Fake Trading App – आज का जमाना टेक्नोलोजी का है ऐसे मे हर कोई व्यक्ति अपने मोबाइल से ही सारे काम कर लेता है जिनमे Trading करना भी शामिल है लेकिन आपको बताते चले कि अभी के समय मे आपको सतर्क रहने कि जरूरत है क्योंकि मार्केट मे बहुत सारे ऐसे Apps है जो धडल्ले से चल रहे है और इनमे से कई सारे Apps fake है और लोगो को चुना लगा रहे है।
क्योंकि कई बार देखा गया है कि मार्केट मे बहुत से लोग ऐसे फर्जी Apps मे भारी निवेश कर देते है और बाद मे उन्हें फायदे की जगह बहुत नुक्सान उठाना पड़ता है ऐसे मे आप किन App की मदद से निवेश कर सकते है आइये हम आपको बताते है।
Fake Trading App
वर्तमान मे Fake Trading App या ट्रेडिंग App के जरिये होने वाली धोखाधड़ी काफी बढ़ गयी है और इससे बहुत सारे लोगो को भारी नुक्सान का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि इन Apps मे लोग शुरू मे तो अच्छा खास निवेश कर देते है और App भी शुरु मे लोगो कोअधिक संख्या मे जोड़ लेते है लेकिन कुछ ही समय बाद ये Fake Trading App चकमा देकर रफू चक्कर हो जाते है यानी निवेशक को लूट लेते है।
तो आइये दोस्तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये बताते है कि किस तरह आप Fake Trading App मे निवेश करने से बच सकते है और अपना नुकसान होने से बचा सकते है।
किस Trading App मे करे निवेश
आपको बताते चले कि आज के समय मे इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे Fake Trading Apps है जो फर्जी है और लोगो को ज्यादा पैसा कमाने का लालच दे रहे है और कई लोग इसी लालच मे आकर अपना पैसा गंवा रहे है इसलिए ध्यान दे! कि सरकार भी इस बात पर सजग हो गयी है और सरकार भी अपने एक Twitter हैंडल Cyber दोस्त के जर्ये लोगो को जागरूक करने का काम कर रही है।
आपको बता दें कई सारे Apps मे से एक Fake Trading App Angel Guard भी है जो लोगो के निवेश का भारी नुक्सान करने मे लगी है। हालांकि Online Trading की दुनिया मे कोनसा App सबसे ज्यादा सुरक्षित है इस बात की जानकारी होना निवेशक को जरूरी है। इंटरनेट की दुनिया मे चल रहे ऐसी धोखाधड़ी से निपटने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने एक Guideline निकाली है जिसके तहत कहा गया है कि FOREX से Certified App मे ही निवेश करे।
ALSO READ – Without SIM Card Calling Apps 2024 – इन 5 Apps से बिना सिम के ही करो Call, ये है पूरी जानकारी!
यानी कि FOREX यह दर्शाता है कि यह App RBI द्वारा सत्यापित है वर्तमान मे कुछ समय पहले ही Reserve Bank of India ने 75 से भी ज्यादा Fake Trading App को बंद किया है या बैन लगाया है। और इनमे पता नही कितने ही निवेशकों के पैसे डूबे है।
ऐसे मे अब आगे से आप यह बात अपने जेहन मे याद रखे कि जो App FOREX Certified न हो उसमे निवेश बिल्कुल न करे।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Is Guru Trade 7 safe?
Only your time and money will be wasted in this application, in the end I would like to say that please do not use it, it is a rubbish application.
Is trade 7 real or fake?
trade 7 app is illegal in India and it’s totally fake app.
Is Zerodha safe?
Yes, your Zerodha demat account is safe. The demat account is opened with CDSL (Central Depository Services Limited), one of the 2 central depositories in India.
Can I have 2 demat accounts?
It is legal to open multiple Demat accounts.
Can I delete my demat account?
Once the holdings and charges are transferred, you can raise a request to the DP to close the Demat account. Steps For Transfer and Account Closure: You can close or delete your Demat account if you have a share transfer pending from one Demat to another.