Banana Paper Business 2024 – अगर आप भी कोई अच्छा सा बिज़नेस करके ढेर सारा पैसा कमाना चाहते है तो हम आपके लिए एक ऐसा बिज़नेस लेकर आये है जिससे आप महीने का लाखों रुपया आसानी से कमा सकते है वो भी कम Investment मे, यह बिज़नेस आप गांव या शहर हर जगह कर सकते है और इसकी डिमांड भी साल भर रहती है।
दोस्तो जिस बिज़नेस के बारे मे हम यहाँ बात कर रहे है वह केले से काग़ज़ बनाने का बिज़नेस (Banana Paper Business) है जो काफी हाई डिमांड मे रहता है और इसकी डिमांड बढ़ती ही जा रही है।
Banana Paper Business 2024
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केले से जो काग़ज़ बनाये जाते है वो जल्दी फटते नही है, मज़बूत होते है क्योंकि ये आम काग़ज़ की तुलना मे कम डेन्सिटी वाले और ज्यादा मज़बूत होते है। साथ ही ये हाई टेन्साईल स्ट्रैंथ वाले भी होते है।
आइये अब हम आपको बताते है कि आप भी Banana Paper Business की मदद से किस तरह अच्छी खासी कमाई कर सकते है और महीने के लाखों रुपया कमा सकते है।
Investment in Banana Paper Business
एक रिपोर्ट मे कहा गया है कि अगर आप Banana Paper Business को शुरु करना चाहते हो तो आपको इसके लिए 16 रुपये के आस पास खर्च आ सकता है लेकिन जिसमे आपको अपनी जेब से ज्यादा खर्चा नही करना है यानी कि आप PM मुद्रा लोन के तहत 12 लाख रुपये का लोन ले सकते है जो काफी सस्ते ब्याज दर पर आपको मिल जायेगा वहीं आपको इसमे सिर्फ 4.60 लाख रुपये करीब है निवेश करना होगा।
कच्चे माल की आपूर्ति करे
अगर आप ऐसी जगह पर अपना Manufaturing प्लांट लगाते है जहा पर आस पास केले के पौधे है तो आपको आसनी से कच्चे माल की आपूर्ति हो सकती है जिस वजह से आपको Transportation का खर्चा कम आयेगा और आपको इसमे भी बचत होगी। लेकिन इससे इतर अगर आप केले के पौधे की खेती करते है तो यह मुनाफा आपको बहुत ज्यादा हो सकता है।
How To Make Banana Paper
Banana Paper Business के लिए आपको केले से पेपर बनाना होगा इसके लिए आप केले से पेपर बनाने की Manufacturing यूनिट बना सकते है, इसमे आपको केले से पेपर बनाने के लिए आपको केले की छाल या केले के पौधे के रेशे का इस्तेमाल किया जाता है
Earning From Banana Paper Business
मनी कांट्रॉल की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर Banana Paper Business से होने वाली कमाई की बात करे तो आप इससे पहले महीने से ही अच्छी कमाई कर सकते है और महीने के 50,000 रुपये तक कमा सकते है और साल दर साल आपकी कमाई बढ़ती ही चली जायेगी। आपका यह मुनाफा काफी तेजी से बढ़ता चला जायेगा।
Loan For Banana Paper Business
अगर आप Banana Paper Business शुरु करना चाहते है और आपके पैसे की तंगी है तो निराश न हो क्योंकि सरकार आपको सपोर्ट करने के लिए PM मुद्रा लोन के तहत कम ब्याज पर लोन दे रही है जिसके जरिये आप अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है, इस योजना के तहत आपको बैंक के द्वारा आसानी से 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हो।
आपको Banana Paper Business शुरु करने के लिए कुछ License प्राप्त करने होंगे। जिसमे Msme Online Registration, GST Registration, BIS Certification के अलावा प्रदूषण विभाग से NOC भी लेना जरूरी है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
How long does banana paper last?
Last 100 Years
What is banana paper used for?
Banana paper is used in lights, artwork, sketching and can be turned into beautiful journals and Note books well.
What is the cost of banana paper making machine in India?
Rs 75000
Is banana paper eco-friendly?
Banana Paper, a unique and eco-friendly alternative to traditional paper, is gaining popularity in the quest for sustainable solutions.