How To Deactivate Paytm Fastag – जैसा कि आपको मालूम होगा कि RBI ने कुछ दिनों पहले Paytm Payments Bank पर कारवाई की थी और 15 मार्च के बाद से Paytm Payments Bank के आपरेशंस बंद करने की घोषणा कर दी थी ऐसे मे कई सारी सुविधाएं, जो बंद करने की RBI ने घोषणा की थी उनमे Paytm Fastag Service भी शामिल है।
तो अगर आपका भी Paytm Fastag पर Account बना हुआ है और आप उसको Deactivate करना चाहते है तो अब हम आपको नीचे How To Deactivate Paytm Fastag के बारे मे Details मे बतायेंगे। यहाँ तक कि आपको यह काम करने के लिए कहीं नही जाना है और आप अपने ही स्मार्टफोन से घर बैठे आसानी से यह काम कर सकते है।
How To Deactivate Paytm Fastag
यहाँ हम आपको Paytm Fastag Account को Deactivate करने के तीन तरीके बतायेंगे जिनमे से आप कोई भी एक तरीके को Select करके अपना Fastag Account बंद कर सकते है। आइये जानते है How To Deactivate Paytm Fastag के बारे मे विस्तार से।
How To Deactivate Paytm Fastag From Paytm App
- सबसे पहले आपको Paytm Fastag Deactivate करने के लिए Paytm App मे जाना है।
- और अपने Fastag I’D या मोबाइल नम्बर से Log in कर लेना है।
- अब आपको Customer Support से 1800-120-4210 नम्बर पर Contact करना है और उन्हे अपना Vehicle Registration Number यानी VRN बताना है।
- यहाँ आपका काम ख़तम होता है और अब आपसे Paytm Fastag Deactivate करने के Customer Care वाले सम्पर्क करेंगे।
- अब आपको जो भी प्रक्रिया Paytm Agent बताएगा उसके हिसाब से ही आपको प्रोसेस पुरा करना है।
- Step By Step प्रोसेस पुरा करने के बाद आपका Paytm Fastag Account Deactivate हो जायेगा।
Second Method of Deactivate Paytm Fastag
अगर आप Paytm Fastag Account को खुद ही Online तरीके से Deactivate करना चाहते है तो नीचे दिये गए Steps को Follow करे।
- सबसे पहले Paytm की App मे जाए और यहाँ पर आपको App पर टॉप पर दिये गए Profile Icon पर क्लिक करना है।
- Icon पर क्लिक करने के बाद Help&Support के विकल्प पर जाए।
- यहाँ जाने के बाद Banking Services & Payments के विकल्प पर एंटर करे।
- Banking Services & Payments के ऑपश्न पर क्लिक करने के बाद आपको Fastag विकल्प पर क्लिक करना है।
- इस ऑपश्न मे आपको Chat with Us का Icon दिखेगा जिस पर क्लिक करके आपको Paytm Excutive से अपनी बात कह देना है।
- Paytm Fastag Account को Deactivate करने की बात Paytm Excutive से कहने पर आपका Fastag Account कुछ ही देर मे Deactivate कर दिया जायेगा।
ALSO READ – Vivo X Fold 3 Launch Date in India – दुनिया का सबसे पतला फोल्डेबल फोन, आ रहा गर्दा उड़ाने!
How To Deactivate Paytm FASTag Online
- Paytm Fastag को Deactivate करने के लिए आपको सबसे पहले paytm Fastag के पोर्टल पर जाना है।
- इस पोर्टल पर Log in करने के लिए आपको User I’D, वॉलेट I’D और Paasword डालकर Log in कर लेना है।
- अब आपको Verify किया जायेगा जिसके लिए आपको अपना Fastag Number और Mobile Number डालना है।
- अब यहाँ पर Enter होने के बाद Help & Support पर जाए और फिर Need Help With Non Order Queries पर क्लिक करे।
- अब यहाँ पर Updating Fastag Profile पर क्लिक करे, अब अंत मे आपको I want To Close My Fastag Account पर क्लिक कर देना है।
- अब आपकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है इसके बाद आपका Paytm Fastag Account कुछ ही समय मे Deactivate कर दिया जायेगा।
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
How many days it takes to close Paytm FASTag?
5 To 7 Days
How can I deactivate Paytm FASTag online?
access their Paytm app and navigate to the Wallet section. Within the Wallet section, select FASTag, then proceed to Manage FASTag, and finally opt to close FASTag.
How do I know if my FASTag is deactivated?
Visit https://www.npci.org.in/. Select ‘NETC FASTag’. The option can be found under ‘What we do’. On the next page, click on ‘Check Your NETC FASTag Status’