Energizer P28K Launch – दोस्तों आपने कई सारे स्मार्टफोन देखें होंगे जो एक से बढ़कर एक फिचर से लैस होते है उनमे बहुत पावरफुल बैटरी भी लगी होती है लेकिन क्या आपने कभी 28,000Mah Battery वाले स्मार्टफोन के बारे मे सुना है? नही ना! लेकिन अब मार्केट मे 28000Mah Battery वाला फोन लौंच हो चुका है।
जैसा कि आपको पता है कि बार्सिलोना मे 2 Mobile World Congress आज 26 फरवरी से शुरु हो चुकी है और इसमे एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लौंच होने वाले है।
इसी क्रम मे पावरबैंक और रुग्ड स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनी Avenir Telecom ने दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन Launch (Energizer P28K Launch ) किया है जिसकी बैटरी 28,000Mah की है इस स्मार्टफोन का नाम Energizer P28K है।
आइये हम आपको इस दमदार स्मार्टफोन के बारे मे जानकारी देते है कि इसमे आपको क्या क्या फिचर्स मिलने वाले है।
Energizer P28K Launch
स्पेन की राजधानी बार्सिलोना मे Mobile devices का महाकुंभ MWC शुरु हो गया है Event के शुरु होने से ठीक पहले ही कम्पनी ने अपने प्रोडक्ट्स को शोकेस करना शुरु कर दिया है।
Avenir Telecom ने भी Energizer P28K को इस Event के जर्ये Launch (Energizer P28K Launch ) कर दिया है इस स्मार्टफोन को कम्पनी ने कुछ दिनों पहले ही पेश किया था जिसमे तगड़ी बैटरी के साथ 60MP Camera दिया गया है और इन सबके अलावा भी कई सारे फिचर्स दिये गए है।
आइये हम आपको इस स्मार्टफोन के बारे मे पूरी जानकारी देते है ताकि अगर आप भी ऐसे शख़्श हो जिन्हे बैटरी चार्ज करने करने का Time नही मिलता तो आप भी जानकारी का फायदा ले सके।
Energizer P28K Display
बता दें कि इस स्मार्टफोन मे आपको 6.78 इंच की FULL HD डिस्प्ले मिलने वाली है जो लोगो को काफी पसंद आने वाली है। साथ ही यह स्मार्टफोन IP68 रेटेड है कि यानी कि यह स्मार्टफोन धूल, मिट्टी और पानी से काफी हद तक सुरक्षित रहेगा।
Energizer P28K Battery & Performance
Energizer P28K मे काफी दमदार Battery मिलने वाली है आपको हम बता दें कि इसमे आपको 28,000Mah Battery मिलने वाली है जिसकी मदद से आप 8 से 10 दिनों तक बिना चार्ज किये आसानी से Mobile चला सकते है और चार्जिंग को टेंशन से छुट्टी।
स्मार्टफोन मे Dual Camera Setup दिया गया है जिसमे रियर मे 60MP का Primary Camera और 20MP का Secondary Camera दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो Calling के लिए इसमे आपको 16MP का Front Camera दिया गया है।
Energizer P28K Specifications
P28K काफी सारे फिचर्स से लबरेज है ऐसे मे इसमे दमदार Battery के अलावा 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है कम्पनी ने यह दावा किया है कि Energizer P28K का टॉकटाईम 122 घण्टे तक का है। इसको चार्ज करने के लिए 33w का USB Type-C Port दिया गया है यह Google के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 वर्जन पर काम करता है।
Energizer P28K Price in India
P28K काफी सारे फिचर्स से लैस है ऐसे मे आप सोच रहे होंगे कि इसकी क़ीमत काफी ज्यादा होंगी लेकिन ऐसा नही है। यह एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है जो अमेरिका को छोड़कर ग्लोब्ली Launch (Energizer P28K Launch ) कर दिया गया है इसकी क़ीमत 249 यूरो रखी गयी है जो भारत मे 22,408 रुपये मे उपलब्ध रहेगा।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Q1. How long does the Energizer phone battery last?
Ans. 50 days in stand-by mode.
Q2. Energizer P28k price in india
Ans. Energizer p28k price in india is 22,408₹