Business Ideas for Uneducated Women 2024: बिना पढ़ीं लिखी महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया 2024 में देखें !

Iswar Satnami
Business Ideas for Uneducated Women 2024

Business Ideas for Uneducated Women 2024: नमस्कार दोस्तों आप सभी के लिए एक नया टॉपिक लेकर आयें हैं जिसमे आप सभी लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा मददगार साबित हो सकता हैं | हम आप लोगों को बता दे बिज़नेस सभी लोग कर सकते हैं चलें वहां महिलाएं हो या फिर पुरुष हो कोई भी कुछ भी बिज़नेस सुरु कर सकते हैं |

हम आप लोगों को कुछ बिज़नेस ideas बताने वालें हैं जिसमे आप लोग को कुछ बिज़नेस करने के लिए एक Whole Ideas मिल जायेगा , अगर आप लोग कुछ सीखना ओर कुछ Ideas लेना चाहते हैं तो हमारे साथ सुरु से लास्ट तक बने रहिये चलिए दोस्तों सुरु करते हैं |

Business Ideas for Uneducated Women 2024

चलिए दोस्तों हम आप लोगों के लिए कुछ Ideas देने वालें हैं जिसको आप लोग फॉलो कर के आप अपना खुद का एक अच्छा बिज़नेस सुरु कर सकते है , चलिए आप सभी निचे के ओर पढ़ें लेकिन इस सभी आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें |

1. सब्जी का ठेला लगाकर (Vegetable Stall)

Business Ideas for Uneducated Women 2024 – सब्जी का बिज़नेस पुरुष ही नहीं बल्कि महिला भी शुरू कर सकती है बाजार जाते हुए आपने देखा होगा की ठेले पर, दूकान लगाकर महिलाये भी अच्छे पैसे कमा रही है इसे बड़ा उदहारण आपके लिए क्या हो सकता है। हरी सब्जी खाने के एक नहीं कई सारे फायदे हैं सब्जी हमारे पाचन क्रिया को मजबूत करने के साथ साथ कई सारी बीमारियों से लड़ने में मदद करता है जैसे कैंसर, हृदयरोग, रक्तचाप इत्यादि।

Vegetable Stall

आप गांव में रहती हो या शहर में उससे फर्क नहीं पड़ता दोनों ही जगहों पर सब्जी बेचकर कमाई की जा सकती है शहर में आप किसी भी सब्जी मंडी से थोक भाव में सब्जी लेकर उसे एक ठेले पर लगाकर महोल्लों में बेच सकती हैं या फिर अपनी सब्जी की दूकान भी खोल सकती हैं (Business Ideas for Uneducated Women 2024)।

अगर आप जितने भी महिलाएं हैं वहां सभी काम कर सकते हैं आप लोग बहुत ही असानी से सब्जी बेचकर पैसे कमा सकते हैं | यहाँ सभी प्रकार की सब्जी स्टाल में बेचा जाता हैं , आप लोग अपनी अपनी मार्केट पर जा कर बेच के अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं |

  • प्रॉफिट मार्जिन: 10%-20%
  • निवेश: 5 से 15 हज़ार तक 
  • कमाई: महीने का 20 से 50 हज़ार रुपया 
  • रॉ मटेरियल: हरी सब्जियां, एक ठेला या फिर छोटा सा कमरा इत्यादि। 

2. फल बेचकर (fruits Stall) – Business Ideas for Uneducated Women 2024

फल हमारे शरीर को पौष्टिक तत्व देता हैं इसमें कई तरह के मिनरल्स, विटामिन, फाइबर, पोटेशियम, फोलेट, प्रोटीन, कैल्शियम, एंजाइम होते हैं फल बहुत तरह के होते हैं और सबके फायदे भी अलग होते हैं जो शरीर को फिट बनाने में मदद करते हैं (Business Ideas for Uneducated Women 2024)। 

Fruits

पहले ऐसा नहीं होता था लेकिन समय के साथ साथ बहुत सारी चीजें बदल रही हैं महिलाएं भी कई छत्र में आगे बढ़ रहीं हैं पुरुष के मुकाबले ज्यादातर महिलाएं फल का व्यवसाय करती हैं। अगर आप भी कमाई करना चाहती हैं तो फल का व्यवसाय शुरू कर सकती हैं।

फल एक ऐसा व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है जो जल्दी घाटे में नहीं जाएगा, फल को हर कोई खाता है चाहे वो जानवर हो, मरीज़ हो या स्वस्थ इंसान, 12 महीने चलने वाले इस बिज़नेस में कमाई तो है ही साथ में मुनाफा भी बहुत बड़ा है (Business Ideas for Uneducated Women 2024)। 

फल को आप मंडी से, थोक भाव में खरीदें या सीधे किसानों से भी खरीद सकते हैं और गली में, मोहल्ले में, हॉस्पिटल के सामने, बाजार में, इत्यादि जगहों पर एक ठेला लगाकर आसानी से बेचकर अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।

  • प्रॉफिट मार्जिन: 30%-40%
  • निवेश:15 से 30 हज़ार तक 
  • कमाई: महीने का 25 से 30 हज़ार रुपया 
  • रॉ मटेरियल: तरह तरह के फल जैसे, केला, संतरा, आम, कीवी, अंगूर, कमरा या फिर ठेला इत्यादि।

3. सिलाई करके (sewing)

आप सिलाई करना जानती है और अगर नहीं जानती है तो आसानी से सिलाई सीख सकती है और घर बैठे या फिर सिलाई सेंटर में काम करके महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकती है (Business Ideas for Uneducated Women 2024)। 

Business Ideas for Uneducated Women 2024
Business Ideas for Uneducated Women 2024

आज के समय में सिलाई का बहुत ज्यादा महत्व बढ़ गया है दूकान से ख़रीदे कपडे तो सभी पेहेनते हैं लेकिन लोगों में कपड़ों को लेकर क्रेज़ इतना ज्यादा बढ़ गया है की बहुत सारे लोग तो ऐसे हैं जिनको सिला हुआ कपड़ ज्यादा पसंद आता है। 

आप सिलाई ऑनलाइन भी सिख सकती है और चाहे तो ऑफलाइन भी सिख सकती हैं फिर आप और लेडीज को अपने साथ सिखा सकती हैं जिससे आपकी प्रैक्टिस भी होती रहेगी और पैसे भी आते रहेंगे (Business Ideas for Uneducated Women 2024)।

  • प्रॉफिट मार्जिन: 45%-50%
  • निवेश: 40 से 50 हज़ार तक
  • कमाई: महीने का 10 से 30 हज़ार रुपया

4. नाश्ते की दुकान (snack shop)

अगर आप जानना चाहतीं है की अनपढ़ महिलाओं के लिए काम कैसे मिलेगा तो नाश्ते की दूकान से कमाई करना एक महिला के लिए बहुत बड़ी बात नहीं है, औरतों को घर के कामों के साथ ही खाना, नाश्ता बनाना तो पहल से ही आता है (Business Ideas for Uneducated Women 2024)। 

और इस बात का आप बहुत बड़ा फायदा उठा सकतीं हैं सभी लोग जानते है की जो लोग परिवार से, दूर रहते है या फिर जल्दी ऑफिस जाना होता है उन्हें घर नाश्ता नसीब नहीं होता है खासकर उनको जिनको नाश्ता भी नहीं बनाने आता हो (Business Ideas for Uneducated Women 2024)। 

ऐसे में अगर आप उनके लिए नाश्ते की दुकान खोलकर उनको गरम गरम नाश्ता देंगी तो सोचिये उनका नाश्ता भी हो जाएगा उसके साथ आपकी कमाई भी हो जायेगी।

  • प्रॉफिट मार्जिन: 40%-50%
  • निवेश: 10 से 20 हज़ार तक
  • कमाई: महीने का 40 से 60 हज़ार रुपया
  • रॉ मटेरियल: पोहा, चना, बेसन, आलू, प्याज, टमाटर, हरी सब्जी, धनिया, मटर, मैदा, हरी मिर्च, सूजी, आटा, गैस, चूल्हा, बड़ी कढ़ाई, बड़े बर्तन, इत्यादि।

5. पानी पूरी बेचकर

पानी पूरी एक अनोखा व्यवसाय होने के साथ ही एक ऐसी खाने की चीज है जिसे हर उम्र के लोग खाना पसंद करते हैं, जिसका नाम सुनते ही लोगों के मुँह में पानी आ जाता है (Business Ideas for Uneducated Women 2024)। 

आपने ज्यादातर देखा होगा की इस काम को पुरुष ही करते हैं बाजार में, चौराहे पर, गली, मोहल्लों में, ठेले के साथ  अधिकतर पुरुष ही दिखाई देते हैं लेकिन ऐसा नहीं है महिला भी इस व्यवसाय को शुरू कर सकतीं हैं चाहे वो अनपढ़ हो या पढ़ी लिखी और अच्छे खासे पैसे भी कमा सकती है।  

इसकी मोटी मिसाल दी है दिल्ली की एक महिला तापसी उपाध्याय ने, जिसने बीटेक पास किया है वो भी हैंडग्लोव्स  और साफ़ सफाई के साथ पानी पूरी बेचकर पैसे कमाती है (Business Ideas for Uneducated Women 2024)। 

  • प्रॉफिट मार्जिन: 50%- 60%
  • निवेश: 10 से 15 हज़ार तक
  • कमाई: महीने का 40 से 60 हज़ार रुपया
  • रॉ मटेरियल: आटा, सूजी, तेल, इमली, पानी, आलू, छोला, मटर, पानी पूरी मसाला, काला नमक, पिसा हुआ जीरा, ठेला इत्यादि। 

FAQ

सब्जी का ठेला लगाकर (Vegetable Stall) महीने की कितना कमा सकते हैं?

अगर आप जानना चाहतीं है की अनपढ़ महिलाओं के लिए काम कैसे मिलेगा तो नाश्ते की दूकान से कमाई करना एक महिला के लिए बहुत बड़ी बात नहीं है, औरतों को घर के कामों के साथ ही खाना, नाश्ता बनाना तो पहल से ही आता है। महीने का 20 से 50 हज़ार रुपया |

फल बेचकर (fruits Stall) महीने की कमाई कितना हैं ?

फल बेचकर (fruits Stall) महीने की कमाई 40 से 60 हज़ार रुपया होता हैं |

नाश्ते की दुकान (snack shop) महीने की कमाई कितनी होती हैं ?

नाश्ते की दुकान (snack shop) महीने की कमाई महीने का 40 से 60 हज़ार रुपया हैं |

पानी पूरी बेचकर महीने की कमाई कितनी होती हैं ?

पानी पूरी बेचकर महीने की कमाई 40 से 60 हज़ार रुपया होती हैं|

Share This Article
By Iswar Satnami Author (Content Writer)
Follow:
नमस्कार दोस्तों में ईस्वर सतनामी हूँ , में एक प्रोफेशनल कंटेंट्स राइटर और ऑथर हूँ, मेरा खुद की एक वेबसाइट हैं IndiaExpress24 | मेरा रूचि मनोरंजन , टेक्नोलॉजी , बायोग्राफी पर हैं |
Leave a comment