Airtel Payments Bank Smartwatch 2024 – अब स्मार्टवॉच से करो धड़ाधड़ पैमेंट!

Ashfak Ansari

Airtel Payments Bank Smartwatch – आजकल यूथ मे नॉर्मल वॉच की जगह स्मार्टवाच पहनने का चलन खूब बढ़ गया है ऐसे मे अब आये दिन एक से बढ़कर एक डिजाईन और फिचर्स से भरपूर Smartwatch मार्केट मे आ रही है जो लोगो को खूब पसंद आ रही है।

ऐसे ही अब एक और Smartwatch Launch हुई है जिसके जरिये आप Online Payment भी कर सकते हो। यह स्मार्टवाच Noise कम्पनी ने Airtel Payments Bank के साथ मिलकर लौंच करी है।

इस स्मार्टवाच से आप Online Payments भी कर सकते हो यहाँ तक कि यह ऐसी पहली Smartwatch है जिससे आप Online Payments कर सकोगे। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको इसके इस्तेमाल से अपनी जेब से मोबाइल तक भी नही निकालना पड़ेगा और आप बस अपनी कलाई पर बंधी इस Airtel Payments Bank Smartwatch से Payment कर सकोगे।

Airtel Payments Bank Smartwatch

हाल ही मे Tech Company Noise ने एक शानदार Smartwatch लौंच कर दी है। Latest Smartwatch को भारत मे Mastercard और Airtel Payments Bank के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है।

इस वॉच की मदद से यूजर्स को Contact Less Payment करने की सुविधा मिलेगी। Airtel Payments Bank Smartwatch मे Online Payment करने के लिए Master Network Supported NFC चिप मिलने वाली है।

Airtel Payments Bank Smartwatch Features

आपको जानकारी के लिए बता दें कि Airtel Payments Bank Smartwatch से आप का दिन मे 25,000 रुपये तक का पैमेंट कर सकोगे यानी कि इसकी Per Day Limit 25,000 रुपये है। यूजर्स को यह Smartwatch रिस्ट से ही payment करने के लिए सहायता करेगी। onliine Payments करने के लिए यूजर्स Airtel Payments Thanks App से अपने Saving Account को Connect कर पाएंगे।

Airtel Payments Bank Smartwatch मे 1.85 इंच की शानदार डिस्प्ले मिलने वाली है इस Smartwatch मे 150 से भी ज्यादा Cloud Based Customizable Watch फेस मिलने वाले है। Smartwatch की डिस्प्ले मे 550 निट्ज की पीक ब्राईटनेस मिलने की उम्मीद है।

Introducing #ANewWayToPay with #AirtelPaymentsBank Smart Watch

बता दें कि Airtel Payments Bank Smartwatch मे IP68 रेटिंग दी गयी है। जिससे कि इसको धूल मिट्टी और पानी से बचाने मे मदद मिलती है।

ये एक हेल्थ फिचर्स से भरपूर Smartwatch है जिसमे spO2 Sensor, Heart Rate Monitor, मेनुस्ट्रुल Cycle Monitor, स्लीप स्ट्रेस ट्रैकर और इसके अलावा 130 स्पोर्ट मोड दिया गया है।

इस Airtel Payments Bank Smartwatch मे सिर्फ एक सिंगल चार्ज मे ही 10 दिन तक चलने वाली Battery का Backup दिया गया है। आपको इसके इस्तेमाल से अपनी जेब से मोबाइल तक भी नही निकालना पड़ेगा और आप बस अपनी कलाई पर बंधी इस Airtel Payments Bank Smartwatch से Payment कर सकोगे।

Airtel Payments Bank Smartwatch Price in India

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह Smartwatch भारत मे Blue, Grey और Balck Color मे लाया जाने वाला है। जबकि भारत मे इसकी क़ीमत 2,999 रुपये रखी गयी है और इसके जरिये आप Contact Less Payment कर सकेंगे। यह भारत मे लौंच कर दी गयी है जिसको आप खरीदने के लिए Flipkart और Noise की Official Website से खरीद सकते हो।

उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।

Airtel Payments Bank Smartwatch की क़ीमत कितनी है?

2,999 रुपये

Noise Online Payments Smartwatch को भारत मे कितने Colors मे लाया गया है?

तीन Color Blue, Gray और Black कलर मे।

Airtel Payments Bank Smartwatch से एक दिन मे कितना पैमेंट कर सकते है?

25,000 रुपये

Share This Article
Leave a comment