Biryani By Kilo Success Story – सिर्फ बिरयानी बेचकर बना डाला 840 करोड़ रुपये का बिजनेस एम्पायर! 

Ashfak Ansari

Biryani By Kilo Success Story – भारत मे लोग खाने पीने का बहुत ही शौकीन है ऐसे मे फूड इंडस्ट्री मे कई बड़े बड़े दिग्गज अपना राज किये बैठे है जिससे कि इस Industry मे काफी तगड़ा कंपटीशन हो रखा है ऐसे मे जब कोई बंदा जब अपना Food Brand बनाने कि सोचता है तो उसे कई सारी चुनोतियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि फूड Industry मे जगह बना पाना बिल्कुल आम बात नही है। 

ऐसे मे एक कम्पनी जिसका नाम Biryani By Kilo है आज हम इसकी सक्सेस स्टोरी के बारे मे बात करने वाले है ताकि आप भी इनकी Biryani By Kilo Success Story से Inspire होकर अपना Busines शुरु कर सके और अपनी जिंदगी बेहतर बना सके।

Biryani By Kilo Success Story

2015 मे विशाल जिंदल और कौशिक राय ने अपने बिरयानी बिजनेस की नींव रखी थी। जिसका नाम इन्होंने Biryani By Kilo रखा। थोड़े ही दिनों मे दोनों की मेहनत रंग लाई और देश भर मे इनको प्यार मिला। 

हिंदुस्तान मे बिरयानी के दीवानों की कोई कमी नही है लोग बिरयानी को खूब चाँव से खाते है क्योंकि यह टेस्ट मे काफी अच्छी लगती है और भारत के मसाले जब इसमे डाले जाते है तो इसके टेस्ट मे चार चाँद लग जाते है।

शुरु से ही क्वालिटी पर किया Focus 

जब इन्होंने अपना धंधा शुरु किया तब ही से विशाल और कौशिक ने अपनी बिरयानी की क्वालिटी पर फोकस किया ऐसे मे उन्होंने अपना टेस्ट बेहतर बनाने पर काम किया, टेस्ट और क्वालिटी के बलबूते दोनों ने अपना बिजनेस देश भर मे फैला लिया। 

शुरुआत बहुत छोटी थी

कम्पनी के Founder’s के पास शुरु से ही बड़ा Vision था और उनका मक़सद अपने Start up को बड़ा बनाने पर था। और शुरू मे उनका धंधा कम था लेकिन वह धीरे धीरे अपने धंधे को बढ़ते गए और कुछ ही महीनों मे वह Food Industry मे अपनी पहचान बनाने मे कामयाब हुए। उन्होंने अपना आधार अपनी बिरयानी की क्वालिटी को बनाया और Customer’s को लॉयल बनाकर रखा। 

Biryani by Kilo owner reveals food startup

अपने Customers को 4 तरह की बिरयानी पेश करते है

जानकारी के लिए बता दें कि Biryani By Kilo Success Story यूँ ही नही हुई उन्होंने अपनी बिरयानी को 4 तरह के फ्लेवर मे लोगो के सामने पेश किया। इन चार तरह की बिरयानी मे हैदराबादी, कोलकाता, गुंटूर और लखनवी बिरयानी शामिल है। 

Biryani By Kilo Profit

बता दें कि बिरयानी बाय किलो का बिजनेस काफी फल फूल रहा है और ऐसे मे इसकी डिमांड देश भर मे देखते हुए कम्पनी ने अपने 45 शहरों मे 100 से ज्यादा Outlets खोल दिये है। कम्पनी का हर महीने का रेवेन्यू करीब 25 करोड़ रुपये का है जिसमे से अच्छा खासा मोटा मुनाफा कम्पनी बना रही है। 

फेमस TV Show Big Boss मे भी पहुंचाई बिरयानी

इस तरह Biryani By Kilo Success Story काफी ज्यादा लोगो तक अपनी रिच बढ़ाने मे कामयाब रही है और यहाँ तक कि यह Big Boss मे भी वहाँ के कंटेस्टेंस का दिल जितने मे कामयाब रही है। 

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Why is Biryani By Kilo famous?

BBK uses one of the most expensive branded rice, stringently selected meat pieces and vegetables, Kerala carefully sourced spices, authentic age old recipes to make its Biryani.

How did kilo biryani start?

The two began their entrepreneurial journey in May 2015 with the intention of starting something of their own.

What is profit margin in biryani business?

30-35% when initiated as a medium or small-scale venture. 

Share This Article
Leave a comment