Poco C61 Launch Date in India – चाईना की स्मार्टफोन्स बनाने वाली कम्पनी Poco जल्द ही अपना एक लेटेस्ट स्मार्टफोन मार्केट मे लाने की तैयारी मे है। यह एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन होने वाला है जो कि Poco C61 होने की उम्मीद है।
poco कम्पनी के फोन लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रहे है ऐसे मे कम्पनी ने लोगो के दिलों पर राज किया हुआ है। Poco C61 की क़ीमत भी बहुत कम होने वाली है जबकि इसके फिचर्स काफी कमाल के होने (Poco C61 Launch Date in India) की उम्मीद है।
अगर आप भी Poco C61 के फिचर्स Poco C61 Launch Date in India के बारे मे पूरी जानकारी लेना चाहते हो तो इस आर्टिकल मे आपको पूरी जानकारी दी गयी है।
Poco C61 Launch Date in India
अगर Poco C61 Launch Date in India के बारे मे बात करे तो इस धमाकेदार स्मार्टफोन को भारत मे 26 मार्च, 2024 को दिन मे 12 बजे Launch किया जायेगा। बता दें कि कम्पनी अपने इस स्मार्टफोन को Flipkart पर Online सेल करने वाली है।
Poco C61 Display
Poco के सभी फोन की शानदार डिस्प्ले होती है ऐसे मे Poco C61 की भी काफी अच्छी डिस्प्ले आपको मिलने वाली है। इसमे आपको कम्पनी की तरफ से 6.7q इंच की HD+LCD डिस्प्ले मिलने वाली है। जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz का होने वाला है
साथ ही डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए इसमे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की Protection दी गयी है। जबकि इसकी पीक ब्राईटनेस 500 निट्ज की है। बता दें कि Poco C61 की डिस्प्ले काफी स्मूदली वर्क करने वाली है जिसको चलाने और यूजर को काफी मज़ा आ जायेगा।
ALSO READ – Samsung Galaxy M55 Launch Date in India – सेमसंग का ये फोन लौंच होते ही मचायेगा बवाल, पूरी जानकारी!
Poco C61 Battery & Performance
Poco C61 मे काफी बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है बता दें कि यह स्मार्टफोन काफी ज्यादा दमदार 5,000Mah की बैटरी से लैस होने वाला है जिसको चार्ज करने के लिए 10w का वायर्ड चार्जिंग केबल दिया जाने वाला है यह एक USB Type-C चार्जिंग Port से चार्ज किया जा सकेगा।
इसमे प्रोसेसर के तौर पर Mediatek Helio G36 प्रोसेसर काम मे लिया गया है जो काफी शानदार है इसमे 6GB RAM और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
Poco C61 Features
Poco C61 स्मार्टफोन मे रियर मे Dual Camera Setup मिलने की उम्मीद जताई जा रही है जिसमे Primary Camera के तौर पर 50MP का मैन सेंसर और सेकेंडरी कैमरा के तौर पर 0.8MP सेंसर दिया जाने वाला है साथ ही साथ सेल्फी के दीवानों के लिए सेल्फी और वीडियो Calling के लिए Front मे 5MP का कैमरा दिया गया है।
Connectivity के लिए इसमे 3.5mm Audio Jack, Wi-Fi, Bluetooth और Dual SIM Card आदि सुविधा दी गयी है।
Poco C61 Price in India
Poco C61 को कम्पनी दो स्टोरेज वेरियंट्स मे लाने वाली है जिसमे 4GB+64GB वेरियंट और 6GB+128GB वेरियंट शामिल है। इसके बेस मॉडल की क़ीमत 7,499 रुपये है जबकि इसके टॉप मॉडल को फ्लिपकार्ट से 8,499 रुपये मे आप खरीद पाएंगे। बता दें कि Poco C61 अपने सेगमेंट मे LAVA, Techno और Infinix जैसे ब्रैंड के फोन्स को टक्कर देने वाला है।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
Poco C61 स्मार्टफोन की क़ीमत कितनी है?
इसके बेस मॉडल 4GB+64GB की क़ीमत 7,4999 रुपये और 6GB+128GB की क़ीमत 8,499 रुपये है।
Poco C61 प्रोसेसर?
Mediatek Helio G36
Poco C61 का मुकाबला किनसे होगा?
इस स्मार्टफोन का मुकाबला सीधा Infinix, Techno और LAVA कम्पनी के फोन से होने वाला है।