Crakk Official Release Date-दोस्तों विद्युत जामवाल की नयी फ़िल्म क्रैक कुछ हे दिनों में बड़े परदे पे रिलीज़ होने वाली है | दोस्तों बात करे फ़िल्म क बारे में तो विद्युत जामवाल को खुद कहना है इस फ़िल्म में उन्होंने अपनी साड़ी फिल्मो से अधिक एक्शन ओर स्टंट्स किये है |
Crakk फ़िल्म के बारे में डायरेक्टर्स का क्या कहना है ?
दोस्तों डायरेक्टर आदित्य दत्त का कहना है की क्रैक एक एक्सट्रीम स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है जो एक्शन से भरपूर होगी | दोस्तों बात करे फ़िल्म में अभिनेताओ की यह फ़िल्म विद्युत, पराग सांघवी और अन्य एक्शन हीरोज द्वारा बनाई गयी है | दोस्तों बात करे विद्युत जामवाल की तो वह हमेशा अपनी एक्शन फ़िल्म के चलते सुर्खियों में रहते है दोस्तों इस फ़िल्म में वह एक्शन रोले प्ले करते हुए नज़र आएंगे दोस्तों विद्युत जामवाल के नेचुरल एक्शन के चलते बड़े बड़े अभिनेता आश्चर्यचकित रह जाते हैं। दोस्तों बात करे फ़िल्म के रिलीज़ के बारे में तो यह फ़िल्म बड़े परदे पर 23 फरवरी 2024 को रिलीज होगी।
इससे पहले फिल्म के निर्माताओं ने एमी जैक्सन, विद्युत जामवाल, अर्जुन रामपाल और नोरा फतेही की फिल्म का टीजर जारी किया था। बाद में हमें फिल्म के कुछ गाने देखने को मिले जो निर्माताओं द्वारा जारी किए गए थे| और उन गानों में हमें विद्युत जामवाल और नोरा फतेही के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली। एमसी स्क्वायर के साथ हमें विद्युत जामवाल की धमाकेदार परफॉर्मेंस भी देखने को मिली.
दोस्तों हाल हे में फ़िल्म मेकर्स ने फ़िल्म का एक ट्रेलर रिलीज़ किया था जिसका हम ओर अप्प बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे | दोस्तों बात करे विद्युत जामवाल की तो इसे अभिनेता को फिर से एक्शन में देखना निश्चित रूप से आश्चर्यजनक है दोस्तों इस बार विद्युत जामवाल ओर अभिनेता अर्जुन रामपाल आमने सामने होंगे और इसे दोनों अभिनेताओ को आमने सामने देखना काफी रोमांचक होगा |
अब, फिल्म के मेकर्स की ओर से मिनिमम अपडेट के रूप में, फिल्म क्रैक के शीर्षक ट्रैक की घोषणा की गई है जो कल रिलीज होगी।फ़िल्म मेकर्स द्वारा की गयी ऑफिसियल अनाउंसमेंट 14-02-2024 को की जाने वाली है
Also Read : Comedy Movies: प्रियदर्शन की 5 बेहतरीन कॉमेडी फिल्में, जिन्हें देखने के बाद आपकी हंसी रुकिगी नहीं
Crakk Movie Story
दोस्तों बात करे इस फ़िल्म की लाइन ऑफ़ स्टोरी के बारे में तो इस फ़िल्म यह दिखाया गया है कैसे एक लड़का मुंबई की बसित्यों से निकल के अपनी पहचान एक एक्सट्रीम स्पोर्ट्स मन के रूप में बनता है |
Crakk Movie Budget
दोस्तों बात करे इस फ़िल्म के बजट के बारे में तो इस फील्म का बजट लगभग 50 करोड़ तक एस्तिमतेद रखा गया है जो की officially आना बाकी है दोस्तों हम विषय पर ऑफिसियल जानकारी आने तक इस चीज़ की पुष्टि नही कर सकते है | परन्तु ऑफिसियल रिलीज़ होने तक हम जानकारी एकत्र करते रहेंगे और इस आर्टिकल को अपडेट करते रहेंगे |
कैसी रहेगी Vidyut Jammwal के साथ Nora Fatehi की केमिस्ट्री ?
दोस्तों बात करे नोरा ओर विद्युत के केमिस्ट्री के बारे में यह दोनों पहली बार बड़े परदे पर एक साथ दिखाई देंगे | दोस्तों गाने के आव भाव ओर केमिस्ट्री को देखकर लगता है की फ़िल्म में भी दोनों अभिनेताओ ने अच्छी केमिस्ट्री का चित्रण किया होगा |
Crakk फ़िल्म से जुड़े कुछ प्रश्न FAQs ?
क्या क्रैक फ़िल्म एक्शन से भरी होगी ?
दोस्तों बात करे फ़िल्म के बारे में तो हाँ यह फ़िल्म एक्शन से भरी होगी |
क्या रहेगा अभिनेता विद्युत जामवाल का रोल ?
दोस्तों बात करे अभिनेता विद्युत जामवाल के रोले के बारे में तो वह एक एक्शन ओर ओर स्पोर्ट्स मैंन का रोले अदा करते हुए दिखाई देंगे |
क्या विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल फ़िल्म में आमने सामने दिखाई देंगे ?
दोस्तों बात करे विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल के फ़िल्म में आमने सामने होने की तो हाँ यह दोनों अभिनेता फ़िल्म आमने सामने होंगे |
क्या रहेगा अर्जुन रामपाल का फ़िल्म में रोल ?
दोस्तों बात करे अर्जुन के रोल के बारे में तो वह विद्युत जामवाल के सामने फाइटर ओर विल्लन के मूल रूप में नज़र आएंगे |