Best Car Under 5 Lakh Rupees – अगर आप भी अपनी फेमिली के लिए एक कार लेने का प्लान बना रहे है और सोच रहे है कि कोई अच्छी सी बजट फ्रेंडली कार मिल जाए तो अब चिंता न कर क्योंकि हम आपको इस आर्टिकल मे Best Car Under 5 Lakh Rupees के बारे मे डिटेल मे बतायेंगे जिसको आप अपने कम बजट (Best Car Under 5 Lakh Rupees) मे ले सकते हो और अपना कार लेने का सपना पुरा कर सकते हो।
नीचे हमने आपके लिए 5 ऐसी कारें सलेक्ट करी है जो काफी तूफानी फिचर्स से लैस तो है ही साथ ही यह बजट फ्रेंडली भी है। इन कारों मे Alto, Maruti जैसी कम्पनी की कारे शामिल हैं।
Best Car Under 5 Lakh Rupees
Renault Kwid
इस लिस्ट मे सबसे पहले नम्बर पर Best Car Under 5 Lakh Rupees की लिस्ट मे Renault कम्पनी की Kwid है जो बेहद अच्छे फिचर्स से भरी पड़ी है। इस Car को टोटल 11 वेरियंट मे लाया गया है तो वहीं 7 Color ऑप्शन मे आप इसे ले सकते है। Renault Kwid की शुरुआती क़ीमत 4.69 लाख रुपये से स्टार्ट है जिसका टॉप मॉडल खरीदने के लिए आपको 6.44 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
इसका Autometic वेरियंट भी बाजार मे मौजूद है जिसकी क़ीमत 6.12 लाख रुपये है जिसे 3 वेरियंट मे लाया गया है।
Alto K10
Maruti Suzuki की Alto K10 काफी शानदार कार है मारुति की ये Car कम क़ीमत मे भरपूर फिचर्स से लैस है इसकी क़ीमत 3.99 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरु है। जो कि इसका बेस मॉडल है वहीं कम्पनी की Top मॉडल खरीदने के लिए आपको 5.90 लाख रुपये खर्च करने होंगे।
इसका CNG वेरियंट भी भारत मे लौंच किया गया है। जिसको आप 5.73 लाख रुपये मे खरीद सकते है। Maruti Suzuki Alto K10 आप 7 Colors मे ले सकते है जबकि इसे 8 वेरियंट मे मार्केट मे पेश किया गया है।
Maruti Alto
Maruti Suzuki की कार एक से बढ़कर एक आती है ऐसे मे इस लिस्ट मे तीसरे नम्बर पर Best Car Under 5 Lakh Rupees मे Maruti Suzuki Alto को रखा गया है। इस कार का बेस वेरियंट 3.54 लाख रुपये मे मार्केट मे अवेलेबल है वहीं इसके Top वेरियंट की क़ीमत 5.13 लाख रुपये रखी गयी है जो कि एक्स शोरूम क़ीमत है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इसके मार्केट मे 6 Color वेरियंट उपलब्ध है जो काफी Attractive है इनमे ग्रेनाईट ग्रे, सिल्की सिल्वर, अपडाउन रेड, मोजिटो ग्रीन, ब्लू और सॉलिड white Color शामिल है।
ALSO READ – New Mahindra Thar Earth Edition: Mahindra Thar का नया वर्जन हुआ लॉन्च, नए कलर में चटकदार लगती है SUV
Maruti Suzuki S-Presso
मारुति सुजुकी कई दमदार गाड़ियों के लिए अपनी पहचान बनाये मार्केट मे बैठी है ऐसे मे कम्पनी की Maruti S-Presso कार भी काफी हटके है और लोगो को काफी पसंद आ रही है। कम्पनी की यह के मार्केट में 4.26 लाख रुपये की शुरुआती क़ीमत पर मिल रही है वहीं इसका टॉप वेरियंट अगर आपको लेना है तो यह लेने के लिए आपको 6.05 लाख रुपये खर्च करने होंगे।
इसका CNG वेरियंट भी मार्केट मे उपलब्ध है जिसकी क़ीमत 5.11 लाख रुपये से लेकर 6.11 लाख रुपये के बीच है जो कि एक्स शोरूम क़ीमत है। अगर आप इस Maruti Suzuki S-Presso कार को खरीदना चाहते है तो इसे आप 8 वेरियंट मे से चुन सकते है क्योंकि मार्केट मे इसके 8 वेरियंट Launch किये गए है जबकि इसे 7 Color ऑपश्न मे लाया गया है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Is Maruti S-Presso 5 seater?
Maruti S-Presso is a 4, 5 seater Hatchback car. Maruti S-Presso Price starts from Rs. 4.26 Lakh
Which Alto K10 model is best?
The VXi version is also a solid pick, providing essential safety and convenience elements at a lower price point, making it a practical choice for budget-minded shoppers.
Does Alto 800 VXI have AC?
Alto lxi ,vxi,axi models have ac.
Is Kwid better than Alto?
the Alto has a mileage of 31.59 km/kg (Petrol top model)> and the KWID has a mileage of 22.3 kmpl (Petrol top model).