Google Pixel 9 Pro Launch Date in India: यहाँ स्मार्टफ़ोन 12 GB और 5500 mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा ! देखें कीमत और फीचर्स

Iswar Satnami
Google Pixel 9 Pro Launch Date in India

Google Pixel 9 Pro Launch Date in India: नमस्कार दोस्तों आज आप लोगों को एक बहुत ही बढ़िया क्वालिटी की स्मार्टफ़ोन के विषय पर बताने वालें हैं जिसमे Google खुद की एक नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने वालें हैं | आज आप सभी को इसके फीचर्स और कीमत क्या हैं यहाँ सब कुछ डिटेल्स के साथ बताने वालें हैं हमारे साथ सुरु से लास्ट तक बने रहिये |

आज के इस नए पोस्ट में दोस्तों आपका स्वागत है। हर रोज विवो, ओप्पो, रेडमी, रियलमी अपने तगड़े फीचर्स वाले फोन को मार्केट में पेश कर रहे है ताकि आपका दिल जीत सके ऐसे में दुनिया की सबसे बड़ी टेक दिग्गज गूगल भी कहा पीछे रहने वाले है। जी हा गूगल जल्द भारतीय बाजार में अपना स्मार्टफोन लाने वाला है जिसमें 108 MP कैमरा, 5500 mAh बैटरी जैसे फीचर्स मौजूद होंगे। तो आज हम Google Pixel 9 Pro Details और Google Pixel 9 Pro Release Date In India के बारे में सारे आवश्यक जानकारी पे नजर डालेंगे।

Google Pixel 9 Pro Release Date In India

Google Pixel 9 Pro Launch Date in India – आप सभी को बता दे यहाँ Google Pixel 9 Pro किसी भी मार्केट पर लॉन्च नहीं हुआ हैं | लेकिन सूत्रों के मुताबिक आप लोगों को बता दे इस स्मार्टफ़ोन को 3 अक्टूबर 2024 में होने की संभावना हैं | इस स्मार्टफ़ोन को लोगों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं |

Google Pixel 9 Pro Price In India

गूगल पिक्सेल 9 प्रो प्राइस इन इंडिया को लेकर खबरे आ रहे की यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा, इसका मतलब सारे लेटेस्ट फीचर मौजूद होंगे। ऐसें में टेक दिग्गजो ने कयास लगाया है की ₹67,990 कीमत पर कंपनी की तरफ से भारतीय बाज़ार लॉन्च किया जाएगा (Google Pixel 9 Pro Launch Date in India) ।

Google Pixel 9 Pro Specification

Google Pixel 9 Pro Launch Date in India – चलिए दोस्तों आप सभी कको इस स्मार्टफ़ोन Google Pixel 9 Pro के फीचर्स के विषय पर जानकरी देंगे , आप लोग हमारे साथ सुरु से लास्ट तक बने रहिये |

Google Pixel 9 Pro Camera Panel
CategorySpecifications
Processor ChipsetGoogle Tensor G3
RAM12 GB
Rear CameraTriple (108MP + 50MP + 16MP)
Internal Memory512 GB
Screen Size6.65 inches (16.89 cms)
Battery Capacity5500 mAh
ChipsetGoogle Tensor G3
CPU3GHz, Single core, Cortex X3
Architecture64-bit
Fabrication4 nm
RAM12 GB
GraphicsImmortalis-G715 MC10
Height6.41 inches (162.7 mm)
Width3.02 inches (76.6 mm)
Thickness0.33 inches (8.5 mm)
Screen UnlockFingerprint, Face unlock
Resolution1080 x 2400 pixels
Display TypeSuper AMOLED
Size6.65 inches (16.89 cm)
Bezel-less displayYes, with Punch-hole
Pixel Density396 pixels per inch (ppi)
TouchScreenYes, Capacitive, Multi-touch
Color Reproduction16M Colors
Screen to body percentage85.67 %
Rear camera setupTriple
Rear camera (Primary)108 MP resolution
Rear camera (Secondary)50 MP resolution
Rear camera (Tertiary)16 MP resolution
Front camera setupSingle
Front camera (Primary)24 MP resolution
FlashLED Rear flash
Video Resolution (Rear)1920×1080 @ 30 fps
Video Resolution (Front)1920×1080 @ 30 fps
Camera FeaturesAuto Flash
Shooting ModesContinuous Shooting
TypeLi-Polymer
Capacity5500 mAh
RemovableNo
Fast ChargingYes
Internal Memory512 GB
Expandable MemoryNo
Operating SystemAndroid v13
Custom UINo
Google Pixel 9 Pro Specification

Google Pixel 9 Pro Display

Google Pixel 9 Pro Launch Date in India – गूगल पिक्सेल 9 प्रो डिस्प्ले के मामले में 6.65-इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 1080 x 2400 पीक्सेल्स रेसोल्यूशन, 396 ppi पिक्सेल डेन्सिटी, 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ पंच होल डिस्प्ले जैसे फीचरो से लैस होगा। आपको बताना चाहेंगे की अभी इतनी ही जानकारी लीक हुई है डिस्प्ले को लेकर।

Google Pixel 9 Pro Camera

आज के समय में कैमरा क्वालिटी एक महत्वपूर्ण विषय बन चुका है हर स्मार्टफोन में, ऐसे में गूगल 108 MP + 50 MP + 16 MP ट्रिपल रेयर कैमरा सेटअप जो 1920×1080 @ 30 fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है और फ्रन्ट में 24 MP का प्राइमेरी सेल्फ़ी कैमरा के साथ डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन, टच टु फोकस, HDR, लगातार शूटिंग जैसे कैमरा फीचर्स से लैस होगा (Google Pixel 9 Pro Launch Date in India) ।

Google Pixel 9 Pro RAM & Storage

गूगल का यह स्मार्टफोन रैम और स्टोरज के मामले में भी किसी से कम नहीं क्योंकि आपको 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज देखने को मिलेगा।

Google Pixel 9 Pro Battery & Charger

इस स्मार्टफोन का ऊर्जा स्रोत 5500 mAh लिथीअम पॉलीमर नॉन-रिमुवएबल बैटरी होगा और इसको चार्ज करने के लिए 100 वाट चार्जर और USB Type-C पोर्ट कंपनी की तरफ से उपलब्ध कराया जाएगा (Google Pixel 9 Pro Launch Date in India) ।

Google Pixel 9 Pro Processor

Google Pixel 9 Pro Launch Date in India – अक्सर आपको को हर फोन में मेडियाटेक या स्नैपड्रैगन का प्रोसेसर देखने को मिलता है। लेकिन गूगल के इस स्मार्टफोन में आपको गूगल द्वारा निर्मित नोना कोर 3 GHz Google Tensor G3 प्रोसेसर देखने को मिलेगा और Immortalis-G715 MC10 ग्राफिक्स। आपको बताना चाहेंगे की एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम भी मौजूद होगा इस स्मार्टफोन में (Google Pixel 9 Pro Launch Date in India) ।

Google Pixel 9 Pro Features | Google Pixel 9 Pro Launch Date in India

आपको बताना चाहेंगे Google Tensor G3 प्रोसेसर, 12 जीबी रैम, सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 108 मेगा पिक्सेल कैमरा, 5500 mAh पावरफूल बैटरी, ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिन्ट सेन्सर, एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कई फीचर्स और स्पेक्स दिखने वाले है (Google Pixel 9 Pro Launch Date in India) ।

FAQ

Google Pixel 9 Pro Smartphone भारत देश में कब लॉन्च होगा ?

Google Pixel 9 Pro Smartphone भारत देश में 3 अक्टूबर 2024 को लॉन्च होगा |

Google Pixel 9 Pro Smartphone की Starting Price कितना हैं?

Google Pixel 9 Pro Smartphone की Starting Price ₹67,990 रूपए हैं |

Google Pixel 9 Pro Smartphone की Operating System क्या हैं?

Google Pixel 9 Pro Smartphone की Operating System – एंड्राइड वर्शन 13

Google Pixel 9 Pro Smartphone की प्रोसेसर क्या हैं ?

Google Pixel 9 Pro Smartphone की प्रोसेसर Google Tensor G3 द्वारा बनाया गया हैं ?

Share This Article
By Iswar Satnami Author (Content Writer)
Follow:
नमस्कार दोस्तों में ईस्वर सतनामी हूँ , में एक प्रोफेशनल कंटेंट्स राइटर और ऑथर हूँ, मेरा खुद की एक वेबसाइट हैं IndiaExpress24 | मेरा रूचि मनोरंजन , टेक्नोलॉजी , बायोग्राफी पर हैं |
Leave a comment