Beyond Snack Success Story – भारत मे बहुत ज्यादा बेरोजगारी है ऐसे मे हमारे भारतवासी जब तक अपना बिज़नेस या स्टार्ट अप शुरू करने की नही ठानेंगे तक तक बेरोजगारी दूर करना बहुत ज्यादा मुश्किल का काम है। ऐसे मे अब हमारे देश मे कुछ हद तक बिज़नेस के प्रति जागरुकता पैदा हो रही है और Start up को बढ़ावा मिल रहा है।
इस क्रम मे आज हम इस Article के जरिये एक ऐसे बिज़नेस या Start अप की बात करने जा रहे है जिसने बहुत कम समय मे ही अपना करोड़ो का बिज़नेस एम्पायर खड़ा कर दिया है। इस Start Up का नाम “Beyond Snacks” है (Beyond Snack Success Story) जिसने सिर्फ केले के चिप्स बेचकर ही करोड़ो की कंपनी खड़ी कर दी है।
Beyond Snack Success Story
दोस्तों अगर आप Shark Tank India शो देखते ही जहाँ बिज़नेस को फंडिंग दी जाती है तो आपने Beyond Snacks को तो इस मंच और जरूर देखा होगा क्योंकि Shark Tank पर कम्पनी ने अपनी पिच shark Tank के जजो के सामने रखी थी।
आज हम इस Article मे “Beyond Snack Success Story” के बारे मे ही बात करने वाले है जिसने कम वक़्त मे सफलता हासिल करके लोगो को प्रेरणा दी है।
किस तरह हुई Beyond Snacks की शुरुआत
Beyond Snacks कम्पनी को 2020 मे शुरू किया गया था बता दें की कंपनी के Founder मानस मधु है जो खुद भी केरला के रहने वाले है। मानस मधु ने बिज़नेस मे MBA कर रखी है यह डिग्री करने के बाद उन्होंने कई सारी MNC’s कंपनियों मे काम किया था।
मानस शुरू से ही यह चाहते थे कि वह बड़े होकर बिज़नेस करे। इसी सोच और सपने को लेकर मानस ने अपना पहला बिज़नेस 2018 मे शुरू किया था जिसका नाम था Dr. Jackfruit, इसमे वह कठहल बेचते थे।
इस बिज़नेस मे मानस को बुरी तरह फेलियर का सामना करना पड़ा। इस फेलियर के बाद मानस ने सोचा की वह अपने राज्य केरला के प्रसिद्ध केले से चिप्स बनाने का काम शुरू करेंगे और केरला के केले के बने चिप्स को पूरी दुनिया तक पहुंचायेंगे।
जब उन्हे यह Idea आया तब मार्केट मे इस तरह केले के चिप्स कोई नही बना रहा था और जो बना रहा था उनमे क्वालिटी की बहुत कमी थी। इसी Idea को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने अपनी नई कम्पनी Beyond Snacks (Beyond Snack Success Story) को स्टार्ट कर दिया।
बता दें की कंपनी को शुरू करते वक़्त मानस मधु का विजन बहुत बड़ा था वह अपने चिप्स भारत के कोने कोने तक भेजना चाहते थे ताकि कोई भी उनके चिप्स के टेस्ट से अछुता न रहे। और इसी नजरिये की वजह से आज उनकी कम्पनी करोड़ो का टर्न ओवर कर रही है।
Also Read : Top 5 Unicorn Startups of India – टॉप 10 मे OLA, Flipkart ने मारी बाज़ी
Shark Tank India से बनी अपनी खास पहचान
जब कोई भी बिज़नेस शुरू मे स्टार्ट किया जाता है तो उसे ग्राहक बहुत कम मिलते है ऐसे ही मानस के बिज़नेस के साथ हुआ उन्हे शुरू मे बहुत कम ग्राहक से ऑर्डर आ रहे थे लेकिन यह धीरे धीरे समय के साथ बढ़ते गए। और एक वक़्त ऐसा आया जब मानस को बिज़नेस मे इंवेस्ट के लिए फंड की कमी महसूस होने लगी क्योंकि उनकी पूंजी से वह आने वाले ऑर्डर समय पर पुरा नही कर पा रहे थे।
इस कंडिशन मे उन्होंने Shark Tank India Season 1 मे आवेदन कर दिया और उनका चयन करके उन्हे पिच रखने के लिए बुलाया गया। मानस ने अपनी पिच Shark Tank India के जजो के सामने बहुत अच्छे से रखी। और इस पिच मे Sharks से 2.5% इक्विटी के बदले 50 लाख रुपये की डिमांड की। जजस को उनका बिज़नेस आईडिया बेहद पसंद आया और दो Shark अशनीर और अमन गुप्ता ने इसमे निवेश कर दिया।
जब उन्हे Shark Tank India के मंच और फंडिंग मिली तो उन्हे पूरे भारत से ऑर्डर आने लगे और उनके ओर्डर्स की संख्या 10 गुना तक पहुँच गयी साथ ही उनको अपना बिज़नेस ग्रो करने के लिए कई और निवेशकों से भी फोन आने लगे।
इस तरह Shark Tank India Season 1 के आठवें एपिसोड से उन्हे एक नई पहचान मिली जिससे उनकी Growth बहुत तेजी से हुई और आज उनका धंधा बड़ी तेजी से चल रहा है जिसका सालाना टर्न ओवर कई करोड़ का है।
Shark Tank से उठाई Funding
Beyond Snacks ने Shark Tank India Season 1 के एक एपिसोड मे अपनी पिच जजो के सामने रखी थी। जिसमे उन्होंने 2.5% इक्विटी के बदले मे 50 लाख की डिमांड की थी। जजो को उनका बिज़नेस अच्छा लगा था और दो Sharks अशनीर ग्रोवर और अमन गुप्ता ने इसमे फंडिंग की थी।
इन सबके अलावा मानस मधु की इस कंपनी को कुल मिलाकर निवेशकों से 4 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिल चुकी है।
आज है इतने करोड़ की कम्पनी
वहीं आज कम्पनी की कुल वेल्यूएशन 12.3 मिलियन है जबकि इसका सालाना रेवेन्यु करीब 5 मिलियन है। इसके कुल इंप्लायीज की संख्या 34 है। मालूम हो कि Beyond Snacks कम्पनी अपने प्रोडक्ट के दम पर अच्छी स्पीड से ग्रो कर रही है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Q1. What is the story of Beyond Snack startup?
Ans. Launched in 2020, the brand gained recognition after appearing on Shark Tank India in 2022 and securing investments from industry leaders.
Q2. Who is the CEO of Beyond Snack?
Ans. Manas Madhu
Q3. What is the net worth of Beyond Snacks?
Ans. 24.8 Crore
Q4. Who invested in Beyond Snack from Shark Tank India?
Ans. former BharatPe MD Ashneer Grover and boAt cofounder Aman Gupta.
Q5. Who are the competitors of Beyond Snack?
Ans. BigSpoon & Many