ClearDekho Success Story – दो दोस्तो ने मिलकर खड़ी कर दी करोड़ो की कंपनी !

Ashfak Ansari

Cleardekho Success Story – आज के समय मे भारत मे start Ups की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। लोग अपना दिमाग लगाकर बड़े बड़े बिज़नेस खड़े कर रहे है। और उनकी कहानिया लोगो को इंटरनेट पर प्रेरणा दे रही है और दूसरे इंसान भी उनसे मोटिवेट होकर अपना बिज़नेस शुरू कर रहे है ऐसे ही एक Successful Business के बारे मे आज हम बताने जा रहे है जिसका नाम Cleardekho है।

आज हम आपको इस Article के जरिये Cleardekho Success Story के बारे मे बताने वाले है ताकि आपको इस बिज़नेस के बारे मे पता चल सके और इससे प्रभावित होकर आप भी आगे बढ़ सके।

Cleardekho Success Story

कम्पनी के फाउंडर शिव सिंह और सौरभ दयाल ने एक प्रोब्लम देखी कि गाँव मे या छोटे शहरों मे रिजनेबल रेट्स मे अच्छी क्वालिटी के चश्मे नही मिलते है और चश्मे की जरूरत वाले व्यक्ति को इस समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे मे उन्होंने इस Burning Problam को सॉल्व करने की ठानी और इस फील्ड मे एक बिज़नेस प्लान बनकर उसको इंप्लिमेंट करना शुरू किया।

किस तरह हुई Cleardekho की शुरुआत

Cleardekho के Founder शिव सिंह और सौरभ दयाल है दोनों ही बचपन के दोस्त थे और आगे चलकर बड़ा करना चाहते थे ऐसे मे उन्होंने 2016 मे Ckeardekho की शुरुआत की। इन्होंने अपने बिज़नेस को शहरों के साथ साथ गांवों मे भी फैलाया क्योंकि गाँव तक चश्मो की आपूर्ति सही से नही हो रही थी और भारत के गांवों मे भी इसकी डिमांड भरपूर थी इसलिए उनका यह Idea काम कर गया।

Saurabh dayal पहले HCL, Wipro और PayTM मे काम कर चुके थे साथ ही शिव सिंह को भी कई कम्पनी मे काम करने का अनुभव था।

Online & Offline दोनों जगह बेचते है।

Shiv singh और Saurabh Dayal दोनों ही अपने फील्ड मे दिग्गज थे और ऐसे मे जब उन्होंने अपना बिज़नेस Cleardekho शुरू किया तो उन्होंने इसमे दोनों ने अपने अपने अनुभव को लागू कर दिया और एक्शन पर एक्शन लेते चले गए। राईट Direction मे काम करते रहने से उन्हे अपने Business मे जल्दी और शुरू से (ClearDekho Success Story) ही सफलता मिलती चली गयी।

इन्होंने अपनी कम्पनी Cleardekho के जरिये पहले Online ही बिज़नेस शुरू किया और जैसे जैसे यह आगे बढ़ते गए उन्होंने फिर 2018 मे अपना पहला Offline Store भी ओपन कर लिया। इस तरह अब Cleardekho Online और Offline दोनों जगह ही अपना वर्चस्व बनाये बैठे है।

cleardekho Franchise लेकर कमाए लाखों रुपये | FOCO Model | Eyewear Industry | New Business Ideas 2023

वर्तमान मे Cleardekho के Offline स्टोर्स की संख्या 100 से भी ज्यादा है। Cleardekho ने शुरू से ही अपने रेट्स काफी रिजनेबल रखे। उन्होंने अपने चश्मे की क़ीमत 200 रुपये से 600 रुपये के बीच रखी ताकि किसी भी तरह का व्यक्ति या गांव या शहर का हर व्यक्ति इसे अफ्फोर्ड कर सके। बता दे कि इनके बिज़नेस का सफल होने का सबसे बड़ा कारण इनकी क़ीमत ही है।

Cleardekho Turnover

जहां एक समय पर Cleardekho सिर्फ दो दोस्तो की एक सोच थी आज उनकी मेहनत ने इस कंपनी को करोड़ो का बना दिया है। यह कम्पनी 2016 मे शुरू हुई थी और आज करोडो का Turnover कर रही है। FY 2022 मे Cleardekho ने 7.20 करोड़ का रेवेन्यू किया था। कम्पनी ने यह ठाना है कि अच्छे क्वालिटी के चश्मे कम क़ीमत मे गाँवों और कस्बो तक भी पहुँचाना है ताकि कोई भी आँखों से कमजोर इंसान कम क़ीमत मे चश्मे पहन सके।

Cleardekho Vision

Cleardekho के शिव सिंह और सौरभ दयाल बताते है कि आने वाले कुछ सालों मे हमारा लक्ष्य छोटे गाँवों और कस्बो के लोगो तक चश्मो को पहुँचाना है। मालूम हो कि इस Startup को निवेशकों से 13 मिलियन की फंडिंग मिल चुकी है। जिससे इनकी वेल्यूएशन अभी करोड़ो मे है। और यह आगे भी तरक़्क़ी करते जा रहे है।

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Q1 What is the business model of ClearDekho?

Ans. franchise-owned company company-operated (FOCO) model.

Q2. What is the annual turnover of Cleardekho

Ans. INR 1 cr – 100 cr

Q3. Who owns ClearDekho?

Ans. Founded in 2016 by shiv Singh and Saurabh Dayal

Q4. Cleardekho की वर्तमान में कितनी Franchise है?

Ans. पूरे भारत मे 100 से भी ज्यादा

Share This Article
Leave a comment