Apple Foldable iphone Launch Date in India – स्मार्टफोन मार्केट मे बहुत सारी कम्पनिया है जो आये दिन नये नये डिजाइन के साथ मार्केट मे फोन लौंच करती रहती अब हाल ही मे कुछ समय से एक नया नवेला फ़ोल्डेबल स्मार्टफोन वाला डिजाईन निकला है जिसको कुछ ही कम्पनियों ने मार्केट मे लौंच किया है
जिसमे Samsung, Xiaomi, Vivo आदि जैसी कम्पनियां शामिल है अब हाल ही Apple ने भी Announce कर दिया है कि वह भी जल्द ही अपना एक Foldable Smartphone मार्केट मे लाने वाली है (Apple Foldable iphone Launch Date in India) जिसकी तैयारी उसने शुरु कर दी है।
Apple अपना फ़ोल्डेबल स्मार्टफोन लौंच करने की पूरी तैयारी मे है जो काफी शानदार होने वाला है ऐसे मे आपको उसमे कई सारे फिचर्स देखने को मिलने वाले है जिनके बारे मे आज हम आपको इस Article मे बताने वाले है।
Apple Foldable iphone Launch Date in India
मार्केट मे अबतक सबसे अच्छे फिचर्स वाला स्मार्टफोन Samsung कम्पनी ने लौंच किया है ऐसे मे Apple भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश मे है कि वह Samsung से भी बढ़िया Foldable Smartphone मार्केट मे लाये।
पब्लिक Apple के इस हैंडसेट के पीछे पागल हो रही है साथ ही Apple के इस Foldable Smartphone (Apple Foldable iphone Launch Date in India) के कुछ फिचर्स लीक हुए है जिनके बारे मे आज हम आपको Article मे बताने वाले है।
Apple Foldable iphone Display
एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके कुछ फिचर्स लीक हुए थे जिसमे इसकी डिस्प्ले के बारे मे भी कुछ जानकारी शेयर की गयी थी और इस डिस्प्ले के बारे मे कहा गया है कि इसमे 8 इंच की बड़ी डिस्प्ले आपको देखने को मिलेगी। और डिस्प्ले मे यूजर को अच्छा एक्सपीरियंस मिल सके उसके लिए कम्पनी ने इसमे सिल्वर नैनो वायर सोल्युशन को काम मे लिया है।
ALSO READ – Wireless Charging Phones in Less Budget – ये है गरीबो के वायरलेस चार्जिंग फोन्स
Apple Foldable iphone Specifications
रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है कि Apple Foldable iphone मे Face Lock और Touch ID का भी सपोर्ट दिया गया है, साथ ही आपको ये भी बता दें कि इसमे प्रोसेसर के तौर पर आपको iphone 15 का काफी तगड़ा प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है जो काफी स्मूद होने वाला है। Aaple के आने वाले Foldable Smartphone मे आपको चार्जिंग के लिए Type-C Port मिलने वाला है।
Apple Foldable iphone Launch Date in India
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि apple ने अभी तक अपने Foldable Smartphone के बारे मे लौंच डेट की जानकारी नही दी है क्योंकि अभी यह Under Process है और सुनने मे आया है कि इसको आने वाले 2025 तक मार्केट मे Launch किया जा सकता है।
Apple Foldable iphone Price in India
अगर हम बात करे Apple Foldable iphone की क़ीमत के बारे मे तो कम्पनी की तरफ से अभी तक किसी भी तरह की क़ीमत के बारे में अधिकारीक घोषणा नही की है लेकिन Tech एक्स्पर्ट मे एक अंदाजा बताया है कि इस Foldable Smartphone की क़ीमत लगभग 1 से 1.50 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Q1. Is Apple coming out with a foldable iPhone?
Ans. The foldable iPhones are in early development and aren’t on the company’s mass production plans for 2024 or 2025.
Q2. क्या एप्पल फोल्डेबल आईफोन लेकर आ रही है?
Ans. फोल्डेबल आईफोन Under Process में हैं।
Q3. Will Apple do a foldable?
Ans. Apple would introduce the first foldable iPhone in 2025 or later.