Best Smartphone Under 10000 – दोस्तो आओ अगर एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते है लेकिन पैसों की तंगी की वजह से नही खरीद पा रहे है या फिर कम बजट मे अच्छा स्मार्टफोन खोज रहे है तो अब आप चिंता न करे क्योंकि हम आपको Best Smartphone Under 10000 के बारे मे बताने वाले है कि आप बिल्कुल लॉ बजट मे तगड़ा स्मार्टफोन ले सकते है।
हम आपको इस Article के जर्ये ऐसे 5 स्मार्टफोन के बारे मे बताने वाले है जिनकी क़ीमत 10,000 रुपये से कम होने वाली है।
Best Smartphone Under 10000
Moto G24 Power
Best Smartphone Under 10000 की इस लिस्ट मे सबसे पहले moto का G24 Power 5G स्मार्टफोन है जिसमे 6.56 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है इसमे रियर मे 50MP का primary और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है जबकि सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिससे शानदार सेल्फी ले सकते है।
प्रोसेसर के तौर पर इसमे Mediatek Helio G85 Octa Core प्रोसेसर दिया गया है जबकि इसमे 6000Mah की बिग बैटरी दी गयी है जिसको है 30w के फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके 8GB R और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरीयंट की क़ीमत Amazon पर मात्र 9,667 रुपये है।
POCO M6 Pro 5G
Poco कम्पनी के स्मार्टफोन भी अच्छे फिचर्स के साथ कम बजट मे आ जाते है इसमे 6.79 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होने वाला है स्मार्टफोन 5g Connectivity के साथ है। रियर मे dual Camera Set up दिया गया है जिसमे प्राइमरी कैमरा 50MP और सेकेंडरी कैमरा 2MP का है जबकि 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है device मे 5000Mah की बैटरी दी गयी है जिसको 18w के फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।
इसमे प्रोसेसर के रूप मे Snapdragon 4 Gen 2 Octa Core प्रोसेसर दिया गया है इसका बेस वेरीयंट 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसकी क़ीमत भारत मे 9,999 रुपये है।
ALSO READ – REDMI Note 13 Pro+ 5G-अपने सेगमेंट का सबसे पावरफुल Smartphone
Realme C53
Best Smartphone Under 10000 की इस लिस्ट मे तीसरे नम्बर पर Realme C53 को रखा गया है जो काफी बेहतरीन स्मार्टफोन है इसमे 6.74 इंच की बेहद शानदार IPS डिस्प्ले दी गयी है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। Camera की बात करे तो इसमे रियार मे 108MP का Primary Camera दिया गया है जो काफी अच्छा है जबकि सेल्फी और वीडियो Calling के लिए Front मे 8MP का कैमरा दिया गया है रियालमी C53 मे 5000Mah की बड़ी बैटरी दी गयी है जिसको 18w के फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।
बता दें कि इस स्मार्टफोन का बेस वेरीयंट 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसकी क़ीमत 9,499 रुपये रखी गयी है जो एक अच्छा बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है।
Redmi A3
Redmi A3 इस लिस्ट मे सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन है जिसकी सेल 23 फरवरी से ही शुरू हुई है इसमे 6.7 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है इसमे रियर मे ट्रिपल कैमरा set up दिया गया है जिसमे 8MP+0.8MP+2MP कैमरा दिया गया है जबकि सेल्फी के लिए 5MP का Fornt कैमरा दिया गया है।
इसमे 5000Mah की पावर पैक बैटरी दी गयी है जिसको 10w के वायर्ड चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। Redmi A3 स्मार्टफोन मे Mediatek Helio G36 प्रोसेसर को काम मे लिया गया है। बता दें कि इस स्मार्टफोन के 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरीयंट की क़ीमत Amazon पर 9,299 रुपये है।
Infinix Hot 40i
इन्फिनिक्स स्मार्टफोन के इस मॉडल मे 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गयी hai जिसका रिफ्रेश रेट 90hz है इसमे 5000Mah की लोंग लास्टिंग Battery दी गयी है जिसको 18w के चार्जिंग सपोर्ट से लैस किया गया है।
बता दें कि इसमे प्रोसेसर के तौर पर Unisoc Helio G88 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है इस स्मार्टफोन को भी हाल ही मे लौंच किया गया है जो Best Smartphone Under 10000 की लिस्ट मे शामिल है। इसको भारत मे 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरीयंट 9,990 रुपये मे खरीद सकते है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Q1. What is the price of Infinix Hot 40i?
Ans. 9,999₹
Q2. How many GB is infinix Hot 40i?
Ans. Infinix Hot 40i 8GB Ram 256GB Rom 4G 5000mAh-Android 13.