Chai Patti Business kaise kare 2024 – फोकट टाईम पास छोड़ो, ये धंधा करो और कमाई करो लाखों में!

Ashfak Ansari

Chai Patti Business kaise kare – भारत एक ऐसा देश है जिसके हर कोने मे एक चीज कॉमन है और वो है चाय, इसका हर कोई दीवाना है यहाँ तक की जब तलक भारत के व्यक्ति को जब तक दिन मे चाय नही मिलती उसका काम मे मूड नही लगता, ऐसे मे अगर आप कोई बिजनेस शुरु करना चाहते है और आपके पास ज्यादा पूंजी भी नही है तो आपके लिए Chai Patti Business kaise kare ये जानना बेहद जरूरी है क्योंकि इसके जरिये आप महीने का अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।

चाय पत्ती का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो कि पहले ही दिन आपको प्रॉफिट कमा कर देने की ताक़त रखता है ऐसे मे आज हम आपको इस Article मे बताने वाले है कि आप भी चाय पत्ती का बिजनेस कैसे कर सकते हो।

Chai Patti Business kaise kare

अगर आप बहुत कम बजट मे कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है तो आप बिना झिझक के चाय पत्ती का (Chai Patti Business kaise kare) बिजनेस शुरु कर सकते हो। इसको आप कई तरह से कर सकते हो जैसे कि आप इसकी होल्सेलिंग भी कर सकते हो रिटेल सेलिंग कर सकते हो और डोर टू डोर जाकर भी अपनी चाय पत्ती को बेच सकते हो।

इसमे आप अगर थोड़ा दिमाग लगाकर काम करो तो बहुत मोटा पैसा कमा सकते हो। मतलब कि आप चाय पत्ती को ऐसे दुकानदारों को भी जाकर बेच सकते हो जो कि चाय बेचने वाले है उनकी थड़ी या होटल हो,

अगर आपको चाय की होटल वालो के ऑर्डर आने शुरू हो गए तो आपको पैसे कमाने से कोई नही रोक सकता है क्योंकि चाय की टपरी वालो को रेगुलर बेस पर चाय पत्ती चाहिए होती है और मैन इंग्रिडिएंट चाय का यही होता है।

बस इसमे आपको एक ही बात का ध्यान रखना है कि आप अपने Customers को हमेशा जोड़े रहे और उनके लिए Attractive ऑफर निकालते रहे ताकि ग्राहक को भी फ़ायदा मिले और वो आपको छोड़ने की न सोचे।

Chai Patti Ki Demand

चाय पत्ती की डिमांड के बारे मे आपको बता दें कि भारत ले कोने कोने मे चाय पी जाती है शायद ही कोई इंसान होगा भारत में जो चाय नही पीता हो ऐसे मे चाय पत्ती(Chai Patti Business kaise kare) की डिमांड हमेशा बनी रहती है साल भर ही बनी रहती है वहीं बरसात और सर्दी के सीजन मे ये मांग अपने चरम पर पहुँच जाती है और इस सीजन मे आप इतना पैसा कमा सकते हो जितना कि आप साल भर मे कमाते हो।

ऐसे मे कोई शक वाली बात नहीं है कि चाय पत्ती की डिमांड कभी कम नही होने वाली है इसलिए आप एक Business Strategy बनाकर मैदान मे उतरे और खूब मेहनत करे फिर परिणाम मिलने मे बिल्कुल देर नही लगेगी।

How To Start Chai Patti Business

आप अगर Chai Patti Business kaise kareयह जानना चाहते हो तो आइये आपको बताते है। कि आप किस तरह चाय पत्ती बिजनेस शुरु कर सकते हो।

आप इस बिजनेस को शुरु करने के लिए सीधा असम और पश्चिम बंगाल के बाग़ानों से चाय पत्ती खरीद सकते हो, बागान से यह खरीदने पर आप काफी सस्ते दामो मे अच्छी क्वालिटी की चाय खरीद सकोगे। यहाँ तक कि अगर आप यहाँ से बढ़िया Quality की चाय पत्ती 120 रुपये किलो खरीदते हो तो मार्केट मे आसानी से 200-220 रुपये किलो तक बेच सकते हो। इसमे आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।

चाय पत्ती का बिजनेस, चाय की पत्ती का बिजनेस, types of tea, bland , ctc tea , formula of tea,

Chai Patti Business Investment

चाय पत्ती बिजनेस शुरु करने के लिए आपको कम से कम पूंजी 10,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक लगेगी याद रहे यह कम से कम Ammounहै है अगर आप 120 रुपये किलो वाली चाय पत्ती भी लाते हो तो यह 100 किलो चाय पत्ती 12,000 रुपये की हो जायेगी वहीं बाकी पैसे Traveling आदि मे खर्च हो जायेंगे ऐसे मे आप कम पैसे मे यह धंधा शुरू कर सकते हो। अब तो आपको Chai Patti Business kaise kare का जवाब मिलना शुरु हो ही गया होगा।

Chai Patti Business Profit

मेरे भाई अगर आप यह धंधा शुरु करते हो तो ऊपर बताये गए अनुसार जैसा कि 100 किलो चाय पत्ती 120 रुपये किलो के हिसाब से 12,000 रुपये की आ रही है तो इसे आप कम से कम रिटेल ने 200 रुपये किलो से 230 रुपये किलो तक बहुत आसानी से बेच सकते है और इसमे एक एवरेज प्रॉफिट एक किलो पर 100 रुपये भी मिलता है तो आप आसानी से 100 किलो पर 10,000 रुपये कमा सकते हो।

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

चाय पत्ती का बिजनेस शुरू करने के लिए हमें कितने पैसे चाहिए?

कम से कम 15,000 रुपये

चाय पत्ती के धंधे मे कितना प्रॉफिट होता है?

1 किलो चाय पत्ती पर लगभग 100 रुपये

Share This Article
Leave a comment