Barosi Milk Brand Success Story 2024 – दूध से बने प्रोडक्ट बेचकर इस तरह मालामाल हुआ शख्श! 

Ashfak Ansari

Barosi Milk Brand Success Story – यूँ तो सभी लोग बिजनेस करना चाहते है और खूब पैसा कमाना चाहते है लेकिन इसके लिए जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती है और इसी से लोग पीछे भागते है अपना बिजनेस बड़ा करने के लिए दिन रात एक करने पड़ते है

ऐसे मे आज हम आपको Barosi Milk Brand Success Story के बारे मे Details मे बताने वाले है जिसको एक मेकेनिकल इंजीनियर जिनका नाम दुर्लभ है, उन्होंने इसको शुरू किया और आज करोडो रुपये की कमाई कर रहे है। 

Barosi Milk Brand Success Story

Barosi Milk Brand को ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले दुर्लभ ने अपनी जिंदगी मे आर्थिक तंगी देखी, और धीरे धीरे उन्होंने अपनी पढाई आगे जारी रखी और नौकरी लगकर अपने परिवार को आर्थिक तंगी से सबसे पहले निकाला। और जब उन्होंने एक स्टेबल जिंदगी कर ली

उसके बाद उन्होंने फिर से ज़ीरो से अपना बिजनेस बिल्ड करने का सोचा। और उन्होंने अपने ऊपर रिस्क लिया जिसको बलबूते उन्होंने आज अपना ये मुकाम पाया। 

15 लाख की नौकरी छोड़कर शुरू किया अपना धंधा

दुर्लभ मे जैसे ही अपनी पढाई पूरी की उसके बाद उन्होंने Mahindra और आईसर जैसी ऑटो कम्पनियों मे लगातार 12 साल तक काम किया। उन्होंने कम्पनी मे मात्र 6500 रुपये महीने से शुरुआत की थी और 15 लाख रुपये प्रति वर्ष तक वह पहुंचे। 

इस तरह वह अपना जॉब की मदद से अपने परिवार को अच्छी जिंदगी दे पाए (Barosi Milk Brand Success Story)और फिर वह नोएडा मे शिफ्ट हो गए। लेकिन इतना ही काफी नही था उन्होंने प्रकृति के बीच मे रहकर कुछ काम करने का फैसला किया और बहुत सोच समझने के बाद दुर्लभ ने डेयरी बिजनेस मे क़दम रखा। 

बिजनेस शुरु करते समय शुरुआत मे उन्हे कुछ खास सपोर्ट नही मिला लेकिन उन्हे खुद पर पुरा भरोसा था और इसीलिए दुर्लभ ने अपना डेयरी बिजनेस शुरू कर दिया जिसका नाम उन्होंने Barosi रखा। 

इस तरह आया Barosi Milk Brand का Idea

दुर्लभ ने 2016 मे ही अपनी Corporate की Job छोड़कर अपना बिजनेस शुरु कर दिया। अपना डेयरी फर्म शुरु करने के लिए उन्होंने हरियाणा के पटौदी मे अपना काम करने का प्लान बनाया। दुर्लभ ने अपनी सेविंग्स से ही अपना काम शुरु किया और अपने फार्म मे शुरु मे उनके पास 50 गया ही थी। 

दुर्लभ कहते है कि शुरु मे वह अपना काम स्मूदली नही कर पा रहे थे और मेनेजमेंट मे उन्हे सबसे ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था कुछ ही समय मे उनकी बचत भी खतम होने लगी थी ऐसे मे उन्होंने गुड़गांव मे ही अपने Customers को सीधे दूध की Supply करना शुरु की। 

इसी बीच भारत मे E-commerce काफी फल फूल रहा था ऐसे मे दुर्लभ ने ये मौका देखते हुए अपने प्रोडक्ट्स को Online भी लिस्ट कर दिया। धीरे धीरे उन्हे रिस्पोंस मिलना शुरु हो गया। 

आज है करोडो का Turn Over और प्रॉफिट

दुर्लभ रावत ने अपने दूध से बने प्रोडक्ट्स को E-commerce के कई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया और उन्हे अच्छा रिस्पोंस Online मिला। कुछ ही सालों मे बरोसी बड़ा ब्रांड बनता चला गया और अब यह भारत के साथ साथ USA मे भी अपना कारोबार चला रहा है।

कम्पनी के Founder दुर्लभ रावत ने Josh Talks के इंटर्व्यू मे बताया था कि किस तरह वह अब अपने बिजनेस से साल का 8 करोड़ रुपये का Turn Over कर रहे है और लाखों रुपये हर साल कमा रहे है। 

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Barosi Milk Brand Success Story की शुरुआत किसने की? 

दुर्लभ रावत ने

Barosi कहा का Brand है? 

हरियाणा के एक गाँव पटौदी का

barosi Brand कौन से प्रोडक्ट बेचता है? 

दूध से बने प्रोडक्ट्स

Share This Article
Leave a comment