Elon Musk X Smart Tv App – Elon Musk ने जब से Twitter यानी X को अपने नाम किया है तब से ही उन्होंने X मे कई सारे बदलाव किये है और एक से बढ़कर एक फिचर यूजर्स के लिए लेकर आ रहे है और अब एक और कमाल का फिचर Elon Musk लाने जा रहे है जो Netflix और Youtube को तबियत बिगाड़ सकता है
Elon Musk ने अपना Next प्लान के बारे मे अपनी एक Post मे शेयर किया है जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही Elon Musk YouTube और Netflix को कड़ी टक्कर देने के लिए मैदान मे उतरेंगे।
Elon Musk X Smart Tv App
आपको बता दें इलोन मस्क ने अपने एक बयान मे और एक पोस्ट शेयर करते हुए X को TV पर भी लाने के इशारे दिये है वो आने वाले दिनों मे X को Smart TV पर Netflix और यूट्यूब की तरह ही App के रूप मे ला सकते है
उनका यह App वीडियो की सुविधा देगा और आने वाले दिनों मे जल्द ही लोगो के बीच होगा फिर भी यह बात अभी तक साफ नही हुई है कि Elon Musk X Smart Tv App के पैसे देने पड़ेंगे या यह Free मे लोगो के लिए उपलब्ध रहेगा।
Elon Musk ने किया X पर किया Post
Smart TV के लिए Elon Musk जो Platform बिल्ड कर रहे है उसके लिए उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक पोस्ट साझा की है जिसमे उन्होंने Elon Musk X Smart Tv App के बारे मे कुछ बात कही है और उसको देखकर लगता है कि यह जल्द ही आम लोगो के लिए वीडियो स्ट्रीमिंग की तरह अवेलेबल होने वाला है।
X पर Musk ने पहले से ही Long फॉर्मेट वीडियो पोस्ट करने की सुविधा तो दे रखी है आगे की जानकारी के लिए बता दें कि X पर एक यूजर ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमे Smart TV के अंदर X App दिखाई दिया था
इस पोस्ट को Retweet करते हुए Elon Musk ने लिखा ‘Coming Soon, इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे है कि Smart TV पर X App को जल्द ही जारी कर सकती है जिसमे यूजर्स वीडियो देख सकेंगे।
Youtube और Netflix की बढ़ेगी मुश्किलें!
अगर Elon Musk अपने X App को Smart TV पर Launch करते है तो यह Netflix और Youtube के लिए खतरा हो सकता है क्योंकि यह App भी Smart TV पर उपलब्ध है और इनके जरिये कई लोग वीडियो स्ट्रीमिंग करते हैं ऐसे मे अगर X भी Smart TV पर आता है तो निश्चित तौर पर यह इन दोनों ही Apps को कड़ी टक्कर देने वाला है।
क्योंकि बहुत सारे यूजर्स YouTube और Netflix पर कार्टून, TV शोज से लेकर मूवीज, वेब सीरीज और बाकी Entertainmemt से रिलेटेड Content कंज्युम करते है। तो अगर Elon अपने X app को Smart TV पर भी Launch करते है तो कहीं न कहीं बाकी Apps को मुश्किल का सामना तो करना ही होगा।
फॉर्च्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय मे X ना कि सिर्फ Youtube और Netflix से बल्कि Signal, ट्विच और उस तरह के अन्य वीडियो फॉर्मेट वाले Apps से भी मुकाबला करेगा। musk का कहना है कि X को वह Everything App बनाना चाहते है
जिसमे वीडियो के साथ साथ Smart TV पर ही सोशल मिडिया नेटवर्क, वीडियो गेम, और Podcast से लेकर सभी तरह का Long Duration भी देख सके। Elon Musk का सीधा Goal X App की वीडियो स्ट्रीमिंग First App बनाने का है।
Also Read : Poco M6 5G Offer – 256GB वाला ये स्मार्टफोन मिल रहा सिर्फ इतने में!
कब Launch होगा Elon Musk X Smart Tv App
बात करे Elon Musk के X App को Smart TV पर Launch किये जाने की तो Musk ने फिल्हाल इसके बारे मे कुछ भी नही कहा है और सिर्फ यह इशारा किया है कि आने वाले कुछ वक़्त मे Elon Musk X Smart Tv App लाया जायेगा और यूजर्स अपने Smart TV पर X को वीडियो स्ट्रीमिंग App की तरह ही इस्तेमाल करेंगे।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Elon Musk X Smart TV App क्या है?
आने वाले समय मे Smart TV पर X को वीडियो देखने के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे।
X को Smart TV पर कब लाया जायेगा?
आने वाले कुछ दिनों में
Elon Musk X Smart TV App का सीधा मुकाबला किससे होगा?
Netflix & YouTube से
Elon Musk X Smart TV App पर क्या देख सकेंगे?
Long वीडियो फॉर्मेट