Dr Cubes Success Story – दोस्तो आज के दौर मे हर चीज जो इंसान के काम आती है उसे बेचकर पैसा बनाया जा सकता, कमाया जा सकता है, बस शर्त यह है कि आप खुद को उस बिज़नेस मे झोंक दे। ऐसे ही एक बिज़नेस के बारे मे आज हम बताने जा रहे है जिसने सिर्फ बर्फ़ बेचकर ही करोड़ो को कंपनी खड़ी कर डाली है।
आज हम इस Article के जरिये Dr Cubes Success Story के बारे मे बात करने जा रहे है कि कैसे इस कम्पनी ने सिर्फ बेचकर ही करोडो की कंपनी खड़ी कर दी है।
Dr Cubes Success Story
आज हम जिस Start Up की सक्सेस स्टोरी आपसे शेयर करेंगे उसका नाम DR Cubes है (Dr Cubes Success Story ) जिसके दो Founders है Naveed Munshi और Pramod Tirlapur. ये दोनों दोस्तो है। जिहोने सिर्फ बर्फ़ बेचकर ही अपने मेहनत के दम पर करोड़ों रुपये के टर्न ओवर वाली कम्पनी खड़ी कर दी है।
ऐसे हुई Dr Cubes की शुरुआत
DR Cubes को 2017 मे शुरू किया गया था इसके Founders दो दोस्त Naveed Munshi और Pramod Tirlapur है। जा इन्होंने यह बिज़नेस शुरू किया तो Ice-Cubes के मार्केट मे एक गैप था यानी कि उस समय जब कोई भी कम्पनी मार्केट मे अच्छी क्वालिटी वाले हाईजेनिक Ice-Cubes प्रोवाईड नही करवाती थी इस चीज का इन्होंने भरपूर फायदा उठाया और अपने Start Up को शुरू किया।
इनका अपने Start Up को शुरू करने का यही मक़सद था कि यह लोगो को अच्छे पानी से बने बेहतर क्वालिटी के हाइजेनिक क्युब्स मुहैया करवाये। और इसी Idea को आगे बढ़ाते हुए इन्होंने DR Cubes को शुरू किया। जिसकी मदद से इन्होंने लोगो को बेहतर आइस क्युब्स देना शुरू किया।
Naveed और Pramod की यह कम्पनी कई तरह के Ice- Cubes डिलीवर करती है जिससे लोगो की सभी तरह की जरूरते पूरी हो जाए।
Dr Cubes Turn Over & Revenue
यह कम्पनी साल 2017 मे शुरू की गयी थी और इसकी बहुत जल्दी Growth होने लगी यहाँ तक कि कम्पनी ने बहुत जल्दी 2019 मे ही 50 लाख रुपये का रेवेंयू अचिव कर लिया था। और यह रेवेंयू अगले साल 2020 मे बढ़कर 1.2 करोड़ रुपये तक पहुँच गया। आपको बता दें कि कम्पनी का अनुमान है कि वह आने वाले साल मे 2.5 करोड़ का रेवेंयू हासिल करेगी।
Corona के चलते पड़ा Business पर असर
कोरोना के वक़्त ज्यादातर बिज़नेस जहाँ चौपट हो गए थे वहीं DR Cubes पर भी असर पड़ा लेकिन फिर भी इन्होंने साल 2022 मे 1.10 करोड़ रुपये का टोटल रेवेंयू जनरेट किया और अब साल 2023 तक इन्होंने 2.5 करोड़ का Turn Over हासिल करने का अनुमान बताया है।
ALSO READ – Most Richest Person in The World – Elon Musk को पछाड़ कर ये बना दुनिया का सबसे दौलतमंद 74 old शख़्स
Shark Tank में आये नज़र
बता दें कि Dr Cubes के Founders अपने बिज़नेस को Shark Tank India के मंच पर भी ले गए थे जहाँ इन्होंने बताया कि 2019 मे इन्होंने 50 लाख रुपये, 2020 मे 1.2 करोड़ रुपये रेवेंयू बनाया।
Shark Tank India मे कम्पनी ने 15% इक्विटी के लिए 80 लाख रुपये की डिमांड रखी थी जिसे Shark Tank के जजस ने एक्सेप्ट नही किया और इस कम्पनी को यहाँ से किसी भी तरह की फंडिंग नही मिली। Shark Tank India के जजस ने यह कहते हुए इस कम्पनी को Reject कर दिया था और Funding देने से मना कर दिया था कि इस बिज़नेस को कोई भी कम्पनी Copy कर सकती ही और इसमे किसी भी तरह की यूनीकनेस नही है।
बता दें कि जब Covid 19 की वेव आई तो बिज़नेस पर काफी इफेक्ट पड़ा और इसके बाद भी इन्होंने सम्भलते हुए 1.10 करोड़ का रेवेंयू बनाया। आज के दिन कम्पनी की वेल्यूएशन करोड़ो मे है और यह दिन ब दिन आगे बढ़ती ही जा रही है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Q1. What is the profit of Dr cubes?
Ans. Approx 10-15%
Q2. Who is the founder of Dr cubes?
Ans. the founder of Dr cubes Naveed Ajeem Munshi
Q3. What is the history of ice cubes?
Ans. American physician and humanitarian John Gorrie built a refrigerator in 1844 to be able to cool air.
Q4. How do you describe an ice cube?
Ans. small cube-shaped pieces of frozen water made in a freezer or an ice maker