Create Presentation Under 1 Minute – आये दिन हमे हमारे स्कूल, कॉलेज या ऑफिस मे प्रेजेंटेशन तैयार करने के लिए दिया जाता है लेकिन ये इतना बोरिंग काम है कि इसे करने मे बहुत सुस्ती या आलस आते है ऐसे मे अगर आपको किसी भी तरह की प्रेजेंटेशन तैयार करना है और आपको अगर उसके उस सब्जेक्ट के बारे मे नॉलेज भी न हो तो भी निराश होने की कोई भी दिक्कत नही है क्योंकि आज हम आपको इस Article के जरिये बतायेंगे कि आप किसी भी Topic पर बहुत जी कम समय मे (Create Presentation Under 1 Minute) अच्छी Presentation तैयार कर सकते हो।
Create Presentation Under 1 Minute
यहाँ हम आपको AI से सिर्फ एक मिनट मे ही प्रेजेंटेशन तैयार करना सिखायेंगे इस AI टूल का नाम GAMMA है जो काफी अच्छा AI टूल है इसकी मदद से आप समय बचा सकते हो। इस Tool की मदद से आप Webpage, Documents और Presentation जैसे मुश्किल से भरे काम भी चुटकियों मे कर सकते हो।
हमारे इस Article मे बताये गए तरीके के मुताबिक आप Step by Step अपने लिए बेहतरीन प्रेजेंटेशन तैयार कर सकते है।
GAMMA.App क्या है?
GAMMA.App एक इसी Website है जिसके जरिये आप किसी भी तरह का Documentation और Power point Presentation बना सकते हो ये वेबसाइट आपको प्रेजेंटेशन PPT और PDF Format डाउन लोड करने का विकल्प मुहैया करवाती है। इस Website पर PPT बनाने के लिए इसमे कई सारे Templets मौजूद है जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हो। GAMMA AI की मदद से टीचर्स, स्टूडेंट्स और ऑफिस वाले PPT बना सकते हो। इस AI ने PPT बनाने का काम काफी आसान कर दिया है। यह GAMMA app फ्री और पैड दोनों सर्विस देता है।
ALSO READ – Save Phone From Water – इन 5 आसान तरीको से बचाओ अपने स्मार्टफोन को पानी से !
GAMMA.AI से प्रेजेंटेशन किस तरह बनाये?
- सबसे पहले Google पर जाकर सर्च GAMMA.AI सर्च करे।
- इसकी Website ओपन करे और SignUp For Free पर क्लिक करे।
- इस पर क्लिक करते ही आप अगले पेज पर चले जाओगे जहाँ SighUp करने के लिए दो ऑप्शन मिलेंगे।
- पहला ऑप्शन Google से SignUp करने का होगा और दूसरा ऑप्शन Email से Sign Up करने का होगा।
- अगर आप E-mail से Sign Up करते हो तो जैसे ही आप अपनी W-mail दर्ज करोगे वैसे ही आपके E-mail Account पर एक लिंक आएगा।
- इस लिंक पर आपको क्लिक कर देना है पर कन्फर्म कर देना है।
- Gamma मे Sign Up होने के बाद आप नये पेज पर आ जाओगे जहां ऊपर की और दो ऑप्शन दिखेंगे।
- इनमे से पहला होगा Team or Company और दूसरा ऑप्शन होगा Personal का।
- अगर आप Team या कम्पनी के लेवल पर प्रेजेंटेशन तैयार करना चाहते जय तो Team Or Company पर क्लिक करे जबकि आप अगर अपने पर्सनल यूज के लिए तैयार करना चाहते हो तो Personal पर क्लिक करे।
- ये सलेक्ट करने के बाद आपको नीचे की ओर अपना नाम डाल देना है और Create Workspace और क्लिक कर देना है।
- इस पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ और ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमे से आपको अपने सेक्टर के हिसाब से विकल्प सलेक्ट करना है।
- अब अगर आपका पता इसमे नहीं Valid बता रहा तो आपको For Work सलेक्ट करना है। इस पर क्लिक करते ही आपको दो ऑप्शन दिखेंगे जिनमे से आपको अब अपने काम के मुताबिक एक विकल्प सलेक्ट करना है।
- अब जाकर आपको Get Start का विकल्प दिखाई पड़ेगा।
- Get Start पर क्लिक करते ही आप नये पेज पर चले जाओगे जहाँ आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।
- इस पेज पर आपको यहाँ दिये गए सर्च बार मे अपने Topic के मुताबिक टाईप करना है। और फिर जनरेट विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- Generate पर Click करते ही आपको कुछ वक़्त इंतजार करना है और कुछ समय (Create Presentation Under 1 Minute) मे ही आपके सामने आपका प्रेजेंटेशन तैयार दिखेगा।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Q1 GAMMA.AI ऐप का उपयोग किस लिए किया जाता है?
Ans. टीचर्स, ऑफिस इंप्लोईस और स्टूडेंट्स के लिए प्रेजेंटेशन को सरल बनाने के लिए।
Q2 क्या GAMMA APP AI फ्री है?
Ans. इसके कुछ फिचर्स फ्री है।
Q3. अपनी गामा ऐप सदस्यता कैसे रद्द करूं?
Ans. कार्यक्षेत्र सेटिंग मोडल में “सदस्यता प्रबंधित करें” लिंक का उपयोग कर सकते हैं। यह आपको अपने पिछले चालान ढूंढने, भुगतान विकल्प बदलने या अपनी योजना रद्द करने देगा।