Enfuse Solutions Limited IPO – आये दिन कोई न कोई कम्पनी अपना IPO लाती रहती है इसी तरह Enfuse Solutions Limited भी अपना IPO लाने जा रही है जिसका परफॉर्मेंस ग्रे मार्केट मे शानदार दिखाई पड़ रहा है
इस IPO मे अगर आप पैसा लगाना चाहते है तो आप 15 मार्च से लेकर 19 मार्च, 2024 तक पैसा लगा सकते है उम्मीद जताई जा रही है कि अगर यह तय Price Band पर भी खुलता है तो निश्चित तौर पर 70% तक ज्यादा मुनाफा कराने वाला है।
इसमे निवेश करने वाले एक बात का और ख्याल रखे कि इसमे निवेध करने के लिए आपको मैनस्ट्रीम IPO से ज्यादा पैसा लगाना होगा क्योंकि यह एक SME कम्पनी है।
इसमे निवेश करने के लिए रिटेल निवेशक सिर्फ एक लॉट के लिए ही आवेदन कर सकते है वहीं इसके एक लॉट की क़ीमत 1,15,200 रुपये है यानी कि आपको इसमे निवेश के लिए 1,15,200 रुपये की जरूरत होगी।
Enfuse Solutions Limited IPO
कम्पनी के काम के बारे में बात करे तो यह कई फील्ड्स मे इंटीग्रेटेड डिजिटल सोल्युशन मुहैया कराती है कम्पनी जिन फील्ड्स मे सर्विस देती है उनमे E-com & Digital Service, Data Management & Analytics, Artificial intelligence, Machine Learning, Education Technology मुख्य है।
ALSO READ – National Creators Award 2024 Winner List, यहाँ देखे पूरी लिस्ट!
Enfuse Solutions Limited IPO Price Band & GMP
बता दें कि Enfuse Solutions Limited IPO मे Price Band 91₹ से 96₹ के बीच मे रखा गया है यदि IPO मे बिड्स ज्यादा होती है तो ऊपरी Price Band को पर ही शेयर लिस्टेड किये जायेंगे।
कम्पनी के शेयर्स का लॉट Size 12,00 का है। यानी कि आप इसमे अगर निवेश करना चाहते हो तो आपको एक बार मे 12,00 शेयर के एक लॉट को खरीदना होगा। और सीधे तौर पर इसमे आपको एकमुश्त 1,15,200 रुपये का इंवेस्ट करना पड़ेगा।
GMP यानी ग्रें मार्केट प्रीमियम के बारे मे बात करे तो कम्पनी का GMP क़ीमत 80 रुपये पर चल रहा है और इसी के साथ कम्पनी शेयर मार्केट पर लिस्ट होती है तो निवेशक को सीधा Profit 70,000 रुपये का होगा।
लेकिन एक बात और भी है कि Enfuse Solutions Limited IPO का GMP और बढ़ता है तो निवेशक को और भी ज्यादा फायदा होने की उम्मीद है। लेकिन GMP अगर गिरा तो लाभ कम होता चला जायेगा।
क्योंकि अभी कम्पनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम ठीक चल रहा है तो निवेशक इसमे निवेश करने के बारे मे सोच सकते है। साथ ही इसमे एक और खास ख्याल रखे इसमे निवेश करने के लिए आखिर दिन का इंतेजार करे और GMP पर नजर बनाये रखे GMP के मुताबिक ही इसमे निवेश करे।
Enfuse Solutions Limited IPO Allotment – Listing
ऊपर बताई गयी जानकारी के अनुसार Enfuse Solutions Limited IPO मे निवेशक 15 मार्च से 19 मार्च तक निवेश कर सकते है और वहीं इसका Allotment 22 मार्च, 2024 को किया जायेगा। इस कम्पनी के शेयर नेशनल स्टॉक Exchange SME पर लिस्ट किया जाने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि कम्पनी अपने इस IPO से 22.44 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी। जिसके लिए 23.38 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किये जायेंगे। Enfuse Solutions Limited IPO
के जरिये अपने बकाया लोन का भुगतान करेगी साथ ही वर्किंग कैपिटल की जरूरत के लिए और Corporate उद्देश्यों के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जायेगा।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Enfuse solutions pvt ltd ipo details share price?
91₹ to 96₹
Enfuse solutions pvt ltd ipo details date
15 March To 19 March
Enfuse solutions pvt ltd ipo details review
The IPO worth ₹22.44 crore with fresh issue of 23,37,600 equity shares, proceeds for general corporate purposes, working capital needs, and loan repayment