Aashka Goradia Success Story: दोस्तों आज की इस पोस्ट मैं हम आशका गोराडिया सक्सेस स्टोरी के बारे मैं बात करेंगे, बात करे अगर बॉलीबुड या टीवी सीरियल की तो लाखो युवाओ की तरह Aashka Goradia भी अपनी किस्मत को चमकाने या आजमाने के लिए बॉलीबुड की नगरी मुंबई पहुँचती हैं, जहाँ हर साल किसी की किसमत बनती हैं, तो किसी की किस्मत गुमनांमी का शिकार हो जाती हैं, लेकिन आशका गोराडिया की किस्मत काफ़ी सारे धाराहिक नाटकों मैं किरदार करने पर चमक जाती हैं, और उन्हें लोगो का काफी प्यार मिलने से उनकी फैन फोल्लोविंग भी काफी बढ़ जाती हैं|
पर 2019 मैं लिए गए एक फैसले से उनकी जिन्दिगी पूरी तरह से बदल जाती हैं, जहां आशका गोराडिया अपने फिल्म इंडस्ट्री के करियर को अलविदा कहकर एक नए सफर पर निकल जाती हैं, और सिर्फ दो साल मैं अपने दोस्त के साथ मिलकर 800 करोड़ की कम्पनी बनाकर एक सफल बिज़निस बुमने के रूप मैं निकल के सामने आती हैं|
रेनी कॉस्मेटिक्स की शुरुआत कैसे हुई?: Aashka Goradia Success Story
Aashka Goradia Success Story – आशका गोराडिया को बचपन से ही बिजनेस का शोक था, जिसके लिए उन्होंने 2019 में अपने एक्टिंग के कॅरिअर को अलविदा कहा और अपने कॉलेज के दो दोस्त प्रियांक शाह और आशुतोष वलानी के साथ Renee Cosmetics (रेनी कॉस्मेटिक्स) कंपनी की शुरुवात की जहाँ उन्हें अपार सफलता मिली |
Aashka Goradia की Renee Cosmetics (रेनी कॉस्मेटिक्स) कम्पनी ने अभी तक 200 से भी ज्यादा प्रोडक्ट को लॉन्च किया हैं, और इन प्रोडक्ट की बेहतर क़्वालिटी की बजह से यहाँ पर भी उन्हें लोगो का काफ़ी प्यार मिला, जिसकी बजह से Aashka Goradia आज अपनी एक्टिंग की फिल्ड के कम्पेरिज़न मैं अपने बिजनेस के करियर मैं ज़्यादा सफल रही हैं |
बात करे इतने कम समय मैं इतनी बड़ी सफलता की तो उनके प्रोडक्ट की अच्छी गुड़वत्ता और कही न कही फैंस फोल्लोविंग का भी काफी सपोर्ट मिला हैं, जिसकी बजह से इतने कम समय मैं 800 करोड़ की कम्पनी खड़ी कर पायीं|
Also Read – Zepto Success Story: 19 साल की उम्र में College छोड़कर करोड़ों की कंपनी बना डाली, यहाँ देखें पूरी स्टोरी !
सिर्फ़ 2 साल में आशका ने बना खड़ी की 800 करोड़ की कंपनी: Aashka Goradia Success Story
Aashka Goradia ने साल 2020 मैं अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर गुजरात के अमहदाबाद शहर मैं Renee Cosmetics कम्पनी की शुरआत की, उनके बिजनेस पार्टनर प्रियांक शाह और आशुतोष वलानी के कॉस्मेटिक प्रोड्कट के उचित ज्ञान की बजह से उनके प्रोडक्ट की गुडवत्ता अच्छी होने से कम्पनी के शरुआती दौर मैं महज़ 1 साल के अंदर ही कम्पनी ने करोडो रूपये कमाने शुरू कर दिए थे, जिसकी बजह से Renee Cosmetics सिर्फ़ 2 साल में 800 करोड़ की कंपनी बनकर लोगो के सामने आयी|
Renee Cosmetics कंपनी के प्रियांक शाह ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि Renee Cosmetics कंपनी का टारगेट साल 2024 में 400 करोड़ रुपए के आसपास का रेवेन्यू हासिल करना हैं, फ़िलहाल कंपनी के पास 200 से अधिक कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स हैं, जिन्हे ऑनलाइन Amazon, Flipkart, Nykaa और Myntra के साथ-साथ 650 से ज्यादा ऑफलाइन स्टोर्स के सहारे बेचती हैं, जिनके सहारे कम्पनी इस लक्ष्य को पूरा करेगी|
रेनी कॉस्मेटिक नेट वर्थ (Renee Cosmetics Funding)
Aashka Goradia ने Renee Cosmetics कम्पनी को आगे बढ़ाने के लिए लगभग 36 मिलियन डॉलर की फंडिंग स्टार्टअप निवेशकों से प्राप्त की हैं, जिसके लिए कम्पनी ने चार राउंड दिए हैं,
कम्पनी की वैल्यूवेसन की अगर बात की जाये तो रेंनी कॉस्मेटिक कम्पनी की नेट वर्थ लगभग 800 करोड़ रूपये के आसपास हैं, जो लगातार अपने प्रॉफिट के साथ बढ़ती जा रही हैं, (Aashka Goradia Success Story)
Renée Cosmetics Brand Ambassador (रेनी कॉस्मेटिक्स का ब्रांड एंबेसडर कौन है?)
Aashka Goradia Success Story: दोस्तों अगर कम्पनी के ब्रांड अम्बेस्डर की बात की जाये तो, खूबसूरती को ध्यान में रखते हुए,भारीतय फिल्म इंडस्ट्री मैं फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को भारतीय सौंदर्य ब्रांड रेनी कॉस्मेटिक्स की ब्रांड एंबेसडर बनाया गया हैं, जो की दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित हैं, रेनी कॉस्मेटिक्स एक ऐसा ब्रांड है जो मूल रूप से भारतीय महिलाओ को ध्यान मैं रखकर बनाया गया हैं |
Overview of Aashka Goradia’s Success Story (आशका गोराडिया की सफलता की कहानी का अवलोकन)
Aashka Goradia Success Story – आशका कभी बॉलीवुड या धारावाहिक मैं जितना सफल थी, उससे कई गुना ज्यादा सफल अपने इस बिसनेस से हुई हैं, और बालीवुड की फेमस एक्ट्रेस राशिंका मंधाना को अपनी कम्पनी का ब्रांड अम्बेस्डर के लिए भी हायर किया हैं|
Aspect | Details |
---|---|
Founder Name | Aashka Goradia. |
Background | Started career as a child actress in TV shows, including “Achanak 37 Saal Baad, Sindoor Tere Name Ka”. |
Career Shift | Started her own production company in 2016. |
Entrepreneurial Venture | Established Renee Cosmetics in 2019. |
Product Line | Cosmetic and skincare brand offering makeup products and accessories. |
Brand Headquarters | Ahmedabad, India. |
Where do you sell the product? | Available on Amazon, Flipkart, Nykaa and Myntra, while more than 650 stores are also present. |
Success Factors | – Emphasis on diverse skill sets in hiring – High-quality products – Strong branding. |
Support System | Family and friends provided crucial support for her entrepreneurial journey. |