Elon Musk Latest news – Elon Musk ने कर दिया कारनामा, इंसान ने बिना छुए चलाया माउस

Ashfak Ansari

Elon Musk Latest news – Elon Musk ने एक बहुत बड़े कारनामे को अंजाम दिया था हाल ही मे इस साल के शुरु मे ही कम्पनी ने एक इंसान के दिमाग मे चिप इम्प्लांट किया था। और अब वो इंसान बिल्कुल हेल्दी है और उसने अपने दिमाग मे लगे चिप की मदद से सिर्फ सोचकर ही Mouse को चलाया है।

इसी के साथ Elon Musk ने अपने अगले कदम के बारे मे लोगो को जानकारी दी है, आइये जानते है Detail मे।

Elon Musk Latest news

आपको मालूम ही होगा एलोन मास्क की कम्पनी Neuro Link ने हाल ही मे इंसानी दिमाग मे चिप को इम्प्लांट किया था इस बात की जानकारी Elon Musk ने ही दी थी अब Elon Musk Latest news आई है कि Chip इम्प्लांट किये व्यक्ति ने अपने बिना छुए Mouse को Control कर दिया है, जो काफी अचम्भित करने वाली बात है।

बता दें कि Elon Musk ने Neuro link के अलावा भी और कई सारी कम्पनिया बनाई है जो काफी सकसेसफुल साबित हुई है इन कम्पनियों मे Pay pal, Chat GPT, Tesla आदि कई बड़ी कंपनिया शामिल है।

Elon Musk ऐसे क्षेत्रों मे अपना हाथ आजमाया है जिसमे इनसे पहले किसी भी इंसान ने काम नही किया था और हैरान करने वाली बात ये भी है कि Musk अपने हर एक काम मे पूरी तरह सफल हुए है। 

Elon Musk ने मानव इतिहास का सबसे बड़ा कारनामा किया

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक Space Event के दौरान Musk ने बताया (Elon Musk Latest news ) कि हमारा प्रोग्राम अच्छा रहा है और पेशेंट पूरी तरह से रिकवर कर चुका है और उसे इसमे किसी भी तरह का नुकसान नही पहुँचा है। चिप इम्प्लांट किये इंसान ने सिर्फ सोचकर ही माउस को Control करके दिखाया है जिसके बाद Screen पर Curser एक कोने से दूसरे कोने पर चला गया।

NeuroLink एलोन मस्क की कम्पनी है और मस्क ने कहा है कि उनके पास एक बहुत बड़ा लक्ष्य है जिसे हासिल करना है। कम्पनी का अगला क़दम इससे भी बड़ी प्रोबलम्स से निपटना है। अगले क़दम मे इंसान माउस के बटंस को भी कंट्रोल करेगा। और इसमे भी वह हाथ भी नही लगायेगा और यह सब काम सिर्फ Brain के सिग्नल भर से ही अंजाम दिया जायेगा।

इसी साल क् आया था इंसान के दिमाग मे Chip इम्प्लांट

बता दें कि कम्पनी ने एक इंसान के दिमाग मे इसी साल Chip को इम्प्लांट किया था ऐसे मे यह खबर कम्पनी की तरफ से बहुत जल्दी आई क्योंकि इंसान के दिमाग मे यह पहली बार था कि किसी ने चिप इम्प्लांट की हो।

कम्पनी ने 2023 मे सितंबर मे ही इन सब कामों के लिए Approval ले लिए थे और इसी अप्रूवल के बाद ही कम्पनी ने अपना काम शुरु किया था।

Robot करता है Chip इम्प्लांट

आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि इंसान के दिमाग मे चिप इम्प्लांट करने का काम किसी इंसान द्वारा नही किया जाता है बल्कि यह काम भी Robot करता है। इसमे रोबोट ब्रेन सर्जरी करके ब्रेन पर एक ब्रेन इंटरफेस को इम्प्लांट करता है। कम्पनी का शुरुआती टार्गेट है कि इंसान इस chip के जरिये सिर्फ की बोर्ड और माउस को कन्ट्रोल कर सके।

🤯🧠💡 "Brain Games: Elon Musk

Elon Musk ने साल 2016 मे ही अपनी इस कम्पनी को शुरू किया था यह एक Neuro Technology कम्पनी है जिसका मकसद एक सीमलेस Brain कंप्यूटर इंटरफेस तैयार करना है। इस इंटरफेस का नाम The Link है। यह इंटरफेस उन सभी लोगो के लिए बहुत ज्यादा क्रांतिकारी साबित होगा जो अपने हाथो से किसी भी चीज को छु तक नही सकते। और न ही उन्हे उठा सकते है।

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Share This Article
Leave a comment