Apple Vision Pro Price in India – स्मार्टफोन की छुट्टी करेगा Apple का ये Product 

Ashfak Ansari

Apple Vision Pro Price in India – Apple ने आने वाले साल 2025 मे अपना एक हेडसेट लौंच करने का ऐलान किया है यह Headset आने वाले समय मे स्मार्टफोन की दुनिया मे भूचाल ला सकता है और पूरी स्मार्टफोन इंडस्ट्री पर खतरा बन सकता है Apple Vision Pro Headset को बहुत उम्दा प्रोडक्ट माना जा रहा है क्योंकि यह स्मार्टफोन की जगह ले सकता है। 

आज हम इस Article के जरिये Apple Vision Pro Price in India, इसके फीचर्स, क़ीमत, बैटरी और अन्य चीजो के बारे मे बात करेंगे और पूरी जानकारी देंगे। 

Apple Vision Pro Price in India

Apple Vision Pro Design 

Apple का यह पहला मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट है जिसे कम्पनी ने पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस कहा है। यह एल्युमिनियम फ्रेम पर बेस्ड है जबकि इसके फ्रंट मे Curved glass है। इमेज क्लिक करने के लिए इसमे फिजिकल बटन दिया गया है जिसके एड्जस्तमेंट के लिए Digital Crown मौजूद है।

इसके स्ट्रेप को लचीला बनाया गया है ताकि यूजर्स इसे आसानी से पहन सके। इसके साईड मे ऑडियो पोड्स लगाए गए है। वहीं इसमे डिस्प्ले Micro OLED है। Apple का दावा है कि 3D कन्टेंट देखने के लिए यह अब तक का सबसे बेस्ट Device है। 

Apple Vision Pro Features

Apple Vision Pro को iphone के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा। हेडसेट मे Apps और मल्टी टच इंटर फेस भी दिया जायेगा। इसमे एक नया Os दिया गया है जो Vision Os पर चलता है वहीं इसमे यूजर्स अपनी आँखों और हाव भाव से बात चीत कर सकेंगे। 

I Tried Apple Vision Pro ! *The Future is Here*

Apple Vision Pro Camera & Sensor 

हेडसेट मे कंप्यूटर जैसा परफॉर्मेंस मिलने वाला है। इस दिवाईस मे M2 प्रोसेसर और नई R1 चिप सेट दी जायेगी। इसमे टोटल 12 कैमरे दिये जायेंगे साथ ही इसमे 5 सेंसर भी दिये जायेंगे। एप्पल कम्पनी का दावा है कि यह आपकी पलके झपकने से 8 गुना तेज काम करेगा। इसमे अल्ट्रा हाई रेजोल्युशन डिस्प्ले दी गयी है।

इसमे 23 मिलियन पिक्सल और 4k डिस्प्ले मिलेगी। जो 100 फीट तक वाईड हो सकेगी। हेडसेट के कैमरे मे आई ट्रैकिंग सिस्टम दिया जायेगा जो आई प्रोटेक्शन लॉक के साथ आयेगा। 

Also Read : Best 5G Smartphone Under 12000 – 12 हजार के बजट मे मिलेंगे तूफानी फिचर्स वाले ये स्मार्टफोन

Apple Vision Pro Battery

एप्पल विजन प्रो मे कस्टम एल्युमिनियम एलॉय फ्रेम कर्व्ड राउंड और यूजर इंटरफेस मिलेगा। वहीं इस विजन प्रो में मॉड्यूल डिजाईन दिया जायेगा। Apple Vision Pro मे टाइप C चार्जिंग पोर्ट दिया जाएगा।बता दें कि इसमे बैटरी Back up 2 घण्टे का रहेगा। 

Apple Vision Pro Price

आपको बता दें कि Apple Vision Pro की बिक्री आने (Apple Vision Pro Price in India) वाले 2 फरवरी, 2024 से शुरू होगी जबकि इसकी Pre booking 19 जनवरी से शुरू हो गयी है। Apple के इस हेडसेट की क़ीमत 3,499 डॉलर यानी कि 2,90,839 रुपये होगी। इस गजेट की बिक्री भारत मे लेट शुरू होगी जबकि USA मे इसकी बिक्री सबसे पहले शुरू की जायेगी। 

इसे पिछले साल वर्ल्ड वाईड डेवलपर्स काँफ्रेंस (WDC) मे पेश किया था। एप्पल ने अपने vision Pro की बिक्री का एलान 2024 की शुरुआत मे करने का ऐलान किया था कम्पनी Zeiss प्रिस्क्रिपशन लेंस के लिए एक्स्ट्रा 12,999 रुपये चार्ज (Apple Vision Pro Price in India) करेगी। बता दें कि इसमे 256GB स्टोरेज दी जायेगी। Apple ने अमेरिकन मार्केट मे ही अपना Vision Pro का डेमो पेश किया था। 

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Q1. एप्पल विज़न प्रो की भारत में कीमत कितनी होगी?

Ans. करीब 2.9 लाख रुपये

Q2. विजन प्रो का वजन कितना है?

Ans. विज़न प्रो का वजन 1.3 से 1.4 पाउंड (लाइट सील और हेड बैंड कॉन्फ़िगरेशन के आधार पर) है।

Q3. एप्पल विज़न प्रो कितने समय तक चलता है?

Ans. 2 घण्टे

Share This Article
Leave a comment