Flipkart UPI Service 2024 – दनादन Cashback और Fast Payment कर सकेंगे इस App से! 

Ashfak Ansari

Flipkart UPI Service – आज तक अपने फ्लिपकार्ट से सिर्फ शॉपिंग ही की होगी और आप इसे सिर्फ शॉपिंग Site के रूप मे ही जानते है ऐसे मे अब आप इस गलतफेहमी से बाहर आ जाए क्योंकि अब फ्लिपकार्ट ने अपनी खुद की UPI Service भी लौंच कर दी है जिससे आप बड़ी आसानी से Fast पैमेंट कर सकोगे और इस पर आपको धमाकेदार Cashback भी मिलेगा। 

आपको जानकारी के लिए बता दें कि Flipkart UPI Service को फ्लिपकार्ट ने Axis बैंक के साथ मिलकर लौंच की है और अभी सिर्फ इसको सिर्फ Android यूजर्स के लिए ही Launch किया गया है। 

Flipkart UPI Service

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक Flipkart UPI Service इस्तेमाल करने वालो को अच्छा खासा Cashback मिलेगा, और साथ है Milestone Benefits, Super Coins तथा Brand Vouchers भी मिलेंगे। 

Flipkart UPI Service Benefit’s 

Flipkart UPI Service के कई फायदे होने वाले है जिनमे से कुछ ये है। 

  • अगर आप Flipkart UPI Service का इस्तेमाल करोगे तो आपको UPI Payment करने के लिए कोई भी अलग से App install नही करना होगा। 
  • इसकी मदद से आप बायोमेट्रिक ऑथेंटिकशन और UPI pin का इस्तेमाल करके आसानी से और Secure Payment कर पाएंगे। 
  • अगर आप Flipkart UPI Service का यूज करते है तो आपको ढेर सारा Cashback मिलने वाला है। 
  • साथ है केशबैक के अलावा आपको Vouchers, Milestone Offer और इसके अलावा बहुत कुछ मिलने वाला है। 
Flipkart UPI ID Kaise Banaye? Flipkart UPI Offer | Flipkart UPI Payment | Flipkart UPI Benefits 2024

How To Use Flipkart UPI Service

  • Flipkart UPI Service को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपना Flipkart App को दुबारा Google Play Store से Update करना होगा ताकि लेटेस्ट वर्जन मे आ सके। 
  • अब आप इस App मे My Account पर क्लिक करके UPI विकल्प पर जाए और Activate UPI पर क्लिक करे। 
  • अब आप जिस भी Bank Account से UPI करना चाहते है उसको Select करे। 
  • Secure Payment के लिए यहाँ UPI Pin सेट कर ले। 
  • बता दें कि आप Flipkart UPI Service से किसी भी बैंक अकाउंट मे पैमेंट Transfer कर सकते है। 
  • आपकी जानकारी के लिए एक और बात बताते चले कि यह Flipkart UPI Service अभी सभी यूजर्स के लिए अवेलेबल नही है और सिर्फ बीटा वर्जन वालो के लिए है।
  • अगर आप इस UPI Service का इस्तेमाल नही कर पा रहे है तो टेंशन ने ले थोड़ी देर बाद Try करके देखे। 

Flipkart से आसानी से कर सकेंगे Payment

गुप्त सूत्रों के मुताबिक UPI बनाने वाली संस्था NPCI द्वारा एक क़दम उठाया जा रहा है जिसके तहत कुछ कम्पनियों पर से UPI की निर्भरता को कम करने की कोशिश की जा रही है और इसी तरह Flipkart ने भी अपने एक बयान मे कहा है कि फ्लिपकार्ट, UPI पेमेंट की मदद से मार्केटप्लेस मे Online और Offline दोनों तरह के मर्चेंट्स को फायदा पहुंचाने का काम करेगा। 

Flipkart UPI Service Competitor 

जैसे ही Flipkart UPI Service मार्केट मे पूरी तरह से लौंच होगी यह सीधे कई ऐसी कम्पनियों को टक्कर देने वाली है जो UPI सर्विस मुहैया करवाती है। जैसे PayTM, Google pay, Amazon Pay, Phone Pay आदि को सीधे टक्कर मिलने वाली है।

इसी के साथ जबसे RBI ने Paytm Payments Bank के खिलाफ एक्शन लिया है तब से ही इसके ग्राहक दूसरी UPI कम्पनियों से जुड़ने मे लगे है अब जब Paytm पर संकट छाया है तो इसका भरपूर फायदा Flipkart UPI Service को होगा। 

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

What is UPI in Flipkart?

E-commerce marketplace Flipkart on March 3 launched its own unified payments interface (UPI) handle to enhance its digital payment offerings for all customers.

What is the UPI limit in Flipkart?

₹1 Lakh daily transaction limit on UPI transactions.

Is UPI payment safe in Flipkart?

This secure solution marks a leap forward in enhancing the overall payment experience for users across India. Powered by Axis Bank, Flipkart UPI will initially be available for Android users.

Share This Article
Leave a comment