Aman Gupta Car Collection – आज के जमाने मे Start Up कल्चर बढ़ रहा है और नये नये स्टार्ट अप्स और बिजनेसमेंस उभर कर आ रहे है ऐसे मे कई सारे ऐसे Start Ups के फाउंडर्स है जो अपने बिज़नेस को तो Build कर ही रहे है और साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी Trend मे रहते है Social Media पर Trend मे रहने का कारण उनकी Lifestyle है
कुछ लोग बिल्कुल साधारण जिंदगी जीते है लेकिन कुछ ग्लेमरस Life जी रहे है। ऐसे मे कई सारे ऐसे Founders है जिनके पास कई एक से बढ़कर एक Luxury Cars का Collection है उन Founders मे से एक Founder है boAt कंपनी के Founder Aman Gupta, जिनके पास अपनी सवारी के तौर पर कुछ कारे है जिनके बारे ने आज हम बात करने वाले है।
Aman Gupta Car Collection
Aman Gupta एक ऐसी कंपनी के Founder है जो Digital घड़ियों से लेकर इयरफोन्स, एयरबड्स और कई तरह ले गजेट्स बनाती है अपने Product Quality के दम पर कम्पनी अच्छा परफॉर्म कर रही है। वहीं इन सबके अलावा Aman Gupta फेमस इंडियन Funding Show Shark Tank India मे जज भी है। जिस कारण वह आज लोकप्रिय भी है।
आज हम इस Article मे Aman Gupta Ca Collection के बारे मे जानेंगे कि boAt कम्पनी के मालिक अमन गुप्ता किन किन गाड़ियों के Owner है।
Who is Aman Gupta (अमन गुप्ता कौन है)
अमन गुप्ता भारत की Number 1 कम्पनी, जो Headphone और टेक्निकल गजेट्स बनाती है, boAt के मालिक है और उसके CMO है साथ ही वह एक Invester के तौर और Shark Tank India मे जज भी है। अमन दिल्ली के रहने वाली है और साथ ही उनका जन्म भी यही हुआ था उनकी उम्र 40 वर्ष है।
अमन गुप्ता पेशे से पहले CA भी रह चुके है साथ अपनी कम्पनी शुरू करने से पहले उन्होंने चाईनीज कम्पनी JBL मे भी जॉब की थी वहाँ वे अच्छी पोस्ट पर थे और उनकी अच्छी खासी सैलरी थी लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने अपनी कम्पनी boAt शुरू की और सफल हुए।
Aman ने boAt को 2016 मे उनके दोस्त समीर के साथ मिलकर शुरू किया था कम्पनी शुरू करने के शुरुआती वर्षो मे इन्हे कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था लेकिन सभी मुसीबतो को दूर करते हुए उनकी कंपनी आज सफल है और boAt की करंट वेल्यूएशन 11,500 करोड़ रुपये है।
Also Read: Best Smartphone For Vlogging – व्लॉगिंग के लिए ये स्मार्टफोन है Perfect, जाने Details
Aman Gupta Net Worth
अमन गुप्ता एक सक्सेस्फुल बिज़नेस के मालिक और सफल बिजनेसमैन है उनकी सम्पति आज 96 मिलियन डॉलर से ज्यादा की है।
BMW X1
Aman के पास इनकी Luxury कार कलेक्शन (aman gupta car collection) मे से एक कार BMW X1 भी है जो SUV सेगमेंट मे आती है इस Car को कहीं भी और किसी भी सड़क पर आसानी से चलाया जा सकता है। बता दें कि यह Car काफी महंगी है जो भारत मे आपको 39 लाख से लेकर 45 लाख रुपये के आस पास मिल जाती है।
इसका इंजन काफी दमदार है जो इसको SUV सेगमेंट मे जबरदस्त पोजिशन देता है हालांकि इसका माईलेज 14kmph से लेकर 19kmph के बीच है।
BMW 7 Series 740Li M Sport Edition
boAt के मालिक के पास कई लगजरी गाड़ियां है और उन्ही मे से एक BMW 7 Series भी उनकी कार्स कलेक्शन मे शामिल है। यह गाड़ी बहुत ही शानदार है और इसका केबिन भी काबिल ए तारीफ है। इस गाड़ी मे 4 लोग आराम से बैठ सकते है।
BMW की यह कार बहुत एक्सपेंसिव है बात करे इसकी क़ीमत की तो इसकी क़ीमत भारत मे 1.45 करोड़ रूपए के करीब है। Aman Gupta के पास हाल (aman gupta car collection) फिल्हाल अपनी Car Collection मे दो गाड़ियां है जो बेहद Luxury है।
अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Q1 What cars does Aman Gupta have?
Ans. BMW 7 Series 740Li M Sport Edition & BMW X1
Q2 What is Aman Gupta net worth?
Ans. 96 मिलियन डॉलर
Q3. Is Aman Gupta a millionaire?
Ans. Aman Gupta is a millionaire businessman
Q4. Does Aman Gupta own hammer?
Ans. Aman Gupta, the co-founder of boAt owns 40% stake in Hammer, but Hammer isn’t entirely owned by boAt.