BharatGPT Kya Hai – आज के जमाने मे Technology बहुत आगे बढ़ चुकी है और बहुत तेजी से आगे बढ़ती जा रही है। Tech इंडस्ट्री मे कई सारे ऐसे टूल्स आ चुके है जिसकी मदद से कई सारे काम बहुत आसानी से किये जा सकते है ऐसा ही एक Tool CahtGPT है जो काफी अच्छा Tool है लेकिन अब इस Tool को टक्कर देने के लिए भारत के मुकेश अम्बानी ने अपना BharatGPT लौंच करने की घोषणा की है।
आज हम आपको इस Article के जरिये बतायेंगे कि bharat GPT Kya है और कैसे काम करता है साथ ही इसका आने वाले वर्षो मे क्या भविष्य रहेगा। और आप इसकी मदद से अपना किस तरह काम आसान कर सकते है।
BharatGPT Kya Hai
दोस्तो जिस तरह आप ChatGPT की मदद से अगर कोई सवाल पूछते हो तो वो आपको कुछ ही देर मे पुरा डिटेल मे उत्तर दे देता है क्योंकि यह LLM(Large Language Model) है इसलिए ये Artificial intelligence आपको अच्छे से जानकारी मुहैया करवाता है
भारत के बिज़नेस मेन मुकेश अंबानी भी अब इस तरह का LLM बेस्ड एक AI लौंच करने जा रहे है जिसका नाम bharat GPT होगा ये एक भारतीय AI होगा। जो मुकेश अम्बानी की कम्पनी JIo के तहत Launch किया जायेगा।
BharatGPT Specifications
BharatGPT एक Multi Language Model है (BharatGPT kya hai) जिससे आप किसी भी तरह का क्वेश्चन पूछ सकते है और यह आपके क्वेश्चन का बहुत ही सरल जवाब देगा। आप इसकी मदद से किसी भी के क्वेश्चन के जवाब के अलावा Math सॉल्व करवा सकते है और Coding, Content Writing भी करवा सकते है।
मुकेश अम्बानी का यह क़दम काफी क्रांतिकारी होने वाला है इसको Jio कंपनी ते अंतर्गत विकसित किया जा रहा है। reliance के चेयरमेन आकाश अम्बानी ने खुद TechFest मे इसकी जानकारी सभी से साझा की है। और उन्होंने इस बारे मे कहा कि “हम लोग लैंग्वेज मॉडल और Generative AI के सेक्टर मे क़दम रखने जा रहे है, और कुछ नया करने की और बढ़ रहे है।”
BharatGPT को किसने डेवेलप किया
आकाश अंबानी, जो Reliance Jio के चेयरपर्सन है उन्होंने आगे कहा कि “हमारी कम्पनी BharatGPT को बनाने का काम 2014 से कर रही है। और हमारा काम बहुत तेजी से हो रहा है। और हमारे साथ भारत का सम्मानित IIT संस्थान IIT Bombay भी साथ काम कर रहा है और उनका इसमें काफी योगदान है।
“हम भारत के लोगो के लिए एक भारतीय BharatGPT टूल बनाने के लिए तत्पर है। आकाश अंबानी ने ये भी कहा कि” उनकी कम्पनी JIo अब से जो भी प्रोडक्ट्स लौंच करेगी उसमे कहीं न कहीं AI का इस्तेमाल किया जायेगा साथ ही BahratGPT का उपयोग देश के सभी छोटे-बड़े बिज़नेस कर सकेंगे जिससे उनकी समस्याए हल होगी”
BharatGPT Launch Date
आपको बता दें कि BharatGPT के लौंच डेट के बारे मे फिलहाल किसी भी तरह से पक्का नही बताया जा सकता (BharatGPT kya hai) लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस अपने bharatGPT को साल 2025 के अंत तक Launch कर सकता है।
इसके लौंच होते ही इसका सीधा मुकाबला ChatGPT से होगा लेकिन BharatGPT मे कई ऐसे फिचर्स होने की उम्मीद है जिसके बलबुते BharatGPT, chatGPT से आगे निकल सकता है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Q1. Bharatgpt क्या है?
Ans. यह एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस से चलने वाला चैटबॉट है , जिसमे आप अपने सवाल कर सकते है , content writing करा सकते है ,
Q2. How many languages are there in Bharat GPT?
Ans. BharatGPT is integrated for voice modality in more than 12 Indian languages and 22 languages for Text Modality
Q3. Who developed Bharat GPT?
Ans. Reliance Jio is launching the ‘Bharat GPT’ program in collaboration with IIT-Bombay, aiming to leverage large language models and generative AI to transform sectors in India.
Q4. What is Bharat GPT program?
Ans. Breaks down language boundaries and meets India’s diverse linguistic landscape.