Android 15 Update Version – स्विच ऑफ होने के बाद भी ऐसे ढूंढ लोगे अपना स्मार्टफोन! 

Ashfak Ansari

Android 15 Update Version – हाल ही मे टेक कम्पनी Google ने अपने साल मे होने वाले Annual Developer Confrence Google I/O 2024 की Announcement कर दी है। जिस तरह Google हर साल अपना Latest Android Version लाता है वैसे ही इस साल भी अपना Android 15 Version लाने को तैयार है।

इस Updated Android 15 Update Version की खास बात ये रहेगी कि इसकी मदद से Mobile स्विच ऑफ होने के बाद भी फोन को Track कर सकेंगे। 

Android 15 Update Version

Find My Device Feature से अपना स्मार्टफोन मिलेगा

अगर आपका स्मार्टफोन कोई चोरी कर लेता है या खो जाता है ऐसे मे अगर आपका फोन स्विच ऑफ भी रहेगा तो अब टेंशन लेने वाली बात नही रही है क्योंकि आप अब Android 15 Update Version के एक फीचर Find My Device से आसानी से अपने फोन को Track कर सकोगे और खोये हुए फोन को वापस पा सकने मे आसानी हो सकेगी। 

Find My Device Feature Limitation’s 

हालांकि अभी Find My Device फीचर सिर्फ Active Android और Wear OS Devices को ही Track कर सकने की क्षमता रखता है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस Feature को अब और भी बेहतर बनाया जाने वाला है। यहाँ तक कि इसे Update करने के बाद अगर फोन स्विच ऑफ भी है तो आप उसे Track कर सकोगे।

कुछ ही दिनों मे यह फीचर आने की सम्भावना है और जैसे ही यह Feature आयेगा लोगो को इससे काफी मदद मिलने वाली है। 

Android 15 Is Here - First Look & New Features !

इस Phone मे आयेगा सबसे पहले ये Feature 

Google का यह लेटेस्ट फीचर सबसे पहले Google अपने ही स्मार्टफोन्स मे लायेगा जिनमे सबसे पहले यह इस साल लौंच होने जा रही Google Pixel 9 सीरीज मे लौंच करेगा और उसके बाद Pixel 8 मे भी यह काम कर सकेगा। इसके बाद धीरे धीरे इस Feature का विस्तार किया जायेगा। 

आप अब Android 15 Update Version के एक फीचर Find My Device से आसानी से अपने फोन को Track कर सकोगे और खोये हुए फोन को वापस पा सकने मे आसानी हो सकेगी। 

Find My Device को काम मे लेने के लिए स्पेशल Hardware की होगी जरूरत

Media Reports के मुताबिक जानकारी सामने आई है जिसमे कहा गया है कि इस Find My Device फीचर को काम मे लेने के लिए Special Hardware की जरूरत होगी जिसमे Bluetooth कंट्रोलर को पावर मिलती रहे खास तौर पर जब फोन Switch Off हो जायेगा इसके लिए इसमे छोटी सी Extra Battery को डाला जायेगा। ताकि यह Feature काम कर सके। 

Android 15 मे Apps को Archive भी कर सकेंगे 

एक रिपोर्ट मे सामने आया है कि Android के इस लेटेस्ट वर्जन मे Apps को Archive भी कर सकेंगे। यानी कि आप जिन Apps को हटाना चाहते है उनको बिना Delete किये Archive मे Save कर सकते हो और फोन मे Space भी बची रहेगी। लेकिन बता दें कि इसमे Google Play Store से Download किये Apps ही Archive हो सकेंगे। और यह Feature सिर्फ Google Apps को ही Support करेगा। 

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

What phones get Android 15?

Google Pixel Smartphones

Is Android 15 strong?

Android 15 continues our work to build a platform that helps improve your productivity while giving you new capabilities to produce superior media experiences, minimize battery impact, maximize smooth app performance, and protect user privacy and security all on the most diverse lineup of devices out there. 

Share This Article
Leave a comment