी डिमांड हमेशा बनी रहती है ऐसे मे Honda कुछ कुछ टाइम गेप मे तब्दिलीयो के साथ मार्केट मे लाती रहती है। आज हम आपको इस आर्टिकल मे Honda Activa 7G Launch Date in India और इसके फिचर्स के बारे मे बताने जा रहे है।
Honda Activa 7G Launch Date in India
बता दें कि अभी हाल फिल्हाल मे कम्पनी की तरफ से किसी भी तरह की अधिकारीक जानकारी सामने नही आई है। लेकिन बताया जा रहा है Honda Activa 7G को भारत मे 2024 की (Honda Activa 7G Launch Date in India) दूसरी छमाही मे लौंच किया जा सकता है।
इसी के साथ उम्मीद की जा रही है कि इसमे पिछले मॉडल की तुलना मे और भी ज्यादा और अलग अलग फिचर्स मिलने वाले है।आज हम आपको इस आर्टिकल मे Honda Activa 7G Launch Date in India और इसके फिचर्स के बारे मे बताने जा रहे है।
Honda Activa 7G Engine & Performance
Honda Activa 7G के Engine की बात करे तो यह काफी दमदार इंजन से लैस है इसमे 109.59cc का सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। यह इंजन है पिछले मॉडल मे इस्तेमाल किया गया था बता दें कि यह इंजन 7.79 bhp की मेक्सिमम पावर और 8.84NM की पीक टॉर्क जनरेट करता है।
बता दें कि वर्तमान मे भारतीय मार्केट मे उपलब्ध स्कूटरों मे Activa 7G शानदार बताया जा रहा है, एक रिपोर्ट के मुताबिक इस स्कूटर की माइलेज 65kmpl की होने वाली है। Honda का Activa 7G स्कूटर इस किमत मे अन्य स्कूटर की तुलना मे काफी बेहतर और अच्छी टेक्नोलोजी से लैस है।
ALSO READ – Honda Activa 6G Offer – Activa 6G को अपना बनाये सिर्फ आ हजार रुपये मे!
Honda Activa 7G Features
होंडा का Activa 7G स्कूटर कई सारे दनादन फिचर्स से भरा होने वाला है बता दें कि इसमे 12 इंच फ्रंट व्हील और 10 इंच रियर व्हील मिल सकता है इसमे Front मे टेलिस्कोप फोर्क और रियर में Pre-Load Adjustable मोनोशोक मिलने की उम्मीद है इसमे सेमी डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल दिया जाने वाला है।
साथ ही साथ इसमे Front मे LED हेड लाइट्स और Front Disc Break मिलने वाला है। Activa 7G को भारत मे 2024 की दूसरी छमाही मे लौंच किया जा सकता है।
Honda Activa 7G Price in India
बात करे होंडा के Activa 7G के Price की तो इसकी क़ीमत भारत मे 80,000 से 85,000 रुपये के बीच हो सकती है जो एक्स शोरूम क़ीमत है जिसको देखते हुए हम अनुमान लगा सकते है कि Honda का Activa 7G स्कूटर इस किमत मे अन्य स्कूटर की तुलना मे काफी बेहतर और अच्छी टेक्नोलोजी से लैस है।
ALSO READ – New Gen Maruti Ertiga 2024 नए फीचर के साथ होगी लांच यह मारुती की जानदार कार, जाने कीमत
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Activa 7G भारत में कब लांच होगी?
2024 की दूसरी छमाही मे
एक्टिवा 7g की कीमत कितनी है?
लगभग 85,000 रुपये
कम कीमत में कौन सी एक्टिवा बेस्ट है?
Honda Activa 6G
एक्टिवा 7g 125 सीसी का माइलेज कितना है?
Approx 65KM