Best Smartphone For Vlogging – आजकल कई लोग अपने डेली रूटीन को शूट करके YouTube पर अपलोड कर देते है इसे व्लॉगिंग कहते है आम तौर पर भारत मे अधिकतर YouTube Channel Vlogging के ही है लेकिन Vlogging मे सबसे ज्यादा अहमियत अच्छी क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग की होती है ताकी देखने वालो को किसी भी तरह की समस्या न हो और वीडियो अच्छी और क्लीयर आये
ऐसे मे आज हम आपको इस Article मे Best Smartphone For Vlogging के बारे मे बताने वाले है कि किस तरह आप भी अपनी व्लॉगिंग को अच्छा करने के लिए इस लिस्ट मे से एक स्मार्टफोन ले सकते है।
Best Smartphone For Vlogging
एक सफल Vlogger बनने के लिए आपके पास एक अच्छा क्वालिटी वाला बेहतर Smartphone होना बहुत जरूरी है। भारत के सबसे बड़े Vlogger मे शामिल सौरव जोशी और गौरव तनेजा शामिल है जिनके YouTube विडियो पर मिलयन्स मे व्युज आते है और काफी वायरल होते है इनकी Content Quality भी कमाल होती है क्योंकि इनके पास अच्छे कैमरे वाले Smartphone होते है।
एक सफल Vlogger बनने के लिए आज हम आपको कुछ स्मार्टफोन बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप भी बढ़िया रिकॉर्डिंग करके YouTube पर अपलोड कर सकते हो।
आइये बताते है Best Smartphone For Vlogging के बारे मे विस्तार से।
Apple Iphone 15 Pro Max
अगर बात कैमरा Quality की हो तो इसमे Apple का नाम तो जरूर ही आयेगा क्योंकि इसकी क्वालिटी किसी नही पहचान की मोहताज नही है। Apple iphone 15 Pro Max मे आपको LTPO Suoee Ratina XDR OLED Display मिलती है वहीं इसमे Primary कैमरा मे ट्रिपल कैमरा सेट अप दिया जाता है जिसमे Primary Camera 48MP, जिसमे आपको तीन फोकल लेंस मिलते है। दू
सरा कैमरा 12MP अल्ट्रा वाईड एंगल शूटर है जबकि तीसरा कैमरा 12 MP का टेली फोटो जूम लेंस है। जिसमे आपको 5× तक ऑप्टिकल जूम का ऑप्शन मिलता है। वहीं फ्रंट कैमरे की बात करे तो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के है 12MP का Camera दिया गया है। इसमे आप फ्रंट और बैक कैमरे से 4K तक की वीडियो 60fps पर Record कर सकते है।
OnePlus 12
OnePlus अपने बेहतरीन Smartphone के लिए जानी जाती है इसकी Camera Quality भी बेहद शानदार है इसमे Display के तौर पर आपको LTPO AMOLED डिस्प्ले दी जाती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।
इसमे Corning Gorilla Glass Display है जो Vlogging को और बेहतर बनाता है इसमे ट्रिपल कैमरा Set Up दिया गया है जिसमे से 50MP और 64MP का टेलिफोटो परिस्कोप कैमरे है साथ ही 48MP के अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी है जिसपर आप 8K वीडियो 24fps पर रिकॉर्ड कर सकते हो। वहीं इसमे 32Mp का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
Google Pixel 8 Pro
Google Pixel 8 Pro इस Best Smartphone For Vlogging की लिस्ट मे चौथे नम्बर पर है इसमे आपको 6.7 इंच की Full HD + OLED डिस्प्ले मिल जाती है जिसमे 120Hz रिफ्रेश रेट मिलती है। इसमे ट्रिपल कैमरा सपोर्ट दिया गया है जिसमे Primary Camera 50MP का, दूसरा Camera अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर और तीसरा Camera 50MP का 50× Zoom लेंस के साथ आता है। जिसमे आपको 3× तक डिजिटली जूम फीचर भी मिल जाता है।
जबकि आपको फ्रंट मे 10.5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसकी मदद से 4K Quality वीडियो 60fps पर रिकॉर्ड की जा सकती है।
Also Read: How to Improve Laptop Speed – ये 5 तरीके अपनाओ, Laptop चलेगा पानी की तरह
Samsung S24 Ultra
सेमसंग Company के स्मार्टफोन काफी लाजवाब होते है और इनके Camera भी काफी तगड़ा आता है Samsung का S24 Ultra व्लॉगिंग के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसमे काफी बड़ी Display दी जा रही है साथ ही इसका Refresh Rate 120Hz का है।
अगर इसके कैमरे की बात करे तो इसमे 200Mp का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरे के तौर पर 12Mp का अल्ट्रा वाईड कैमरा और तीसरा Camera 50Mp का 5× Zoom के साथ आता है।
वहीं बात करे इसके फ्रंट कैमरे की तो इसमे आपको 12 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है जिसकी मदद से आप Selfie और वीडियो Recording कर सकते हो इस कैमरे से आप 8K तक की वीडियोग्राफी 30Fps पर रिकॉर्ड कर सकते हो।
Vivo X100 Pro
Vivo के स्मार्टफोन अपनी लाजवाब Quality के लिए जाने जाते है। इसमे आपको Mediatek Dimensity 9300 प्रोसेसर मिल जाता hai जो काफी दमदार है।
जबकि इसके Camera Set Up की बात करे तो इसमे आपको Primary Camera 50MP, और दूसरा Camera 50MP टेलिफोटो जूम लेंस के साथ मिलता है।
आशा है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Q1 Which smartphone has best video quality?
Ans. ऊपर लिस्ट दी गयी है।
Q2. Which phone has 8K video quality?
Ans. Samsung S24 Ultra
Q3.Is phone enough for vlogging?
Ans. Yes, But smartphones might have enough specifications for vlogging
Q4 Is vlogging profitable?
Ans. It depends on various factors, including your audience size, content quality, and monetization strategy