Apple Vision Pro-लाँच हो चूका है Apple Vision Pro जाने कीमत और सारे फीचर

Himanshu Shukla
Apple Vision Pro

Apple Vision Pro:- दोस्तों आजकल के टेक एरा में आये दिन नए नए गैजेट्स मार्किट में लॉच होते रहते है इसी बीच apple ने अपना नया गैजेट Apple Vision Pro काफी एक्सपेंसिव प्राइस टैग साथ मार्किट में लॉच कर दिया है अगर बात करे इसकी कीमत के बारे में तो $3,500 यानी भारतीय रुपयों में इसकी कीमत लगभग 2.8 लाख के आस पास है तो चलिए हम आपको बताते इस गैजेट के सारे फीचर डिटेल में |

Apple Vision Pro Special Features in Detail

दोस्तों अगर हम बात करे Apple Vision Pro के फीचर के बारे में तो यह डिवाइस हमे spacial computing से introduce करवाता है जिसकी मदद से इस डिवाइस को पहने ने वाला व्यक्ति अपने आस पास की चीज़े देख सकता है बिना किसी कठिनाई का सामना करते हुए | दोस्तों बात करे इस तकनीक के बारे में तो यह तकनीक हमे सिलिकॉन वैली की नयी इनोवेशन द्वारा देखने के लिए मिलती है साथ ही इस तकनीक में हमे एआई और मशीन लर्निंग का महत्वपूर्ण योगदान देखने के लिए मिलता है |

 Apple CEO Tim Cook POV on Apple Vision Pro

दोस्तों apple के CEO का कहना है की अगर हम इस गैजेट में हम बहुत सारे स्पेशल फीचर देखने के लिए मिलते है उनका कहना है की यह गैजेट अविश्वसनीय तकनीकी प्रगति का प्रतिबिंब है और 5,000 पेटेंट की नींव पर बनाया गया विज़न प्रो, अत्याधुनिक तकनीक के प्रति एप्पल की एडवांसमेंट का प्रमाण है साथ ही यह तकनीक सिलिकॉन उन्नति से लेकर डिस्प्ले पर लायी गयी , एआई और मशीन लर्निंग में महत्वपूर्ण प्रगति के वर्षों की मेहनत,का परिणाम है |

I Tried Apple Vision Pro ! *The Future is Here*
Apple Vision Pro

Are people liking Apple Vision Pro

दोस्तों अगर बात करे Apple Vision Pro को लोग पसंद कर रहे है या नही तो इस गैजेट्स के लांच के पहले ही प्रोडक्ट के काफी सारे Preorders आये और प्रशंसकों ने 19 जनवरी को प्री ऑर्डर खुलने पर भविष्य के अपने हिस्से को हथियाने में संकोच नहीं किया | दोस्तों खबर है की कंपनी ने अब तक इस गैजेट के लगभग 2 लाख हेडसेट बेच चुकी है | हालाँकि, कुछ प्रोफेशनल का अनुमान है कि हेडसेट की विशिष्ट प्रकृति के कारण मांग कम हो सकती है।

Many brands explored the potential of Apple Vision Pro

दोस्तों इस बिच दिसचस्प बात यह है की एप्पल के सीएफओ लुका मेस्त्री का कहना है की वॉलमार्ट और नाइकी जैसे कारपोरेशन अपने कस्टमर्स क लिए Apple Vision Pro सूटेबल एप्लीकेशन तलास रहे है | इस चीज़ को देखते हुए एप्पल के सीएफओ का कहना है की यह हेडसेट एंटरटेनमेंट के उपयोग में आयेगा ही लेकिन इस चीज़ से हटके बाकी कार्यो में भी शामिल अवयस रहेगा | इतनी चर्चाओ के बीच हेडसेट को भारत में लॉच किया जाना अभी बाकी है |

Apple Vision Pro
Apple Vision Pro

Also Read : OnePlus Nord N30 SE Price In India: 50MP कैमरा और 128GB स्टोरेज के साथ आया OnePlus का धांसू स्मार्टफोन, जानिए कीमत

Why is Apple Vision Pro so expensive?

दोस्तों बात करे Apple Vision Pro के इतने महंगे होने की तो इस्पे Apple CEO Tim Cook फीचर डिवाइस के फीचर पर प्रकाश डालते हुए कहना है की इस डिवाइस ऊंची कीमत मिश्रित-वास्तविकता हेडसेट में पैक की गई यानी यह डिवाइस इस्सलिये महंगा है क्युकी इसमें बहुत साड़ी तकनीक का उपयोग किया गया है ओर इसकी प्रोडक्ट की नीव 5,000 पेटेंट की नींव पर बनाया गया विज़न प्रो, अत्याधुनिक तकनीक के प्रति एप्पल की प्रतिबद्धता का प्रमाण है

दोस्तों इस हेडसेट में बहुत सारे इसे फीचर है जो की इस हेडसेट को बाकी हेडसेट से भिन्न ओर डिफरेंट बनाते है और कही न कही यही कारन है की यह Apple Vision Pro हेडसेट बाकी हेडसेट के तुलना में एक्सपेंसिव है |

FAQ?

1.Apple Vision Pro की कीमत कितनी है ?

दोस्तों अगर हम बात करे इसकी कीमत के बारे में तो $3,500 यानी भारतीय रुपयों में इसकी कीमत लगभग 2.8 लाख के आस पास है |

2.क्या Apple Vision Pro एक VR BOX है ?

दोस्तों दिखने में यह हमे VR की तरह तो दिखाई देता है लेकिन प्रोफेशनल का कहना है की यह एक स्मार्ट computing डिवाइस है |

3.विज़न प्रो का उपयोग क्या है?

दोस्तों Apple Vision Pro का उपयोग multiplayer gaming के लिए किया जा सकता है |

Share This Article
Leave a comment