Android 15 Launch – बेतहाशा कमाल के फिचर्स से लैस होगा Android का लेटेस्ट वर्जन

Ashfak Ansari

Android 15 Launch – गूगल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को समय समय पर Improve करता रहता है और हर साल अपने Android वर्जन को और ज्यादा सिक्युर और एडवांस बनाने मे लगा रहता है अब ऐसे ही google ने अपने Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम मे कई सारे Security के के लिहाज से बदलाव किये है जो इसे और अच्छा ऑपरेटिंग सिस्टम बनाते है।

हाल ही मे रिलीज किये गए Android 15 Developer Preview 1 मे पहले की तुलना मे और भी बेहतरीन Privacy देखने को मिलेगी साथ ही साथ इसमे कई फिचर्स को भी ज्यादा अपग्रेड देने की बात कही गयी है।

Android 15 Launch

Google हर साल ही अपने Android ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन लेकर आता है वर्तमान मे मार्केट मे मौजूद Android 14 कम्पनी का सबसे लेटेस्ट वर्जन है अभी भी कई सारे स्मार्टफोन इस Os से वंचित है और कई सारे स्मार्टफोन ब्रैंड अपने फोन्स को Android 14 से भी लैस करने मे लगे है

इसी दौरान Google ने अपना Android 15 Developer Previews 1 वर्जन मार्केट मे लौंच कर दियाहै बता दें कि यह Android 15 की पहली स्टेज है जहाँ नये Android Operating System को टेस्ट किया जाता है।

Android 15 Developer Preview

Google का फिल्हाल लेटेस्ट Complete वर्जन मार्केट मे Android 14 है जो काफी अच्छा है और कई सारी कम्पनिया अभी भी इसे अपने फोन्स मे काम मे लेने के लिए लगी है लेकिन अब google ने अपना अगला Android 15 Developer Preview वर्जन ले आई है जिसकी फिल्हाल टेस्टिंग की जा रही है।

Android 15 कई सारे Security फिचर से लैस है जो इसे काफी कमाल का बनाते है।

Android 15 Features

  • Android 15 वर्जन मे यूजर्स का सेंस्टिव डेटा तीन तरीको से सुरक्षित रखा जायेगा। (Android 15 Launch) साथ ही साथ Google ने ये दावा किया है कि इस वर्जन मे पिछले वर्जन की तुलना मे काफी ज्यादा privacy और Security दी जायेगी।
  • इस ऑपरेटिंग सिस्टम मे Two Factor Authentication से जुड़े Notification ज्यादा Secure होने वाले है।
  • मालवेयर या मलिशियश के जर्ये डाटा चोरी या एक्सेस को रोकने के लिए Extra लेयर दी जायेगी।
  • इन सबके अलावा Android 15 वर्जन मे अलग हटके इंटरफेस देखने को मिल सकता है, आने वाले वर्जन मे कैमरा Preview मे और भी ज्यादा ब्राईटनेस देखने को मिलेगी।
  • नये ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 मे वर्चुअल MIDI 2.0 भी मुहैया करवाया जा सकता है।
  • Android 15 मे Google की तरफ से इसका नया Privacy System Sandbox भी इंक्लुड किये जाने की पूरी उम्मीद है।
Android 15 Is Here - First Look & New Features !
  • Android 15 (Android 15 Launch) ऑपरेटिंग सिस्टम मे Health Connect App का भी सपोर्ट शामिल किया जा सकता है। इस हेल्थ कनेक्ट App के जर्ये फिटनेस और न्यूट्रिशियन को भी आसानी से Trcak किया जा सकेगा।
  • इस Os के साथ APIs यानी कि नये एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस का भी सपोर्ट दिया जाने वाला है बताया जा रहा है कि ये फिचर फाईल शेयरिंग के दौरान यूजर्स के स्मार्टफोन को Malware से सुरक्षित रखने का काम करेगा।
  • इस Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम (Android 15 Launch) मे Screen Recording भी पहले से Advanced होने वाली है। नये Android 15 वर्जन मे पूरी डिस्प्ले की जगह सिर्फ एक विंडो या एक App की भी Screen Recording की जा सकती है।

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Q1. How much is the Android 15?

Ans. Android updates are always free.

Q2. What features will Android 15 have?

Ans. Power and thermal optimizations

Q3. When Android 15 will launch in India?

Ans. The first phase begins on February 16, 2024

Share This Article
Leave a comment