Bharti Hexacom IPO – भारत की Communication कम्पनी Airtel की Subsidiary कम्पनी Bharti Hexacom अपना IPO लाने जा रही है कम्पनी अपना IPO 3 अप्रैल को लाने वाली है जो कि 5 अप्रैल तक निवेशकों के निवेश के लिए खुला रहेगा यानी कि निवेशक Bharti Hexacom IPO मे 3 अप्रैल से 5 अप्रैल, 2024 तक Invest कर सकेंगे।
अगर आप भी इस कम्पनी के IPO मे दिलचस्पी रखते है तो नीचे इस Bharti Hexacom IPO से जुड़ी हुई पूरी Details दी गयी है इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Bharti Hexacom IPO
बता दें कि इस IPO मे नये फ्रेश इक्विटी शेयर्स जारी नही किये जाने वाले है और सिर्फ इसमे ऑफर फॉर सेल के तहत शेयर्स की बिक्री की जाने वाली है। एंकर निवेशकों के लिए यह IPO एक ही दिन 2 अप्रैल को ही खुलेगा।
Bharti Hexacom के एकमात्र Public Shareholder टेलिकॉम कैंसलटैंट India के जरिये अपने हिस्से के 15 फीसदी शेयर बेचे जायेंगे जो कि 7.5 करोड़ इक्विटी के शेयर होने वाले है। Bharti Hexacom के पास कम्पनी मे 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि बाकी 30% हिस्सेदारी टेलिकॉम Consultants India के पास है जिसके पास 15 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर है।
Bharti Hexacom IPO Details
सबसे पहले तो आपको बता दें कि इसमे किसी भी तरह से नये शेयर जारी नही किये जाने वाले है। और सिर्फ ऑफर फॉर सेल के तहत ही शेयर बेचे जायेंगे। इस इश्यू मे भाग लेने के लिए निवेशक को कम से कम एक लॉट खरीदना पड़ेगा जो कि 26 इक्विटी शेयर्स का एक लॉट है।
इस IPO का Price Band 542 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का होने वाला है जिस हिसाब से एक निवेशक को इसमे कम से कम 14,820 रुपये का निवेश को करना पड़ेगा जो कि उपरि Price Band के मुताबिक तय क़ीमत है। अगर बात करे इसकी लिस्टिंग की तो कम्पनी खुद को BSE और NSE मे 14 अप्रैल मे लिस्ट करने वाली है।
ALSO READ – Village Me Paise Kaise Kamaye 2024 – गांव मे रहकर करो ये व्यापार!
Bharti Hexacom IPO FY23 Details
Financial Year 2023 के Net Profit की बात करे तो इसका प्रॉफिट 2023 मे सालाना 67.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 549.2 करोड़ रुपये रहा है। लेकिन Net Profit गिरने के बाद भी कम्पनी के रेवेन्यू और आंकड़ो मे किसी भी प्रकार को ज्यादा हलचल नही हुई है। जबकि कम्पनी का रेवेन्यू बढ़ा ही है।
Bharti Hexacom क्या करती है
Bharati Hexacom की स्थापना 1995 मे की गयी थी जो कि राजस्थान और नॉर्थ ईस्ट मे अपना कारोबार करती है जिसमे जिसमे ब्रादबेंड सर्विस और टेलीफोन फिक्सड लाईन सर्विसेस शामिल है। कम्पनी अपने 616 डिस्ट्रिब्युतर नेटवर्क की मदद से 2.71 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को अपनी सेवाएं देती है। वहीं बता दें कि कम्पनी का कुल निवेश दिसम्बर, 2023 तक 206 अरब डॉलर का है।
Bharti Hexacom IPO के लीड मैनेजर के तौर पर एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, SBI केपिटल लिमिटेड, ICICI सिक्युरिटी लिमिटेड, BOB केपिटल लिमिटेड और IIFL लिमिटेड आदि इसके लीड मैनेजर है। वहीं इसके राजिस्ट्रार के तौर पर केफिन टेक्नोलॉजिज इस IPO के लिए राजिस्ट्रार के तौर पर नियुक्त किये गए है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Bharti Hexacom IPO का Price Band kitna hai?
इसका Upper Price Band 542 रुपये है।
Bharti Hexacom IPO मे कब तक इंवेस्ट किया जा सकता है?
3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक
Bharti Hexacom के एक लॉट मे कितने इक्विटी शेयर्स है?
26