Naman in Store IPO 2024 – यह IPO कर सकता है निवेशक का पैसा डबल!

Ashfak Ansari

Naman in Store IPO – मार्केट मे एक और IPO के खुलने की न्यूज़ चल रही है और यह Naman in Store कम्पनी का IPO है कम्पनी अपने IPO को 22 मार्च को खोलने जा रही है जबकि निवेशक इसमे 27 मार्च तक निवेश कर सकते है यानी कि यह निवेश के लिए 27 मार्च, 2024 तक खुला रहेगा।

बताते चले कि कम्पनी का IPO ग्रे मार्केट मे खतरनाक रिस्पोंस दे रहा है और इस वजह से निवेशक इसकी तरफ खींचे चले आ सकने की उम्मीद है। Naman in Store IPO के जरिये 25.35 करोड़ रुपये जुटाने के लिए दांव खेलेगी।

Naman in Store IPO के बारे मे आपको पूरी जानकारी आइये हम नीचे आपको बताते है ताकि आप पूरी डिटेल्स लेकर ही अपना पैसा इसमे Invest करे।

Naman in Store IPO

कम्पनी का IPO GMP यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम मे गर्दा उड़ाये जा रहा है और तगड़ा Return देने की उम्मीद दे रहा है। क्योंकि कम्पनी के Share ग्रे मार्केट मे 75% प्रीमियम पर Trade कर रहे है। कम्पनी अपने इस पब्लिक इश्यू से 25.35 करोड़ रुपये जुटाने वाली है।

Naman in Store IPO Details

नमन इन स्टोर के इस IPO का Price Band 84 रुपये से 89 रुपये के बीच है। जबकि कम्पनी के शेयर्स GMP मे बेहतरीन परफॉर्म करते हुए 70 रुपये पर Trade कर रहे है। उम्मीद जताई जा रही है कि Naman in Store के शेयर लिस्टिंग के वक़्त 159 रुपये के आसपास लिस्ट हो सकते है। कम्पनी के Share NSE SME पर लिस्ट होंगे जो कि 2 अप्रैल, 2024 को लिस्ट होने है।

Naman In-Store India IPO | Naman In-Store India IPO GMP | Naman In-Store India IPO Review | SME IPO

यदि कम्पनी के इस IPO मे इंवेस्ट करना है तो रिटेल इंवेस्टर 1 लॉट ले सकते है यानी कि कम्पनी के IPO के एक लॉट मे 1600 शेयर है मतलब कि कोई भी रिटेल निवेशक इसमे निवेश करना चाहते है तो उन्हे IPO मे कम से कम 1,42,400 रुपये जा इंवेस्ट करना होगा। और IPO मे शेयर जिसको मिलेंगे उनको यह अलॉटमेंट 28 मार्च, 2024 को की जायेगी।

कम्पनी IPO से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कहाँ करेगी

आपको जानकारी के लिए बता दें कि Naman in Store कम्पनी की शुरुआत 2010 मे हुई थी। जो कि रिटेल फर्निचर और फ़िटिंग्स के सेक्टर मे काम करती है। कम्पनी कई सारे अलग अलग Outlets और इंडस्ट्रीज को Retail Solutions मुहैया करवाती है। कम्पनी का का मुख्य काम ब्यूटी सेलुन्स, एजुकेशनल इंस्टिटीयूट्स, स्कूल, ऑफिसेज आदि के लिए Moduler फर्नीचर बनाने का काम करती है।

साथ ही साथ Naman in Store का वेयरहाउस बेंगुलरु और महाराष्ट्र के कमान मे है जिसमे स्टॉक आदि रखा जाता है वहीं इसकी Manufacturing Unit वसई मे स्थित है जिसमे कम्पनी की सब तरह प्रोडक्ट की Manufacturing की जाती है

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Naman in Store IPO की GMP कितनी है?

इसका शेयर GMP मे 70 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और लिस्टिंग के वक़्त 159 रुपये पर लिस्ट होने की उम्मीद है।

Naman in Store IPO कब से कब तक खुलेगा?

कम्पनी का IPO 22 मार्च को ओपन होगा जबकि इसमे निवेशक 27 मार्च, 2024 तक निवेश कर सकते है।

नमन इन स्टोर कम्पनी क्या काम करती है?

कम्पनी शिक्षा संस्थानों के लिए, ऑफिस के लिए, Moduler फर्नीचर बनाने का काम करती है और रिटेल स्टोर्स को भी Outputs मुहैया कराती है। 

Share This Article
Leave a comment