Realme 12 X 5G Launch Date – रियलमी के स्मार्टफोन्स काफी किफायती क़िमतो पर फिचर्स से भरपूर होते है जो लोगों को काफी अच्छे लगते है ऐसे मे कम्पनी जल्द ही अपना एक और स्मार्टफोन मार्केट मे लौंच करने की प्लानिंग मे है जो कि Realme 12 X 5G स्मार्टफोन नाम से Launch किया जायेगा।
अगर आप भी ऐसे किसी फोन को खरीदने की सोच रहे है जो कि बजट फ्रेंडली क़ीमत मे भरपूर फिचर्स के साथ आ रहा हो तो आपके लिए ये बढ़िया Option होने वाला है।
एक रिपोर्ट मे Realme 12 X 5G के Specs के बारे मे खुलासा किया गया है साथ ही साथ Realme 12 X 5G Launch Date से लेकर इसकी क़ीमत के बारे मे भी जानकारी सामने आ चुकी है।
Realme 12 X 5G Launch Date
Realme 12 X 5G Display
भारत मे Realme 12X 5G को full HD Plus स्क्रीन रिजॉल्युशन के साथ लौंच किया जाने वाला है। इसमे 6.7 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी जाने वाली है जिसकी पीक ब्राईटनेस 950 निट्ज होने वाली है। जबकि इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होने वाला है जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह डिस्प्ले काफी तेज रिफ्रेश स्पीड के साथ आपको मिलने के लिए तैयार है।
Realme 12 X 5G Battery & Performance
रीयलमी ने अपने Realme 12X 5G वेरियंट के बारे मे जानकारी देते हुए बताया है कि इसको भारत मे शानदार दमदार बैटरी के साथ लौंच किया जाने वाला है जिसकी बैटरी 5,000 Mah की होगी ऐसे मे कम्पनी की तरफ से यह इस Battery को चार्ज करने के लिए साथ मे 45w का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है जो काफी तेजी से Mobile को चार्ज करने के लिए काफी है।
ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे मे बात करे तो इसमे Android 14 बेस्ड Realme UI 5.0 को काम मे लिया गया है जबकि प्रोसेसर के तौर पर कम्पनी ने इसमे Octa Core 6NM Mediatek Dimensity 6100 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
Realme 12 X 5G Features
रीयलमी के इस 12X 5G स्मार्टफोन में Dual Camera Set up दिया गया है जिसमे Primary Camera के तौर पर 50MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के दीवानों के लिए 8MP का Front कैमरा दिया गया है जिससे सेल्फी और वीडियो Calling की जा सकती है।
इसमे 12GB तक रैम मिलने वाली है जो कि Dynamic RAM फिचर से लैस होने वाला है जिसको 24GB तक Expand किया जा सकता है। वहीं बात करे इनबिल्ट स्टोरेज की तो इसमे 512GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलने वाली है।
Realme 12X 5G मे Connectivity के लिए Wi-Fi, Bluetooth, 5G, USB Type C Port, GPS आदि मिलने वाले है। इसकी Security के लिए इसमे फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जबकि धूल, मिट्टी और पानी से बचने के लिए इसको IP54 रेटिंग दी गयी है।
ALSO READ – How To Access Laptop From Smartphone 2024 – अपने फोन से इस तरह Connect करे लेपटॉप!
Realme 12 X 5G Price in India
रीयलमी 12X 5G एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन होने वाला है जो काफी कम क़ीमत पर भारत के मार्केट मे लौंच होने (Realme 12 X 5G Launch Date) वाला है एक टिपस्टर के मुताबिक जानकारी सामने आई है जिसके तहत बताया जा रहा है जिसके मुताबिक इसके 12GB RAM और 256GB ROM वेरियंट की क़ीमत 16,000 रुपये जबकि इसके 12GB RAM और 512GB ROM वेरियंट की क़ीमत 18,00) रुपये बताई जा रही है।
Realme 12X 5G स्मार्टफोन दो Color शेड्स मे मार्केट मे आने वाला है जिसमे ब्लू बर्ड और ब्लेक शेड्स (Realme 12 X 5G Launch Date ) शामिल है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Realme 12 X 5G Launch Date?
जल्द लौंच होगा
Realme 12 X 5G स्मार्टफोन मे कौनसा प्रोसेसर इस्तेमाल किया जायेगा?
इसमे Octa Core 6NM Mediatek Dimensity 6100 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
12 X 5G की कीमत कितनी है?
इसके 12GB RAM और 256GB ROM वेरियंट की क़ीमत 16,000 रुपये जबकि इसके 12GB RAM और 512GB ROM वेरियंट की क़ीमत 18,00) रुपये है।