Enser Communications IPO 2024 – निवेश करने का सुनहरा मौका! 

Ashfak Ansari

Enser Communications IPO 2024 – भारतीय स्टॉक मार्केट मे कई सारे IPO आये दिन आते है जिनमे कुछ फायदे का सौदा करवा देते है तो कुछ मे नुकसान उठाना पड़ जाता है ऐसे मे अब Enser Communications IPO 2024 आ रहा है जो कि आज यानी 15 मार्च को इंवेस्ट के लिए खुल गया है और इसमे निवेशक 19 मार्च, 2024 तक निवेश कर सकेंगे।

इसमे अगर आप निवेश करना चाहते है तो आपको कम से 2,000 शेयर का एक लॉट खरीदना होगा मतलब आपको सीधे तौर पर 1,40,000 रुपये इंवेस्ट करना पड़ेंगे। जबकि NHI को कम से कम 2 लॉट लेना पड़ेगा यानी कि ऐसे निवेशक को 2,80,000 रुपये निवेश करना पड़ेंगे। कम्पनी का यह IPO NSE SME IPO है। जिसके बारे मे नीचे पूरी जानकारी हम आपको देने वाले है। 

Enser Communications IPO 2024

आपको जानकारी के लिए बता दें कि Enser Communications कम्पनी बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट के फील्ड मे Active है और अपना कारोबार चला रही है आपको जानकारी के लिए बता दें कि कम्पनी का IPO 15 मार्च से निवेश के लिए खुला रहेगा जिसमे आप 19 मार्च 2024 तक निवेश कर सकते है वहीं इसका अलॉटमेंट 20 मार्च, 2024 को निवेशकों को कर दिया जायेगा। 

जबकि कम्पनी की लिस्टिंग 22 मार्च, 2024 को जाने की पूरी उम्मीद है और इसकी लिस्टिंग NSE SME पर की जायेगी। 

Enser Communications IPO 2024 Details

Enser Communications के IPO का इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी इश्यू है यह 23.1 लाख इक्विटी शेयर्स है जिसके जरिये कम्पनी अपने कारोबार के लिए 16.2 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आपको हम बताते चले कि कम्पनी के IPO का Price Band 70 रुपये प्रति शेयर रखा गया है वहीं इसका लॉट साइज 2,000 शेयर्स का है। 

Enser Communications IPO | Enser Communications IPO GMP | Enser Communications IPO Review | SME IPO

इसमे अगर आप निवेश करना चाहते है तो आपको कम से 2,000 शेयर का एक लॉट खरीदना होगा मतलब आपको सीधे तौर पर 1,40,000 रुपये इंवेस्ट करना पड़ेंगे। जबकि NHI को कम से कम 2 लॉट लेना पड़ेगा यानी कि ऐसे निवेशक को 2,80,000 रुपये निवेश करना पड़ेंगे। IPO लॉन्चिंग में Total 16.17 करोड़ रुपए का इश्यू शामिल है। इसमें 10rs के फेस वैल्यू वाले कुल 23.1 लाख नए शेयर की पेशकश की गई है।

Enser Communications Promoters 

अगर बात करे कम्पनी के प्रोमोटर्स की तो इनमे रजनीश ओमप्रकाश सरना, हरिहर सुब्रामण्यम अय्यर और सिंधु ससीधारण नायर आदि शामिल है।

Enser Communications IPO 2024 के बाद कम्पनी मे रजनीश ओमप्रकाश सरना का हिस्सेदारी 56.29 फीसदी से कम होकर 41.37 फीसदी, हरिहर सुब्रामण्यम की हिस्सेदारी 33.81 से घटकर 24.85 फीसदी हिस्सेदारी रह जायेगी। इस तरह कम्पनी मे प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 90.13% से कम होकर 66.24% तक रह जायेगी। 

Enser Communications Financial Status

कम्पनी का IPO तो आ रहा है लेकिन बात करे इसके Financial Status की तो यह भी काफी हद तक ठीक होने वाला है। कम्पनी का FY23 मे रेवेन्यू 18.16 करोड़ रुपये के आस पास था जिसमे ठीक ठाक प्रॉफिट बन रहा है

इसमे PAT यानी प्रॉफ़िट आफ्टर टैक्स के बाद नेट प्रॉफिट 2.14 करोड़ रुपये बताया गया है। IPO का इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी इश्यू है यह 23.1 लाख इक्विटी शेयर्स है जिसके जरिये कम्पनी अपने कारोबार के लिए 16.2 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Enser communications ipo gmp today

95rs

Enser communications ipo price

70rs

Share This Article
Leave a comment